अब बाजपुर है एसआईटी का टारगेट

0
616

रुद्रपुर, एनएच घोटाले की परत खोल रही एसआईटी काश्तकारों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है जिसके लिए काशीपुर और बाजपुर के काश्तकारों को नोटिस जारी किये गये है, एसआइटी ने बाजपुर तहसील के अकेले ताली गांव के 11 काश्तकारों को नोटिस भेजा है। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक काश्तकारों ने अकृषक भूमि को दिखाकर कई गुना मुआवजा लिया है।

एनएच-74 मुआवजा घोटाले में अब तक एसआइटी ने जसपुर और काशीपुर तहसील की जांच कर 11 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी व काश्तकारों को गिरफ्तारी कर जेल भेज चुकी है। हालांकि अभी भी कुछ गिरफ्तारी होनी बाकी है। इधर, बाजपुर और रुद्रपुर तहसील की जांच शुरू हो चुकी है। ऐसे में एसआइटी कृषि भूमि को अकृषक दिखाकर करोड़ों का मुआवजा लेने वाले काश्तकारों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक बाजपुर तहसील के ग्राम ताली गांव में भी करोड़ों का मुआवजा लिया गया है। ऐसे 11 काश्तकारों को चिह्नित किया जा चुका है। चिह्नित काश्तकारों को रविवार को एसआइटी ने नोटिस जारी कर निर्धारित तिथि पर एसआइटी के समक्ष उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराने को कहा है।