‘रेस 3’ की कहानी सुनने को तैयार हुए बिग बी

0
583

विगत सप्ताह बॉलीवुड में चर्चा हो रही थी कि अमिताभ बच्चन को सलमान खान की नई फिल्म ‘रेस 3’ के लिए कास्ट किया जा रहा है। ये चर्चा जोर पकड़ने के बाद खुद अमिताभ बच्चन की मीडिया टीम के साथ टिप्स की ओर से इसका खंडन किया गया था। आज ये चर्चा एक बार फिर तेज हो गई, जब अमिताभ बच्चन को लेकर ये कहा गया कि वे फिल्म की कहानी सुनने के लिए वो राजी हो गए हैं।

कहा जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत में ‘रेस 3’ की निर्माता कंपनी टिप्स के रमेश तौरानी और निर्देशक रेमो डिसूजा की जोड़ी फिल्म की कहानी को लेकर अमिताभ बच्चन से मुलाकात करेगी। अमिताभ बच्चन की ओर से कहा जा रहा है कि वे कहानी सुनने के बाद इसमें काम करने या न करने के बारे में कोई फैसला करेंगे। अगर बच्चन कहानी सुनने के बाद इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो जाते हैं, तो वे 14 साल बाद सलमान खान के साथ किसी फिल्म में काम करेंगे। पूर्व में अमिताभ बच्चन ने

‘बागबान’, ‘बाबुल’ और ‘गॉड तुसी ग्रेट हो’ फिल्मों में सलमान के साथ काम किया था लेकिन एक वक्त में सलमान की गर्लफ्रेंड रह चुकी ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक बच्चन से होने के बाद बच्चन परिवार ने सलमान के साथ दूरी बना ली थी और यहां तक कि किसी मंच पर भी सलमान के साथ कभी बच्चन परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया।

‘रेस’ और ‘रेस 2’ का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया था, जबकि सलमान के कहने पर ‘रेस 3’ का निर्देशन रेमो डिसूजा को दिया गया है। ‘रेस 3’ में सलमान के अलावा अब तक बतौर हीरोइन जैकलीन फर्नांडिज के नाम तय होने की बात सुनी गई है। ‘किक’ के बाद जैकलीन के साथ सलमान काम करेंगे। टिप्स के मुताबिक, सितम्बर में ही ‘रेस 3’ का पहला शेड्यूल मुंबई में किया जाएगा और मुमकिन है कि अगले साल ईद के मौके पर सलमान की ये फिल्म रिलीज हो जाए।