बीजोपी ने कांग्रेस के कालेधन के प्रचार पर ईसी से कि शिकायत

0
937

बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कांग्रेस के आचार संहिता के उल्लंघन के साथ दूसरे कई मुद्दों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कुछ इलाको में अभी तक कांग्रेस के बैनर लगे होने की शिकायत करते हुए बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की साथ ही प्रदेश में कई इलाकों में मौसम खराब होने के चलते नामांकन में आने वाली दिक्कतों को बताते देते हुए यह सुझाव दिया कि नामांकन तहसील स्तर पर किया जाना चाहिए।

बातचीत में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस द्वारा चुनाव में आईटी के प्रोफेशनल युवाओं को रोजगार देने की बात पर भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आपत्ति जतायी। बीजेपी का कहना है कि एक निजी चैनल में डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता हिम्मत सिंह बिष्ट ने कहा कि चुनाव में मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश के हर बूथ पर आईटी के 10 प्रोफेशनल वहीं, आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता के ऐसे बयान पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं और इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। साथ ही बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में 10854 बूथ हैं और इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने में जो खर्चा आएगा वो करोड़ों का होगा। ऐसे में कांग्रेस इतना धन कहां से लाएगी और क्या इसका हिसाब-किताब निर्वाचन आयोग को दिया जाएगा। साथ ही बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस अपने काले धन को चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल कर रही है। युवाओं को रोजगार देगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।

राधा रतूड़ी ने कहा कि जिन जिलों में अधिक बर्फबारी होती है उन जिलों में इस विषय में एक बार फिर विचार किया जाएगा और पूरा परीक्षण कर निर्णय लिया जाएगा।इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बीजेपी को मामले की जांच करने का भरोसा दिया है।