बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद

0
631

बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में पहाड़ी से मलबा आ जाने के कारण अवरुद्ध हो गया है। जिससे धाम में 200 से अधिक यात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

चमोली जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में बाधित हो गया है। हालांकि मेकाफेरी कंपनी मार्ग खोलने का प्रयास कर रही है लेकिन क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से बार-बार मलबा आ जाने से मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, मार्ग अवरुद्ध होने से धाम में दो सौ से अधिक तीर्थ यात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। लामबगड़ में कुछ समय के लिए मार्ग खोला तो जा रहा है लेकिन पहाड़ी से पत्थर व मलबा आने के कारण वाहनों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।