सैराट निर्देशक की हिन्दी फिल्म में होंगे बिग बी

0
749

मराठी में ‘सैराट’ फिल्म की सफलता से तहलका मचाने वाले निर्देशक नागराज मंजुले अब हिन्दी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं और उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं। अब इस फिल्म में बिग बी की भूमिका के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नागपुर के एक ऐसे समाजसेवक विजय बरसे का रोल करेंगे, जिन्होंने नागपुर में झोपड़पट्टी में रहने वाले युवकों के फुटबॉल खेल से जुड़ने की हसरत को पूरा करने में बहुत बड़ा रोल निभाया था। नागराज मंजुले अक्टूबर के मध्य से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में और इसके बाद दिसम्बर में दूसरा शेड्यूल नागपुर में होगा, जबकि अगले साल फिल्म का तीसरा शेड्यूल पुणे में होगा। नागराज इस फिल्म को अप्रैल तक रिलीज करना चाहते हैं। नागराज का कहना है कि इस फिल्म में चार युवा कलाकारों की प्रमुख भूमिकाएं हैं, जिनके चयन की प्रतिक्रिया गणपति के बाद शुरू होगी।

उन्होंने संकेत दिए कि इन भूमिकाओं में वे मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को कास्ट करना चाहते हैं। साथ ही फिल्म में दो हीरोइनों के लिए नए चेहरों को लॉन्च किया जाएगा। दो अलग-अलग जातियों से जुड़े युवा प्रेमियों की कहानी पर बनी नागराज मंजुले की बतौर निर्देशक पहली फिल्म सैराट ने मराठी चित्रपट की दुनिया में कामयाबी का डंका बजा दिया था।