आज निपटा ले बैंक के जरुरी काम,आने वाले तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

0
834

बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आज उसे निपटा लें। क्योंकि 26 जनवरी से लगातार तीन दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है।

उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री जगमोहन मेंदीरत्ता ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश होने से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 27 जनवरी को महीने का आखिरी शनिवार है और उसके अगले दिन रविवार होने से बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में बैंक शाखाओं में जाकर होने वाले काम नहीं हो सकेंगे।

वहीं, पंजाब नेशनल बैंक अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने जा रहा है, इसके चलते पीएनबी में 29 जनवरी को भी बैंकिंग कार्य प्रभावित हो सकते हैं। पीएनबी के देहरादून मंडल सचिव प्रमोद रंजन कुकरेती ने बताया कि उपभोक्ता ऑनलाइन ट्रांजिक्शन का काम आज निपटा लें।

अगले तीन दिन अवकाश रहेगा और इन्हीं तीन दिन में सिस्टम अपग्रेड करने की करवाई भी पूरी की जाएगी। उम्मीद है कि 28 तक काम पूरा करने के बाद 29 से ग्राहकों को कोई परेशानी नही होगी।