बिहार के पूर्व मंत्री की बेटी के साथ यौन शोषण के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार कैडर के पूर्व आईएएस का बेटा है जिसे जनपद पौड़ी की लक्ष्मण झूला पुलिस ने चीला के पास गिरफ्तार कर लिया है।निखिल प्रियदर्शी की तलाश एसआईटी की टीम को पिछले 2 महीने से थी। पुलिस निखिल के मोबाइल नंबर, फेसबुक और इमेल आईडी को लगातार ट्रैक कर रही थी। एसआईटी द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर लक्ष्मण झूला पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी कार को भी जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि निखिल प्रियदर्शी के साथ ही पूर्व आईएएस कृष्ण बिहारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निखिल पिछले दो महीनों से पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था और अपना ठिकाना बदल रहा था। फिलहाल, पुलिस निखिल को उत्तराखंड से पटना लाने की तैयारी कर रही है। वहीँ बिहार के पूर्व मंत्री की बेटी ने निखिल पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। मामले को लेकर जमकर सियासत हुई आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला। निखिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय ने एसआईटी गठित की और काफी मशक्कत के बाद आखिरकार एसआईटी को कामयाबी मिली और निखिल धर दबोचा गया। मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम मोहसिन ने बताया कि योनाचार के मामले में वो पिछले 2 महीने से फरार चल रहा था, फिलहाल आरोपी को पौड़ी कोर्ट में पेश किया जाना है,फिलहाल पूछताछ चल रही है ।निखिल के खिलाफ 22 दिसंबर, 2016 को एससी-एसटी थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था।बिहार राज्य में धारा 354 /ए(i,ii )506 /34 एससी/एसटी एक्ट पोक्सो अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुआ।