Page 289

दिया मिर्जा के जन्मदिन पर अदिति राव ने दी बधाई

0

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने दिया मिर्जा के साथ ट्विटर पर एक फोटो साझा करते हुए उनको जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि आप अन्दर से बहुत खूबसूरत हैं। आप हमें हर दिन प्रेरित करती हैं।

उल्लेखनीय है कि अदिति राव हैदरी हिन्दी और तमिल सिनेमा में सक्रिय हैं। अदिति राव ने कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं जैसे ‘ये साली जिंदगी’, ‘मर्डर-3’, ‘रॉकस्टार’, ‘खूबसूरत’, ‘वजीर’, ‘फितूर’। ‘ये साली जिंदगी’ के लिए अदिति को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का स्क्रीन अवार्ड भी मिला है।

अदिति की अगली फिल्म ‘पद्मावती’ है जिसमें वो एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आने वाली हैं। हालांकि इस फिल्म की प्रस्तावित तारीख विवादों के चलते स्थगित कर दी गई है। 

महिला को मार-पीटकर घर से निकाला

0

हरिद्वार,  दो पत्नियों के एकसाथ रहने पर उनके बीच हुई मारपीट के बाद एक महिला को पति ने मार-पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने पति के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की है।

पुलिस के अनुसार, ज्वालापुर कोतवाली राजो देवी निवासी सराय रोड ने तहरीर में बताया कि उसके पति रमेश ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी पत्नी रख लिया। राजो ने आरोप लगाया है कि दूसरी पत्नी से हुई कहासुनी के बाद मारपीट होने पर हंगामा हो गया। इस दौरान उसके साथ भी मारपीट की। पति ने उसे घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो वह फरार हो गया।

एक अन्य घटना के तहत रानीपुर कोतवाली पहुंची एक महिला ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला संगीता का आरोप है कि उसके पड़ोसी से बच्चों को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर पड़ोसी राजेश ने उसके साथ मार-पीट करते हुए देख लेने की धमकी दी है। पुलिस ने महिला की सूचना पर आरोपी को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की। उसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।

16 वर्ष की युवती ने अपने घर पर किया सुसाइड

0

चौकी पंडितवाड़ी, थाना कैंट पर सूचना मिली की एक युवती ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया की कृतिका भंडारी, पुत्री भोपाल सिंह भंडारी, निवासी पंडितवाडी़ देहरादून, उम्र करीब 16 वर्ष, जो कि सेंट-जोसेफ स्कूल में 11वीं की छात्रा थी, ने अपने कमरे पर लगे पंखे पर चुन्नी बांधकर फांसी लगाली।

शव को परिजनों ने पंखे से उतार कर रखा था, मौके से कोई सुसाईड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। महिला कॉस्टेबल की मदद से शव के आसपास का निरीक्षण किया गया व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मौके पर शव का पंचायत नामा भर अग्रिम कार्यवाही हेतु दून अस्पताल भिजवाया गया है, मृत्यु के कारणों के संबंध में जाँच की जा रही है।

स्टेरिंग लॉक होने से सड़क दुर्घटना में तीन लोेग घायल

0

थाना डोईवाला को सूचना मिली कि कुआँवाला के पास एक वाहन सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी करने पर पता चला कि गोपाल सिंह, पुत्र करण सिंह, विकासनगर (वर्तमान मे तहसीलदार लक्सर,हरिद्वार मे नियुक्त), अपनी पत्नी और ड्राइवर पवन कुमार त्यागी के साथ हरिद्वार से देहरादू से जा रहे थे, अचानक वाहन का स्टेरिन्ग लॉक होने से कुआँवाला मे सड़क दुर्घटना में घायल हो गये।

मौके पर डोइवाला पुलिस द्वारा तुरंत घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया व यातायात व्यवस्था को सुचारु किया गया।

आग लगने का कारण नहीं बता सका प्रबंधतंत्र 

0

रुद्रपुर, रामपुर रोड पर स्थित दुर्गा प्लाईवुड फैक्ट्री में अज्ञात कारणों  से आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों रुपये की लकड़ी जल जाने का अनुमान है। घटना की जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बमुश्किल बुझाया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी प्रबंधतंत्र कोई कारण नहीं बता सका है।

