सरनीमल बाजार में सीवर लाइन चोक, व्यापारी परेशान

0
615

राजधानी दून की जर्जर सीवर लाइनों से खड़ी होने वाली परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। हालत ये है कि दून के व्यस्ततम सरनीमल बाजार पिछले सात दिनों से सीवर लाइन चोक पड़ी हुई है और इस कारण सारा सीवर सड़कों पर बह रहा है। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को तो परेशानियों का सामना करना ही पड़ रहा है साथ ही व्यापारियों का तो दुकानों पर बैठना भी दुभर हो गया हैं।

स्थानीय व्यापारियों ने शनिवार को इस संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों को शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले क्षेत्र की सीवर लाइन चोक हो गई है। जिससे चोक वाले स्थान पर सीवर ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। अब जब भी खरीदार दुकानों के अंदर घुस रहे हैं तो यह गंदगी उनके पैरों में लगकर दुकानों को गंदा कर रही है। इसके अलावा सड़क पर सीवर बहने से आने वाली दुर्गंध ने व्यापारियों का दुकान पर बैठना मुश्किल कर दिया है।

व्यापारी हर्ष गांधी ने बताया कि, “बाजार में सीवर के एक दो घरेलू कनेक्शन हैं, कुछ रेस्टोरेंट संचालकों ने इन घरेलू कनेक्शनों में ही अपने व्यवसायिक सीवर कनेक्शन जोड़ दिए हैं। सीवर के साथ इन लाइनों में अन्य सामग्री भी बहाई जा रही है, जिस कारण लाइन चोक हो गई।”

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल ने बताया कि, “अभी शिकायत नहीं आई हैं, लेकिन रविवार को टीम भेजकर मामले को दिखवाया जाएगा, लाइन को ठीक करने के साथ यदि किसी ने व्यवसायिक कनेक्शन जोड़ रखा है, उनके कनेक्शन काटकर कार्रवाई की जाएगी।”