ठंड से भिखारी की मौत

0
778

ऋषिकेश। पहाड़ों में हो रही लगातार बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में ठंडक का प्रकोप दिखने लगा है। बुधवार की प्रातः गंगा किनारे एक युवक की ठंड से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राकेश सिन्हा (40) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। वह पिछले काफी समय से गंगा तट पर भीख मांगकर गुजारा करता था। खुले आसमान के नीचे सोता था। बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम दाह-संस्कार कर दिया।