क्रिकेट जगत ने द्रविड़ को जन्मदिन की दी बधाई

0
700

नई दिल्ली,  “द वॉल” नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ गुरूवार को 45 वर्ष के हो गए हैं। द्रविड़ को उनके जन्मदिन के अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सहित भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने बधाई दी है।

आईसीसी ने ट्विटर पर द्रविड़ को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए कुल रनों को पोस्ट करते हुए एक अलग अंदाज में बधाई दी।

बीसीसीआई ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “प्रतिबद्धता, एकता, और क्लास। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई।”

भारतीय टीम के कलात्मक बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने द्रविड़ को बधाई देते हुए लिखा, “मैं केवल क्रिकेट की उपलब्धियों के लिए ही नहीं बल्कि सादगी और बेहद गरिमा के साथ अपना जीवन जीने के लिए राहुल भाई का सम्मान करता हूं। जन्मदिन की हार्दिक बधाई।”

भारतीय टीम के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपने साथ उनकी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारी दोस्ती न केवल अटूट है बल्कि महसूस करने और लगातार न मिलने के बावजूद भी सलामत रहने वाली है। एक प्यारे दोस्त, राहुल को सबसे अच्छी बधाई देना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने कुछ महान यादें साझा की हैं।”

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जन्मदिन के साथ-साथ द्रविड़ को अंडर-19 विश्व कप के लिए भी बधाई दी। सचिन ने लिखा, “हमारे आसपास कई मजबूत दीवारें हो सकती हैं लेकिन सबसे बड़ी और भरोसेमंद दिवार राहुल द वॉल है। जन्मदिन मुबारक हो,अंडर-19 विश्व कप के लिए मेरी शुभकामनाएं।” बता दें कि द्रविड़ भारतीय अंडर-19 विश्व कप के कोच भी हैं। अंडर-19 विश्व कप की शुरूआत 13 जनवरी से हो रही है।

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी जन्मदिन के साथ-साथ द्रविड़ को अंडर-19 विश्व कप की बधाई दी। इनके अलावा, हरभजन सिंह, सुरेश रैना,राजीव शुक्ला और मोहम्मद कैफ आदि ने भी राहुल द्रविड़ को उनके जन्मदिन की बधाई दी।

द्रविड़ ने अपने 16 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान टीम में विकेटकीपर से लेकर सलामी बल्लेबाज तक की भूमिका निभाई है। एक समय वह सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाजी के रीढ़ हुआ करते थे।

द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13,288 रन बनाए हैं, जिनमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 344 एकदिवसीय में 10,889 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक हैं।