बागेश्वर में अतिक्रमण पर सख़्त हुए डीएम

0
952

बागेश्वर, डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 15 व्यापारियों को जहां चेतावनी देकर छोड़ा। वहीं कई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान जब्त कराया। इससे बाजार में दुकानदारों व व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।

डीएम मंगेश घिल्डियाल अचानक कस्बा बाजार पहुंच गए। राज्यपाल के कार्यक्रम से वापस लौटने पर बाजार में अतिक्रमण देखकर वहीं रुक गए। दुकानों के सामने सामान लगाने पर व्यापारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी। कहा कि सड़क पर अतिक्रमण बिलकुल न करें। मौके पर कई व्यापारियों की दुकानों का सामान जब्त कराया। नालियों में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से कहा कि वह किसी भी सूरत में अब बच नहीं पाएंगे। सड़क पर अतिक्रमण करने वालों का चालान किया जाएगा। तहसील प्रशासन को निर्देश दिए कि वह इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। इस मौके पर उनके साथ एसपी सुखवीर सिंह, एसडीएम, तहसीलदार दयाल चंद्र टम्टा, व्यापार संघ अध्यक्ष अखिल जोशी आदि मौजूद रहे।