अब संभव नहीं होगी एटीएम की क्लोनिंग

0
628
bank atm

अब एटीएम का पिन चुराकर या कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से नकदी उड़ाना आसान नहीं होगा। बैंक अपने ग्राहकों को हाई सिक्योरिटी से लैस एटीएम प्रदान करेगा। पंजाब नंशनल बैंक ने इसकी शुरूआत कर दी है। बैंक से संबंधित ग्राहक 31 जुलाई तक अपने पुराने एटीएम को सरेंडर कर नया हाई सिक्योरिटी एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते है। खास बात यह कि बैंकों द्वारा इसके लिए अलग से कोई शुल्क भी लिया जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मैस्ट्रो डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को नया हाई सिक्योरिटी कार्ड जारी करने का फैसला किया है। फसले के तहत 31 जुलाई के बाद बैंक सभी मैस्ट्रो कार्ड ब्लॉक कर देगा। पीएनबी खाताधारक जुलाई माह के अंत तक अपना एटीएम कार्ड बैंक में सरेंडर कर नया एटीएम कार्ड जारी करा सकते हैं।
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर ग्राहक के पास मैस्ट्रो डेबिट कार्ड है, तो उसे पीएनबी की किसी भी शाखा से इसे बिना किसी शुल्क के ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलवाया जा सकता है। बैंक ने साफ किया है कि 31 जुलाई के बाद सभी तरह के मैस्ट्रो कार्ड सुरक्षा कारणों के चलते ब्लॉक कर दिए जाएंगे। बैंक अधिकारियों के मुताबिक कार्ड हाई सिक्योरिटी लैस नए एटीएम से बदले जाने का निर्णय आरबाआई के दिशा निर्देशों के तहत किया जा रहा है। आरबीअरई ने साल 2015 में इसे लेकर एडवाइजरी जारी की थी। जिसके अनुपालन अब किया जाना चुनिश्चित किया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक के देहरादून मंडल प्रमुख अनिल खोसला ने बताया कि पुराने मैस्ट्रो डेबिट कार्ड धारकों की संख्या लाखों में है। अभी तक जो मैस्ट्रो कार्ड जारी किए जा रहे थे, वे सुरक्षा के नजरिए से कम सरक्षित थे, लेकिन अब नया ईएमवी चिप से लैस कार्ड बहुत सुरक्षित होंगे। पराने वाले कार्ड में पिन सेव हो जाता था, इसके अलावा पुराने कार्ड का क्लोन बनाना भी आसान था, लेकिन नया कार्ड इन सभी त्रुटियों से रहित होगा।