बागेश्वर के इंजीनियर की दून में गोली मारकर हत्या

0
549

देहरादून,  घंटाघर स्थित न्यू एम्पायर सिनेमा हॉल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की शिनाख्त बगरेश्वर के ग्राम तल्लाकत्यूड़ निवासी यतिन वर्मा पुत्र बसंत के रूप में हुई है। वह बीटेक करने के बाद नोएडा में इंजीनियर की नौकरी करता था। यतिन 14 नवम्बर को देहरादून आया था और एक होटल में ठहरा हुआ था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाला, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने आशंका जताई कि हत्या कहीं और करके शव यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, उन लोगों की देर रात तक देहरादून पहुंचने की सम्भावना है।

एक अन्य घटना क्रम के तहत पुलिस चौकी जोगीवाला को सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बद्रीपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस ने मृतक की पहचान मोहम्मद रिहान पुत्र अब्दुल रहमान (50) निवासी बद्रीपुर जोगीवाला देहरादून के रूप में की है। वह कपड़े की दुकान करता था। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है, ‘मैं हार गया, नो पोस्टमार्टम, कॉल माई ब्रदर तनवीर।’ पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।