बलूनी ने मुख्यमंत्री को दी चुनौती,कहा सार्वजनिक करें खातों का ब्योरा

0
853

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने मांग की है कि प्रधानमंत्री की तरह मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी अपना, अपने मंत्रियों, विधायकों, ओएसडी, पीआरओ और सलाहकारों के बैंक खातों का ब्योरा जनता के सामने रखना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड वर्तमान में देश का सर्वाधिक भ्रष्ट तंत्र से जूझ रहा राज्य है। कांग्रेस अपने बचे-खुचे शासित राज्यों से अपनी भ्रष्ट आवश्यकताएं पूरी कर रही है।

एक बयान में बलूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस राष्ट्रवादी अभियान का हिस्सा बनें और अपनी छवि को लेकर उठ रहे सवालों का सामना करें। मोदी सरकार ने काले धन के खिलाफ लड़ाई छेड़कर सभी को अवसर दिया है कि अपनी शुचिता व पारदर्शिता साबित करें। सीबीआइ का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत स्टिंग, विधायकों की खरीद फरोख्त, खनन आदि को लेकर आरोपों से घिरे हैं और जनता के कठघरे में हैं।