बीजेपी से पूछ कर सरकार काम नहीं करतीः हरीश रावत

    0
    930
    मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विराट कोहली को भुगतान करने के बाद उठे सियासी विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि विराट कोहली को इंगेज करना क्या अपराध है । यदि उनसे यह उम्मीद की जाती है कि वे चार धाम की मार्केटिंग करें, तो क्या इसमें कोई गलती है । और यदि गलत है तो भाजपा कहे की हमने गलत काम किया है ।
    आपदा मद से भुगतान पर रावत ने कहा कि ये सरकार को तय करना होता है कि भुगतान किस मद से किया जाए । अगर हम चार धाम की मार्केटिंग करेंगे तो इसके लिए पैसे कहां आएगा, ये कौन तय करेगा । ये सरकार तय करेगी। यह भाजपा से पूछ कर तय नहीं किया जायेगा । इसमें सरकार से कोई गलती नहीं हुई है ।  बल्कि हमारी तारीफ चाहिए कि हमने विराट कोहली जैसी शख्सियस से मात्र 47 लाख में चार धाम की मार्केटिंग करवाई, जिसके वे एक से डेढ़ करोड़ रुपए लेते हैं । भाजपा द्वारा जांच की मांग पर सीएम ने कहा कि भाजपा लिख कर के दें, मैं सारे आपदा के मामलों की जांच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज से करवाने के लिए तैयार हूं ।
    भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा शुरू से ही चुनाव आयोग पर अनावश्यक दबाव डालती हुई नज़र आई है । उसके लिए भाजपा ने हिट एंड रन पॉलिसी यहां भी अपनाई । विपक्षी पार्टी पर आरोप लगा दो और आयोग से कहो की आप जांच करिए । चुनाव प्रकिया के दौरान हमारे हेलीकाप्टर की जांच हुई, लेकिन किसी ने प्रधानमंत्री के साथ ही किसी भी केंद्रीय मंत्री की जांच नहीं की । उसी तरह से गाड़ियों के प्रयोग के मामले में भी भाजपा ने गलत प्रचार किए, पेट्रोल पम्पो का दुरुपयोग के साथ उन्होंने बहुत सारी अनियमितता की है । उस समय चुनाव लड़ते या इन सब बातों में लगे रहते हैं।