तो जानिये क्यों हर कोई खुश हैं अमित शाह के दून दौरे से

0
1039

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दून दौरे को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहा। देहरादून में जगह जगह शाह के स्वागत की तैयारियां की गई और नेता-कार्यकर्ता सभी पार्टी अध्यक्ष को पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा का सबूत देने में लगे रहे। ये प्रथा तो हर पार्टी में है, राज्य के नेता अपने आलाकमान को इंप्रेस करने की हर संभव कोशिश करते हैं। बहरहाल इस सब के बीच देहरादून के लोग भी अमित शाह के आने से खासे खुश हैं, और इनमें बीजेपी के समर्थक ही नहीं बल्कि कांग्रेस और अन्य सभी दलों और विचारधाराओं के समर्थक भी शामिल हैं। हैरान हो गये?

doon facelift2

जी हां दरअसल स्वच्छ भारत का जो रूप अमित शाह के दून आने से शहर ने देखा है उसको देखकर सभी दून वासी शाह की जल्द वापसी की उम्मीद लगाये बैठे हैं। शाह के दौरे के लिये देहरादून को किसी बड़े शहर की तर्ज पर सजाया गया। शहर की वो सड़कें जहां कूड़ा-मलबा पड़े रहना आम बात हो गई थी वहां साफ सुथरी सड़कों ने जगह ले ली है। जिन रास्तों पर सड़कों और गड्ढों में फर्क करना मुश्किल था वो सड़कें स्वच्छ भारत की ब्रैंड एंबेसडर बन गई हैं। सड़कों पर कूड़ा गिरने से पहले सफाई कर्मचारी मौजूद रहे, आनन फानन में शहर में सौंदर्यीकरण के कामों को अंजाम दिया गया।

दून के डालानवाला इलाके की निवासी शुभा बिष्ट कहती हैं कि, “इतनी साफ सफाई और वो भी इतनी जल्दी हमने पहले कभी नहीं देखी, हम उम्मीद करते हैं कि शहर में वीवीआईपीयों का आना लगा रहे ताकी शहर हमेशा साफ रहे।”

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आने से दून को संजीवनी के रूप में सफाई का वरदान मिला है। उसे देखकर तो राज्य के अन्य शहरों के लोग भी ये उम्मीद लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द अमित शाह या प्रधानमंत्री मोदि उनके यहां भी पधारे ताकि उनके शहरों को भी इस संजीवने से रूबरू होने का मौका मिले।

बहरहाल ये बात कोई राज़ नही हैं कि दून का ये फेसलिफ्ट केवल शाह के यहां रहने भर तक का है। लेकिन दून वासी उम्मीद लगाये बैठें हैं कि अमित शाह के जाने के बाद भी शासन प्रशासन कम से कम इन कामों को तो जारी रखेगा ताकि भीड़भाड़ और गंदगी से दम घुट रहे इस शहर को चंद खुशनुमा सांसे नसीब हो सके।

मेयर विनोद चमोली ने दून के सौंदर्यीकरण पर कहा कि, “दून में काम तो चल ही रहा है, राष्ट्रीय नेता आए तो उनके लिए अतिरिक्त काम हुआ है, लेकिन आपने देखा है कि स्मार्ट सिटी के चलते रात को मुख्य जगहों से कूड़ा उठाना कब से चल रहा है, एेसा नहीं हैं यह काम निरंतर नहीं चल रहा हैं और यह आगे भी चलेगा। नए पेड़ लगाए गए हैं और यह अपने समय पर बड़े भी होंगे और हरे भरे रहेंगे तो अच्छा लगेगा।”

वहीं कांग्रेस के पूर्व पार्टी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि, “उत्तराखंड जो हैं उसमें अतिथि देवो भवः की भावना से काम करते हैं, पार्टी को स्वागत करना चाहिए, डबल इंजन हैं लेकिन मुख्य सवाल यह है कि क्या सरकार लोगों के पैसों का दुरुपयोग कर रही है? यह केवल दिखावे के लिए तो नहीं हो रहा? अगर ऐसा है तो उत्तराखंड की जनता के पैसो को इस तरह से दुरुपयोग करना गलत है..हम लोगों ने कभी ऐसा नहीं किया।”

जो भी हो, बात यह है कि अाम जनता दून की रौनक अौर साफ सफाई देखकर यहीं कह रहे है कि, ‘अमित जी दोबारा जल्दी अाना….बार-बार अाना।’