बता दें कि बिलासपुर (रामपुर) रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप दुर्गा प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कै म्पस को घेर लिया। आग लगने के दौरान परिसर में रह रहे स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल मच गया। परिसर में रह रहे कर्मियों ने इसकी सूचना प्रबंधतंत्र को दी। आग की सूचना करीब साढ़े दस बजे कंपनी के स्टाफकर्मी मित्रपाल ने रात्रि में करीब साढ़े दस बजे फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बमुश्किल काबू पाया। आग बुझती तब तक इस अग्निकांड में कंपनी में रखी कीमती लाखों की लकडिय़ां जलकर राख हो गई।

हालांकि कंपनी के कर्मचारी मित्रपाल ने आग लगने के कारणों की जानकारी से खुद को अंजान बताया व कहा कि उसे यह नहीं मालूम हो सका कि आग लगने का मुख्य कारण क्या रहा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक फैक्ट्री में प्रबंधक और मालिकान नहीं पहुंच सके हैं। उनके आने के बाद ही आग लगने के कारणों की जानकारी हो सकेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आग से कितने लाख का नुकसान हुआ उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वे इस बावत कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।

प्रबंधतंत्र की आग के कारणों और नुकसान के आंकलन को लेकर जांच चल रही है। समाचार लिखे जाने तक आग के कारणों और नुकसान का आंकलन नहीं हो सका था।

स्कूल से घर लौट कर लगाई फांसी

0

काशीपुर के जसपुर-खुर्द गांव के राधाकृष्ण कॉलोनी के निवासी रावेंद्र, 17 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन मृतक के परिजन बेटे का पोस्टमार्टम कराने के लिए हामी नहीं भर रहे हैं।

करन ग्राम चैती स्थित तुलाराम राजाराम इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। सुबह वह अपने स्कूल जाने  बाद करीब एक घंटे बाद ही वो वापस घर लौट आया। मां कमला ने उससे स्कूल से वापस आने  के बारे में पूछा, तो छात्र ने लेट हो जाने की बात कही और बाद वह बैग से टिफिन निकाल कर चुपचाप छत पर चला गया। साथ ही खाना खाने के बाद  वहीं सो गया। साथ ही मां किसी घर में काम करने के लिए चली गई। कुछ देर बाद जब उसकी मां काम करके लौटी तो दरवाजा बंद था। उसने दरवाजा खटखटाया तो बड़े बेटा अर्जुन दरवाजा खोलने के लिए उठा। इस बीच भाई को गैलरी के जाल में धोती से लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। उसने दरवाजा खोल मां को अंदर बुलाया, तो बेटे को फांसी से लटका देख मां के भी होश उड़ गए।

चीख पुकार सुन पड़ोसियों ने परिजनों के साथ मिलकर छात्र को नीचे उतारा के  साथ ही सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक पोस्टमार्टम के लिए कहा तो परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए हामी नहीं भर रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

प्रमुख सचिव ने किया सहकारिता समूह का निरीक्षण

0

गोपेश्वर,प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार ने शनिवार को विकास खंड कर्णप्रयाग के सोनला गांव में स्वायत्त सहकारिता के माध्यम से संचालित डेयरी व्यवसाय, सामुदायिक सुविधा केंद्र एवं टाटा टी उद्यमों का निरीक्षण किया।

महिलाओं से बातचीत करते हुए पंवार ने कहा कि महिलायें स्वयं सहायता समूहों, ग्रामस्तरीय संगठनों एवं स्वायत्त सहकारिता के मााध्यम से स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्यमों का संचालन कर आजिविका के स्तर में वृद्धि कर रही हैं। उन्होंने एकता स्वायत्त सहकारिता के माध्यम से संचालित डेयरी व्यवसाय की सराहना करते हुए कहा कि इस व्यवसाय से महिलाओं को सीधे आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन का लाभ ग्रामीण महिलाओं को शीघ्र मिलना चाहिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कर्णप्रयाग एमपी भट्ट, केएस सजवाण, दिवाकर जोशी, उमाशंकर बिष्ट, ग्राम एकता स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष कल्पना जोशी आदि मौजूद रहे। 

मार्च के आखिरी सप्ताह में बिजली दरों पर होगा फैसला

0

देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) बिजली दरों में 15 फीसद वृद्धि के प्रस्ताव पर फैसला करेगा। तीनों निगमों द्वारा प्रस्तुत किए गए टैरिफ के प्रस्ताव के अनुसार इतनी वृद्धि बैठ रही है। हालांकि अभी यूईआरसी तीनों निगमों के प्रस्ताव का अध्ययन, गणना, जनसुनवाई आदि करेगा, जिसके बाद मार्च के आखिरी सप्ताह में बिजली दरों पर फैसला होगा।

