श्रमिकों के समर्थन में बेहड़ ने किया प्रदर्शन

0
658

रुद्रपुर, दस दिन से कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कलक्ट्रेट में धरना दे श्रमिकों ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता की अगुवाई में सिडकुल तक जुलूस निकाला। उन्होंने ऑटोलाइन फैक्ट्री गेट को घेरकर प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री श्री बेहड़ ने श्रमिकों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि प्रदेश में मजदूरों का शोषण हो रहा है, लेकिन शासन प्रशासन के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि फैक्ट्री में अनेक मजदूर विकलांग हो चुके हैं, यह हैरत की बात है। फैक्ट्री प्रबंधन हादसों से सबक नहीं लेता। अपंग श्रमिकों का न तो उपचार कराया जाता है और न ही उन्हें मुआवजा दिया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि श्रम विभाग के अफसर क्या कर रहे हैं। कैसे गैरप्रशिक्षित श्रमिकों को मशीनों पर लगा दिया जाता है? है कोई देखने वाला। कंपनी मजदूरों की लाचारी का लाभ उठा रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि मजदूरों को विकलांग बनाने वाली कंपनी ऑटोलाइन के खिलाफ जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग के अफसरों की अनदेखी के कारण कंपनी में लगातार श्रमिकों का शोषण हो रहा है। कहा कि श्रमिकों का शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री बेहड़ सिडकुल के सेक्टर 11 में आटो लाइन कंपनी के गेट पर श्रमिक आंदोलन को संबोधित कर रहे थे।