ऋषिकेश, त्रिवेणी के संगम पर छठ महोत्सव का आगाज हो चुका है विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में पूर्वांचली तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचकर गंगा नदी के तट पर सूर्य की उपासना के पर्व को बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं। बाहर से आए इन श्रद्धालुओं के लिए छठ समिति ऋषिकेश ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। त्रिवेणी घाट पर एक भव्य पंडाल बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था भी की गई है, जिसका शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता हरबंश कपूर ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम के पहले दिन ऋषिकेश के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के जरिए समा बांध दिया। एसबीएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने गढ़वाल की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए बाहर से आए पूर्वांचली और विदेशी पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया। इस अवसर पर बोलते हुए हरबंस कपूर ने कहा कि, “ऋषिकेश एक ऐसा स्थान है जहां विभिन्न राज्यों की संस्कृति को करीब से महसूस किया जा सकता है और हर तीज त्यौहार यहां के रंग में समा जाता है।”
कल्चरल प्रोग्राम के जरिए एसबीएम में स्कूल के शताक्षी पुरोहित, टीया गोयल, सृष्टि उपाध्याय, मनीषा गुप्ता ,संजना आदि ने समा बांध दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने इन बच्चों का उत्साह वर्धन किया