बिग बास 11 के 4 प्रतियोगियों के नाम जाहिर हुए

0
689

हर साल बिग बास के शुरु होने के पहले दिन ही प्रतियोगियों को स्टेज पर इंट्रोड्यूज कराया जाता है और वहीं से सीधी उनकी एंट्री बिग बास के घर में होती है। बिग बास का 11वां सीजन शुरु होने जा रहा है और इस बार कलर चैनल ने अपनी इस परंपरा को तोड़ते हुए अधिकारिक तौर पर चार नामों को सार्वजनिक कर दिया है।

ये नाम किसी सूत्र से नहीं आए हैं, बल्कि चैनल ने इनके साथ प्रमोशनल वीडियो भी तैयार किया है, जिसे आज चैनल की ओर से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। इस प्रमोशनल वीडियो में नजर आ रहे चार प्रतियोगियों में महिला तांत्रिक शिवानी दुर्गा हैं, तो उनके साथ हरियाणवी गानों पर परफारम करने वाली सपना चौधरी हैं।

तीसरा नाम इस वीडियो में ज्योति कुमार का है, जिन्होंने गरीबी में पढ़ाई लिखाई की और इस वीडियो में चौथा नाम जुबैर खान का है, जो दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना के दामाद हैं और वे खुद को फिल्मकार कहते हैं। बतौर फिल्मकार वे बिंग दाऊद नाम से फिल्म बना चुके हैं। चैनल के सूत्र बता रहे हैं कि अगले वीडियो में कुछ और प्रतियोगियो के नाम जाहिर कर दिए जाएंगे।