हादसे में बाइक सवार की मौत, दो घायल

0
676

हरिद्वार, पथरी थाना क्षेत्र में लक्सर मार्ग पर अज्ञात वाहन और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गए। इसमें से एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दो की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हालांकि पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर शाहपुर बस अड्डे के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि बाइक पर अर्जुन पुत्र मिशन सिंह, अक्षय कुमार पुत्र इंद्र सिंह निवासी नई कुंडी और दीपक पुत्र राजकुमार निवासी शाहपुर लक्सर से घर लौट रहे थे। शाहपुर बस अड्डे के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। अक्षय और दीपक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

चौकी प्रभारी मनोज रावत ने बताया कि घायलों के परिजनों को खबर कर दी गई है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है।