बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ स्लाइड जोन बना नासूर

0
639

चारधाम यात्रा के लिए बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ स्लाइड जोन नासूर साबित हो रहा है। हल्की बारिश भी चारधाम यात्रा पर ब्रेक लगा रही है। बीते रविवार को अपराह्न बाद बंद हुआ लामबगड़ मंगलवार तक भी नहीं खुल पाया, जिस कारण यात्रा अवरुद्ध हो गई। केवल पैदल यात्री ही बदरीनाथ धाम पहुंच पा रहे है।
लामबगड़ में पहाड़ी से बार-बार आ रहे भारी बोल्डर व मलवे से हाईवे अवरुद्ध चल रहा है। यहां पर काम कर रही एनएच की मैकाफेरी कंपनी के अधिकारियों की माने तो उनका कहना है कि जब भी हम मार्ग को खोल रहे हैं, वैसे ही पहाड़ी पर से पत्थर गिरने शुरू हो जा रहे हैं। ऐसे में यात्रा वाहनों को जाने देना खतरे से खाली नहीं है। खतरे को देखते हुए यात्रा वाहनों को रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब पत्थरों का गिरना बंद हो जायेगा तभी यात्रा वाहनों को आने जाने दिया जायेगा, प्रयास है कि जल्द से जल्द मार्ग को खोला जाए।