युवाओं को एकजुट कर फिर खड़ी होगी उक्रांदः भट्ट

0
599

हल्द्वानी- उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि हमने राज्य आंदोलन सत्ता हासिल करने के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए किया था। 17 साल में कांग्रेस व भाजपा ने मिलकर राज्य को बदहाल स्थिति में ला खड़ा किया है। इसलिए अब उक्रांद साम, दाम, दंड, भेद जिस तरह से भी पहले राज्य को बचाएगा । भट्ट ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय कमेटी की बैठक में विमर्श व सहमति के बाद प्रेसवार्ता ये बात कहीं।

केंद्रीय कमेटी की बैठक के निष्कर्ष पर श्री भट्ट ने कहा कि वह पलायन के मुद्दे पर गंभीर है। बावजूद इसके वर्तमान भाजपा सरकार के वायदों व हकीकत में धरती आसमान का अंतर है। पहाड़ में पंचेश्वर जैसे बड़े बांध बनाकर सैकड़ों गांवों को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 3000 से अधिक स्कूल बंद कराए जा रहे हैं। इस पर सीएम खुद भी बयान दे चुके हैं। सरकार को इस पर श्वेत पत्र लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं भाजपा युवाओं के मन में जहर घोलने का काम कर रही है।

श्री भट्ट ने कहा कि उक्रांद अब युवा शक्ति को साथ लेने के लिए फिर से राज्य आंदोलन जैसी पीड़ा लेकर उनके बीच जाएगा। जिससे युवा अपने सपनों के राज्य के महत्व को समझकर फैसला ले सकें। पूर्व अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उक्रांद कई बार टूटता बिगड़ता रहा है। अब यह बीती बात हो गई है। हमें जनता के बीच भी विश्वास कायम करना है। नए सिरे से आगे बढऩे के लिए पार्टी तैयार है। पदाधिकारियों को अब जन जन तक पहुंचना ही होगा।