बद्रीनाथ हाइवे चार स्थानों पर बंद

0
626

बद्रीनाथ हाईवे चमोली से लेकर बद्रीनाथ तक चार स्थानों पर बंद है। हालांकि बीआरओ तथा एनएच की कंपनी मेकाफेरी द्वारा मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। बद्रीनाथ हाइवे चमोली से आगे क्षेत्रपाल, कोडिया, बाजपूर तथा लामबगड में जनपद में हो रही भारी वर्षा के कारण अवरुद्ध हो गया है। इन सभी स्थानों पर पहाड़ी से मलव आ जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिससे तीर्थ यात्रियों व लोकल सवारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि बीआरओ तथा मेकाफेरी द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही वर्षा के कारण मार्ग खुलने में परेशानी आ रही है। मार्ग अवरुद्ध होने से इन सभी स्थानों पर लोकल सवारियां तथा यात्रियों के वाहन फंसे हुए हैं। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि एक से दो घंटे के बीच मार्ग को सुचारु कर लिया जाएगा।