मसूरी में बीजेपी नेताओं ने जबरन बंद कराई शराब की दुकानें

0
664

मसूरी में में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तीन शराब की दुकानों पर जबरन ताला लगवा दिया। मसूरी के मशहूर माॅल रोड पर एक दुकान और ठीक उससे पहले पड़ने वाली दो और दुकानों को मंगलवार को बीजेपी के नेताओं ने बंद करवा दिया। इस बारे में बताते हुए बीजेपी के नेता धरमपाल पंवार ने कहा कि “ये सभी दुकानें स्कूल और धार्मिक स्थल के नज़दीक बनी हुई हैं। ये कानूनी रूप से गलत है।”

बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस बाबत 2016 में और मंगलवार सुबह भी जिला प्रशासन को शिकायत दी गई थी। लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी एक्शन के न होने के कारण उन्हें ये काम खुद करना पड़ा। गौरतलब है कि ये तीनों दुकानें पर्यटकों के बीच खासी मशहूर हैं और इससे होने वाले पर्यटन के नुकसान को देखते हुए आम लोगों में थोड़ी नाराजगी भी है।

इसके अलावा बीजेपी के नेताओं ने शहीद स्थल के पास एक और दुकान को अपना अगला निशाना बताया है।