जनपद पौड़ी गढ़वाल में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम निर्वाचन नामावली में जोड़ने के लिए बीएलओ घर-घर जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के नाम जोड़ने और नाम सत्यापन का कार्य 10 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मेजिस्ट्रेट सुशील कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या के आंकड़ों में एक लाख से अधिक का अंतर है। आयोग ने आशंका जताई है कि मतदाताओं का यह आंकड़ा अलग-अलग आयु वर्ग के अनुसार अधिक भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 18 से 21 आयुवर्ग की जनसंख्या के सापेक्ष इस आयु वर्ग में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या बेहद कम है, जो कि चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि अगले एक माह तक ‘‘कोई मतदाता न छूटे‘‘ अभियान के तहत विधानसभावार बीएलओ को घर-घर जाकर नए मतदाताओं को नामावली में पंजीकृत करने और मौजूदा मतदाताओं के नाम सत्यापित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बीएलओ निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार की त्रुटि को संशोधित करने, एक से अधिक मतदेय स्थल पर पंजीकृत नामों को हटाने और संबंधित क्षेत्र से प्रवास कर चुके या जिनकी मृत्यु हो चुकी है ऐसे मतदाताओं के नामों को भी सत्यापित करेंगे।
इसके अलावा बीएलओ एक जनवरी 2017 से 30 जून 2017 के बीच मृत हो चुके मतदाताओं की सूची मतदेय स्थलवार तैयार करेंगे। इस कार्य के लिए सरकारी विभागों के अलावा शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थानों युवा एवं महिला मंगल दलों तथा सामाजिक संगठनों से भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संभावित त्रुटियों आदि मामलों के निस्तारण के लिए जिला स्तर पर टीम गठित की जाएगी।