बीटल्स बैंड ने अपना प्रसिद्ध dear prudence गीत इस लडकी पर लिखा था

ऋषिकेश,दुनिया के सबसे मशहूर बैंड ग्रुप में एक लड़की को देखा और उस पर एक गाना लिखा उस गाने को सुनकर विश्व के कोने कोने पर लोगों के मन में उस लड़की के प्रति आकर्षण और प्रेम जागा बीटल्स के इस गाने की नायिका और प्रेरणा आज 70 साल की हो चुकी हैं और अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए वह ऋषिकेश के महर्षि महेश योगी के आश्रम में बीटल्स के साथ बिताए हुए दिनों को याद करने पहुंचे।

prudence

प्रुडेंस ने गोरी रेंज के रेंजर राजेंद्र नौटियाल ने चौरासी कुटिया का भ्रमण कराया और उन पुरानी यादों को एक बार फिर ताजा किया राजेंद्र नौटियाल के अनुसार प्रूडेंस अपनी इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित थी 50 साल पहले जब वह जवान थी तो उनकी खूबसूरती पर बीटल्स बैंड ग्रुप में उनके ऊपर एक गाना लिखकर पूरी दुनिया में उनके नाम को अमर कर दिया था।

यह गाना करोड़ों लोगों ने सुना और 60- 0 के दशक में पूरी दुनिया में वह जाने जाने लगी अपने गानो से धूम मचाने वाले बीटल्स बैंड के गीत की प्रेरणा प्रूडेंस लगातार अपने पुराने दिनों को याद करती रही और उस समय इस बैंड के जादू के बारे में बताती रही कैसे इस आश्रम में रहकर बीटल्स ने अपने गानों को दुनिया में अमर कर दिया।

आज ही जगह भले ही खंडहर हैं लेकिन इन खंडरो में छुपी है उसकी यादें जिस के दीवाने विश्व भर में से ऋषिकेश के इस आश्रम को देखने आते हैं और यह उस संगीत बैंड की एक ऐसी निशानी है जो दुनिया भर के म्यूजिशियन के लिए प्रेरणा के स्रोत है और हर कोई इसको एक बार जरूर देखना चाहता है