ओवर बजट होने के चलते बंद हुई बिपाशा बासु की वेब सीरिज

0
653

सबसे हॉट और बोल्ड मानी जाने वाली बिपाशा बसु का कैरिअर करण सिंह ग्रोवर के साथ उनकी शादी के बाद से एक तरह से ठप्प हो गया है। 2105 में ‘अलोन’ के बाद बिपाशा बसु की कोई नई फिल्म नहीं बनी है और न ही इस वक्त वे किसी फिल्म में काम कर रही हैं।

कुछ दिनों पहले बिपाशा बसु ने एक बेव सीरिज शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि ओवर बजट होने की वजह से इस वेब सीरिज को बंद कर दिया गया है। खुद बिपाशा बसु ने अपनी वेब सीरिज बंद होने की खबर की पुष्टि की है। बिपाशा का कहना है कि वे प्रोड्यूसर नही हैं, फिर भी उन्होंने कोशिश जरुर की, लेकिन बजट ओवर होने की वजह से उनको इसे बंद करना पड़ा।

बिपाशा का कहना है कि उनको फिल्मों के आफर लगातार मिल रहे हैं, लेकिन अब वे ऐसी फिल्मों में काम करना चाहती हैं, जिनसे उनको बतौर एक्ट्रेस संतुष्टी मिले। सन 2001 में अब्बास मस्तान की फिल्म अजनबी में बाबी देओल और करीना कपूर के साथ अपने कैरिअर की शुरुआत करने वाली बिपाशा बसु ने अपनी पहचान बोल्ड हीरोइन के तौर पर बनाई। उनकी चर्चित फिल्मों में राज, जिस्म, जमीन, एतबार, मदहोशी, बरसात, नो एंट्री, अपहरण, फिर हेराफेरी, कारपोरेट, ओंकारा, धूम 02, नो स्मोकिंग, रेस, बचना-ए-हसीनो, आक्रोश, प्लेयर्स, आ देखें जरा, आल-द-बेस्ट, दम मारो दम, आत्मा और क्रिएचर के नाम प्रमुख रहे।