बीजेपी और कांग्रेस के 15 बड़े नेता जांच के दायरे में

0
881
2017 विधानसभा चुनाव में  पानी की तरह पैसा खर्च करने वाले बीस उम्मीदवारों की सूची निर्वाचन आयोग ने आयकर विभाग को जांच के लिए भेजी है। इन प्रत्याशियों की ओर से नामांकन के दौरान शपथ पत्र में घोषित आय का मिलान उनके इनकम टैक्स रिटर्न से किया जा रहा है। जांच के दायरे में आए उम्मीदवारों में बीजेपी और कांग्रेस के 15 बड़े नेता शामिल है। हालांकि विभाग ने जाँच पूरी होने तक इनके नामों का खुलासा करने से इनकार किया है।
निर्वाचन आयोग ऐसे प्रत्याशियों की जांच करा रहा है, जिनका चुनाव खर्च आयोग के आकलन में उनकी ओर से बताए गए खर्च से ज्यादा निकला है। ऐसे प्रत्याशियों के शपथ पत्र में दिए आय के विवरण की पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि  31 मार्च से पहले चुनाव आयोग को विस्तार में जांच रिपोट देनी है
हर चुनाव में कैसे बढ़ रही आमदनी:
विधायक, मंत्री से लेकर हर नेताओ के पिछले रिकॉर्ड को भी जांचा जा रहा है, जिनकी आय और सम्पति हर चुनाव में कई गुना बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने ऐसे नेताओं को लेकर भी आयकर विभाग से रिपोर्ट मांगी है और इनका मिलान पुरानी आई टी आर से करने के लिए कहा है।
किस दल के कितने उम्मीदवार हैं दायरे में:
दल                  उम्मीदवार।
बीजेपी                   08
कांग्रेस                   07
बसपा                    02
निर्दलीय                 03
चुनाव के लिए खोले गए खातों पर नजर:
आयकर विभाग यह भी जांच कर रहा है कि चुनाव खर्च के लिए जो बैंक एकाउंट खोले गए थे, उससे हटकर प्रत्याशी ने कितना खर्च किया है। इन बैंक खातों में चुनाव के दौरान जमा और निकासी की भी पड़ताल की जा रही है। यहां तक की सम्बंधित बैंको से भी इसकी जानकारी भी मांगी गई है। चुनाव आयोग यह भी जांच कर रहा है कि चुनाव के लिए इतनी ज्यादा रकम कहां से लाई गई,क्योंकि कई उम्मीदवारों के चुनाव खर्च को निर्वाचन आयोग उनकी आय के आधार से ज्यादा मान रहा है।