कल पता चलेगा ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’

0
749

इस शुक्रवार यानि 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है, देश की सबसे चर्चित और मोस्‍ट अवेटेड मूवी ‘बाहुबली 2’। यूं तो देश ही नहीं दुनिया के पास इस मूवी को देखने के पीछे एक बड़ा कारण मौजूद है। जी हां ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’? बाहुबली 2 में इस सवाल का जवाब तो मिलेगा ही साथ ही लोगों की जुबान पर चढ़े इस सवाल का जवाब कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा इसका जवाब भी लोगों को कल मिल जाएगा।

बाहुबली 2 में दिखेगा लेडीज का अनोखा दम
बाहुबली फर्स्‍ट मूवी में देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी को आपने बेड़ियों में जकड़े हुए देखा था, लेकिन बाहुबली 2 में अनुष्‍का हॉट प्रिसेंस की अदाओं के अलावा खतरनाक फाइटिंग करती दिखाई देंगी। इनके अलावा अवंतिका यानि तमन्‍ना भाटिया के दोनों रूपों की झलक आप पिछली मूवी में देख चुके हैं, लेकिन इस मूवी में भी उनका कैरेक्‍टर कम दमदार नहीं है।कुल मिला के यह दोनों लेडीज बाहुबली 2 में धमाल मचाने वाली हैं।

मेट्रोपोलिटन सिटी में तो बाहुबली फिल्म की बुकिंग पहले से हो रही है लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी बाहुबली का खुमार कुछ कम नहीं है। यह फिल्म देहरादून के हर छोटे-बड़े सिनेमाघरों में कल रिलीज हो रही और सारी जनता इसको देखने के लिए उत्साहित है।मसूरी के सिनेमाघर तो अभी से हाउसफुल है और जिसने टिकट नहीं करवाई उसको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।आपको बतादें कि बाहुबली 1 को सिनेमाघरों में दिखाया गया था ताकि जिन्होंने इसका पहला पार्ट नहीं देखा वो देख लें।2015 में आई बाहुबली ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे और दूसरे पार्ट से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही है।