बीजेपी की होली में मनी दिवाली, उत्तराखंड पर किया कब्ज़ा

0
798

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने से भाजपा में होली और दीवाली एक साथ मनाईजा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि हम भारी बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रहे हैं। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जनता को विश्वास है कि भाजपा ही प्रदेश का विकास करेगी इसी के चलते उसने पार्टी को ऐसा प्रचंड बहुमत दिया है।
केंद्रीय मंत्री और राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय टमटा ने खुद को सीएम की रेस से बाहर बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की जीत के ट्रेंड की वजह पीएम नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सियासी कौशल के अलावा केंद्र की पौने तीन साल के कार्यकाल में जनहित के काम हैं।
टमटा ने कहा कि जनता को रावत से उम्मीद थी, मगर उन्होंने विकास के बजाय शराब व खनन माफिया को जरूरत पूरी की। स्टिंग से पूरे देवभूमि को बदनाम किया। रावत के पास उम्र के अंतिम पड़ाव में जनता के लिए कुछ करने का मौका था, मगर उन्होंने पहाड़ के संशाधनों की लूट की। जिससे आजिज आ कर जनता ने बीजेपी को जनोदेश दिया।
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि जनता को डबल इंजन वाली बात पंसद आई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा का कोई कार्यकर्ता ही बनेगा। उधर, विधान सभा कोटद्वार से भाजपा प्रत्याशी डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की जीत से हरीश रावत का अहंकार जरूर टूट गया है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व विकासनगर सीट पर रावत के कैबिनेट मंत्री नवप्रभात को हराने वाले मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह का जनादेश जनता ने दिया है, जाहिर है कि भाजपा से उनकी बहुत अधिक अपेक्षाएं हैं। अब इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की चुनौती है। क्षेत्र की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया, इसका वह आभार करते हैं।
भाजपा से ऋषिकेश सीट से चुनाव जीतने वाले प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मैं लगातार दस साल से जनता की सेवा कर रहा था। ये उसी का प्रतिफल है। मोदी जी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। उनका भी आशिर्वाद मिला।
उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने मुझे हराने के लिए क्या नहीं किया। क्षेत्र में शराब और पैसा बांटा गया और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। यहां तक की निर्दलीयों की भी मदद की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। हरीश रावत बोलते अच्छा हैं, लेकिन जिस तरह का भ्रष्टाचार,माफियाराज उनके कार्यकाल में पनपा जनता ने उसका मुंह तोड जवाब दिया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एंव सदस्य भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सतपाल महाराज ने कहा कि होली पर भाजपा की भारी जीत से अब नए युग की शुरुआत हो गई है। अब भय, भ्रष्टाचार मुक्त, बेरोजगार मुक्त एवं उन्नत भारत का निर्माण होगा। चौबट्टाखाल से जीत के बाद जनता को धन्यवाद देने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि चौबट्टाखाल की जनता की जीत है।