बीजेपी वरिष्ठ ना​गरिकों का करती है सम्मान: जोशी

0
713

देहरादून। मूसरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा से ही तत्पर रहती है।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रविवार को अन्र्तराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा ग्राम पंचायत नगयागांव विजयपुर हाथीबड़कला के लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में उपस्थित होकर समारोह का शुभारम्भ के मौके पर यह बातें कही। उन्होंने सर्वप्रथम अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा फर्नीचर एवं भवन की मांग पर मदद का आश्वासन दिया गया है।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की सरकार है और जब से मोदी जी ने देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है तब से लगातार देश में विकास ही विकास हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान 92 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक टेक बहादुर थापा और 96 वर्षीय पवित्रा शर्मा को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष डीएन थपलियाल द्वारा सभा का स्वागत भाषण द्वारा सम्बोधित किया गया। उन्होंनें इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि उम्र के इस पड़ाव में उन्हें अपने स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही सामाजिक सुरक्षा एवं कानूनी सुविधाओं को ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। उन्होनें कहा कि युवा वर्ग को भी बुर्जगों की समस्याओं की जानकारी और समस्याओं के समाधान के लिए पर्यत्नरत रहने का आवहान किया।
कार्यक्रम में इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डीएन थपलियाल, दरबान सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान ज्योति कोटिया, राजीव गुरुंग, महेन्द्र नेगी, अजय कुमार मुखिया, उप प्रधान श्याम प्रधान, दीपक थापा, लाल सिंह, बीएस राणा, नारायण सिंह खड़वाल, रुद्र बहादुर, गोविन्द खड़वाल, श्याम सिंह रावत, राजेन्द्र थापा सहित कई वरिष्ठ एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।