सख्ती न बरते बैंकः धन सिंह

0
670

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बाजपुर,अल्मोड़ा में किसान की आत्महत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि कर्ज वसूली में सख्ती न बरती जाए। विकास भवन में जिला योजना की समीक्षा बैठक में पहुंचे सहकारिता मंत्री ने कहा कि कर्ज में डूबे किसान की मौत पर उन्हें ही नही, सरकार को भी दुख है। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमने बैंको से साफ लफ्जों में कहा है कि कर्ज वसूली में किसी तरह की सख्ती न बरतें और न ही किसान पर इस तरह का दबाव बनाए कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को विवश हो। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर गंभीर है। जिला योजना का बजट कम करने पर उन्होंने कहा कि हमने बजट कम नही किया है। चालू योजनाओं पर पैसा लगाने के बजाय पुरानी पेंडिंग योजनाओं के लिए 52.49 करोड़ दिए है।

उधर, किसान की मौत के मामले में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। इस मामले को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने संदिग्ध बताते हुए जांच की बात कही।