कलर्स चैनल पर ‘बिग बॉस’ का नया सीजन एक अक्टूबर से होगा शुरू

0
576

कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहे ‘बिग बॉस’ के सीजन 11 के टेलिकास्ट की डेट एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दी गई है। अब तक खबर थी कि ये शो 24 सितम्बर से शुरू होगा, लेकिन अब खबर आ रही है कि इस शो को एक अक्टूबर से टेलीकास्ट किया जाएगा। इसे रात को साढ़े दस बजे का टाइम मिला है, जबकि हर सप्ताह के अंत में सलमान खान के साथ वीकेंड का वार रात को नौ से 10 बजे तक हुआ करेगा।

एक अक्टूबर को शो नौ बजे से शुरू होगा और दो घंटे से ज्यादा का रहेगा। इस बार शो में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को लेकर कयास जारी है। इस बार भी इस खेल में 14 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे, जिनको सलमान टेलीकास्ट के पहले दिन इंट्रोड्यूज कराएंगे। पिछले सीजन में स्वामी ओम की हरकतों के बाद इस बार हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगियों को चैनल ने करार किया है, जिसके तहत उनको सख्त निर्देश होंगे, जिनका पालन करना जरूरी होगा।

सलमान खान हर साल शो शुरू होने से पहले अपनी ओर से सभी प्रतियोगियों के लिए पार्टी का आयोजन करते थे, लेकिन इस बार सलमान खान ने ये पार्टी कैंसिल कर दी है। सलमान खान इन दिनों आबूधाबी मे अपनी अगली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं।