ओलंपिक विजेता दीपा मलिक पर बायोपिक बनाएगी फरहान अख्तर की कंपनी

0
712

फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट एक और बायोपिक फिल्म बनाने जा रही है। ये फिल्म दिव्यांग खिलाड़ी दीपा मलिक की जिंदगी पर होगी, जिन्होंने पिछले ओलंपिक खेलों में मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। ये फिल्म बनाने की जानकारी फरहान अख्तर के बिजनेस पार्टनर रितेश सिधवानी ने दी।

फरहान की कंपनी इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ बना रही है, जो ओलंपिक मैडल विजेता रही भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है। वे इन दिनों कनाडा के टोरंटो में रहते हैं, फिल्म का पहला शेड्यूल लंदन में शुरू हुआ है, जिसमें अक्षय कुमार हैं और उनकी पत्नी का रोल टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय कर रही हैं ।

फरहान अख्तर खुद मिल्खा सिंह पर बनी राकेश मेहरा की फिल्म में हीरो रहे हैं। रीतेश सिधवानी का कहना है कि दीपा मलिक पर फिल्म के लिए रिसर्च वर्क उनकी टीम ने शुरू कर दिया है, जो अगले दो महीनों में पूरा हो जाएगा। अभी तक फिल्म के निर्देशक या इसमें दीपा मलिक का रोल करने के लिए किसी हीरोइन का नाम तय नहीं हुआ है। रीतेश के मुताबिक, एक बार कहानी पूरी तरह से तैयार होने के बाद इन दोनों को लेकर कोई निर्णय होगा। कंपनी के सूत्र बताते हैं कि फिल्म इस साल के आखिर तक शुरू होकर अगले साल के अंत में रिलीज होगी।