बिग बॉस के नए सीजन का लोगो हुआ लांच

0
605

कलर्स चैनल की ओर से विवादित रहे अपने शो बिग बास के आगामी 11वें सीजन के लिए नया लोगो जारी कर दिया है। हाल ही में सलमान खान के साथ इस 11वें सीजन के लिए बिग बास का प्रोमो भी शूट हो चुका है और इन दिनो इसकी एडिटिंग का काम हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस प्रोमो को लांच करने के लिए मुंबई में एक कार्यक्रम होगा, जिसमें सलमान खुद इस प्रोमो को लांच करेंगे।

सलमान इन दिनों आबूधाबी में यशराज की फिल्म टाइगर जिंदा है के अंतिम शेड्यूल में हिस्सा ले रहे हैं। बताया जाता है कि वहां से लौटकर सलमान खान के साथ इस लोगो की लाचिंग का कार्यक्रम तय हो जाएगा। इस बार के नए सीजन को लेकर कुछ और बातें सामने आई हैं, जिनके मुताबिक, नएपन के नाम पर इस बार बिग बास के दो घर होंगे, जिनमें अलग अलग प्रतियोगी रहेंगे। प्रतियोगियों में सेलिब्रिटिज के साथ साथ कामन मैन के नाम पर आम जनता से भी लोगों को लाया जाएगा। इस बार एक ही परिवार के दो से ज्यादा सदस्य भी हो सकते हैं।

सेलिब्रिटिज की संभावित लिस्ट में कनाडा की जिम ट्रेनर नवप्रीत बंगा का नाम चर्चा में है, जिनकी शक्ल प्रियंका चोपड़ा से मिलती है। सुभाष घई की फिल्म में काम कर चुकी बंगाली कलाकार मिष्टी चक्रवर्ती, टीवी की हीरोइन अंचित कौर, हिंदी फिल्मों की ग्लैमरस स्टार रिया सेन, टीवी एक्टर मोहित मल्होत्रा, जोया अफरोज के नामों की चर्चा इस नए सीजन के संभावित घरवालों के तौर पर चर्चा में हैं। अब तक बिग बास अक्टूबर में शुरु होकर जनवरी तक जाता था। इस बार ये सितंबर में ही शुरु होने वाला है और इसका फिनाले दिसंबर में ही हो जाएगा, चैनल के सूत्रों से ऐसे संकेत मिले हैं।