देहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे प्रहारों से कांग्रेस नेता बहदवास हो गए हैं और बहके बहके बयान दे रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस प्रदेश प्रभारी द्वारा प्रेस में दिए गए वक्तव्यों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने कहा कि, “मुख्यमंत्री रावत के नेतृत्व में राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर जिस तरह कड़े प्रहार किये जा रहे हैं और जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए कार्यवाही हो रही है उससे कांग्रेस नेता परेशान हो गए हैं। इसी कारण वे बहकी बहकी और स्वयं में विरोधाभासी बाते कर रहे हैं।”
श्री भट्ट ने कहा कि, “हालत यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से जुड़े घोटाले की एस आई टी द्वारा जांच कराए जाने की आलोचना करने वाले कांग्रेस नेता अब यह आरोप लगा रहे हैं कि चूंकि एस आई टी तेजी से काम कर रही है इसलिए राज्य सरकार ने उसे रोकने के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इसलिये कुमांयू भेजा है कि वह एस आई टी को तेजी से काम करने से रोके।” वैसे राष्ट्रीय राज मार्ग घोटाले की जांच व उससे जुड़ी कार्यवाही दोनों तेजी से हो रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि खाद्यान्न घोटाले के खुलासे ने भी कांग्रेस को हिला दिया है और कांग्रेस कार्य काल में इस घोटाले में कई बड़े नाम शामिल हैं। इससे भी कांग्रेस नेता विचलित हैं। ऐसे में जब वे यह कहते हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है तो उनकी दुखती रग को समझा जा सकता है।
श्री भट्ट ने कहा कि कांग्रेस जो इस प्रदेश को आर्थिक तौर पर खोखला कर गई थी को पहले तो अपने कुकृत्यों के लिये प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहये थी और यदि ऐसा करने में उनमें नैतिक साहस नहीं है तो कम से कम कांग्रेस नेताओं को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए थी। किन्तु कांग्रेस नेता कुण्ठा में नकारात्मक रुख अपना रहे हैं।