किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने में मददगार साबित होगा बैंक: कृषि मंत्री

0
1228

टिहरी। कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने सिंडिकेट बैंक शाखा का उद्घाटन करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले काश्तकारों को सस्ते दरों पर ऋण देकर बैंक पलायन को रोकने और किसानों की आर्थिकी बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

मंगलवार को आगरा खाल में सिंडिकेट बैंक की शाखा के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि देश के राष्ट्रीयकृत बैंकों में शुमार यह बैंक कृषि के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में 15 से 20 युवा समूह बनाकर सामूहिक उद्यम करने को आगे आएं, सरकार उनके मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि युवा रोजी-रोटी के लिए किसी पर आश्रित न होकर अपना उद्यम अपनाकर स्वयं के पैरों पर खड़े होने का कार्य प्रारंभ करें। इसके लिए मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, भेड़ पालन, पशुपालन, बागवानी एवं फलोत्पादन जैसे कार्यों को अपनाने की जरुरत है। इस मौके पर 15 लाख का ऋण भी वितरित किया गया।
सिंडिकेट बैंक देहरादून के क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक की 57 शाखाएं उत्तराखंड में काम कर रही हैं। ‘खाता खोलो बैंक से नाता जोड़ो’ के उद्देश्य से बैंक कृषि क्षेत्र में विशेष मदद देने को तैयार है। इस मौके पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, वीरेंद्र सिंह कंडारी, पूर्व शाखा प्रबंधक सीपी बिष्ट, सहायक प्रबंधक शशांक दुबे, शाखा प्रबंधक अंकुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।