बदरीनाथ केदारनाथ पहुंचे 11.37 लाख से अधिक तीर्थयात्री

0
567

बदरीनाथ केदारनाथ में अब तक रिकार्ड तीर्थ यात्री भगवान के कर चुके हैं। शनिवार तक बदरीनाथ केदारनाथ में 11 लाख 37 हजार 992 भक्त भगवान के दरबार में शीष झुकाने पहुंच चुके है। श्राद्ध पक्ष चल रहा है, इसलिए बदरीनाथ के ब्रह्म कपाल में अपने पित्रों को तपर्ण देने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौैड़ ने बताया कि बदरीनाथ में कपाट खुलने से लेकर शनिवार तक 7 लाख 25 हजार 479 श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किये। जबकि केदारनाथ में इस अवधि तक 4 लाख 12 हजार 513 श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किये। बताया जा रहा है कि गत वर्ष इस अवधि में दोनों धामों साढे दस लाख के लगभग तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये थे। शनिवार को बदरीनाथ में 2 हजार 155 तथा केदारनाथ में 1 हजार 434 तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये।