‘बरेली की बर्फी’ की पहले तीन दिन की कमाई 11.50 करोड़

0
605

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई थी, लेकिन पहले तीन दिनों के बाद इसके कारोबार में काफी बेहतरी की खबरें मिल रही हैं। पहले दिन 2.50 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को 3.50 करोड़ का कारोबार किया, तो इस फिल्म के लिए रविवार बेहतर रहा और फिल्म ने रविवार को पांच करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया।

इस तरह से पहले तीन दिनों में फिल्म का कारोबार 11.30 करोड़ हो गया। इस कलेक्शन के साथ फिल्म अपनी लागत (15 करोड़) वसूलने के करीब आ गई है। सोमवार को अगर फिल्म के कलेक्शन में ज्यादा गिरावट न आई, तो पहले सप्ताह के पूरा होने पर फिल्म ये लागत वसूल कर सकती है।

आयुष्मान खुराना, कीर्ति सैनॉन और राजकुमार राव की त्रिकोणीय प्रेम वाली इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अयैर तिवारी ने किया है, जबकि उनके पति और आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के निर्देशक रहे नितेश तिवारी ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है।