पीएम मोदी के ”मन की बात” के लिए बीजेपी खरीदेगा 200 रेडियो

    0
    523

    उत्तराखंड की बीजेपी सरकार अब रेडियो खरीद रही है।आपको बतादें कि राज्य सरकार लगभग 200 रेडियो सेट खरीदने वाली है। जिससे पार्टी कार्यकर्ता जिला स्तर पर पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात बिना किसी रुकावट के सुन सकें।

    भाजपा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि ”इन रेडियो को खरीदने की जरुरत तब पड़ी जब कुछ पार्टी के लोगों ने शिकायत की उन्हें पीएम मोदी का कार्यक्रम ”मन की बात” सुनने में कठिनाई हो रही है”।उन्होंने शिकायत की वह रेडियो उपलब्ध ना होने की वजह से ‘मन की बात’ नहीं सुन पा रहे।गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित किया जाता है।

    बीजेपी ने यह निर्णय लिया है कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए पीएम मोदी का कार्यक्रम सुनना आवश्यक होगा ताकि वह पीएम मोदी द्वारा हो रहे देश में हो नई पहल के साथ ही प्रधानमंत्री के नजरिए को समझ सकें।पार्टी ने निर्णय लिया है कि अगले महीने तक वह रेडियो सेट खरीद कर जिला स्तर पर काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को दिया जा सकें।

    बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट अजय भट्ट ने कहा कि ”एक प्रपोजल पार्टी के सदस्यों से आया है कि रेडियों उपलब्ध कराया जाए जिससे वह सभी बूथों पर ऑल इंडिया रेडियो का कार्यक्रम सुन सकें।पार्टी इस काम के लिए रेडियो खरीदने वाली है”।

    हालांकि पार्टी के कुछ सदस्य इस आइडिया के खिलाफ है। एक पार्टी नेता का कहना हैं कि ”रेडियो खरीदने की ज्यादा जरुरत नहीं हैं वो भी तब जब लगभग सभी कार्यकर्ताओं के पास स्मार्टफोन है।रेडियो खरीदने से बेहतर विकल्प हैं कि सभी कार्यकर्ताओं को मोबाईल एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाए जिससे हर कोई कार्यक्रम को सुन सकें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुना सकें”।