वर्ष 2018-19 के लिए टैरिफ में वृद्धि को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने 13.5 फीसद, उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) ने आठ फीसद, पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) ने पांच फीसद वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। दरअसल यूपीसीएल का वार्षिक राजस्व करीब साढ़े छह हजार करोड़ रुपये है तो अन्य दोनों निगमों का वार्षिक राजस्व काफी कम है। इसलिए तीनों निगमों के प्रस्ताव के अनुसार कुल वृद्धि 15 फीसद की बैठ रही है। हालांकि अभी तक प्रस्ताव को यूईआरसी ने सुनवाई के लिए स्वीकार नहीं किया है। क्योंकि इसमें कुछ कमियां रह गई हैं, जिसमें सुधार के लिए तीनों निगम प्रबंधन को निर्देशित किया गया है। 14 दिसम्बर तक कमियां दूर कर प्रस्ताव दाखिल करने होंगे।

मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव सहित आठ के खिलाफ परिवाद दायर, 11 को होगी सुनवाई

0

हरिद्वार। मातृसदन के ब्रह्माचारी दयानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी सहित आठ लोगों के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया है। परिवाद में मातृसदन के संन्यासी की हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण करने का आरोप लगाया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष मिश्रा ने परिवाद पर सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तिथि नियत की है। अधिवक्ता अरुण कुमार भदौरिया ने बताया कि मातृसदन जगजीतपुर के ब्रह्माचारी दयानंद ने शुक्रवार को एक परिवाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिह, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आनंद वर्धन, जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत, एडीएम प्रशासन भगवत किशोर मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ¨सह, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड वन विकास एसटीएस लेपचा और प्रभागीय लौंगिक प्रबंधक ज्वालापुर के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में दाखिल किया। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके गुरु स्वामी शिवानंद जी महाराज अवैध खनन के खिलाफ काफी दिन से संघर्षरत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सात दिसंबर को साढ़े 11 बजे सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार मनीष कुमार सिह अपने साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लेकर आश्रम में घुस आए थे। वे जबरदस्ती ब्रह्माचारी आत्मबोधानंद को एंबुलेंस में कहीं ले गए। सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष मिश्रा ने परिवाद को सुनवाई के लिए प्रथम अपर सिविल जज वरिष्ठ वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार के न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया है, परिवाद में सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तिथि नियत की गई है।

नगर पालिका ऋषिकेश को नगर निगम बनने की कैबिनेट ने दी मंजूरी

ऋषिकेश। काफी लंबे समय से ऋषिकेश को नगर पालिका से नगर निगम बनाने की मांग चल रही थी इसबार कैबिनेट में ऋषिकेश को नगर निगम की मंजूरी दे दी है। 2018 में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए नगर पालिका ऋषिकेश बोर्ड को सरकार ने भंग कर दिया है ,  अप्रैल 2018 में होने हैं नगर निकाय चुनाव “नगर पालिका ऋषिकेश को नगर निगम बनाने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे बोर्ड भंग होने के “कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व ही सरकार ने नगरपालिका बोर्ड को भंग कर दिया ।शासन द्वारा जिलाधिकारी को प्रशासक बनाया गया। अब उन्ही के अधीन होगी अब नगर निगम ऋषिकेश की सारी कार्रवाई. काफी लंबे समय से ऋषिकेश नगर पालिका को नगर निगम में सम्मिलित होने की मांग उठ रही थी जिसे कैबिनेट ने  मंजूरी देने के बाद शुक्रवार को अधिसूचना में जारी कर दिया 40 वार्ड गठित करने के आदेश अधिशासी अधिकारी को दिए गए थे और प्रत्येक वार्ड में 2700 मतदाता की संख्या हो सकती है इससे पहले नगर पालिका ऋषिकेश में वों की संख्या 20 थी धीरे-धीरे इस काम में तेजी आने की संभावना दिख रही है लिहाजा इस तैयारी को अगले साल अप्रैल  के बाद होने वाले नगर निकाय चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है शहरी विकास सचिव के आदेश के मुताबिक वार्डों में मतदाताओं की अधिकतम संख्या 2700 मानी जा रही है जिसमें वर्ल्ड वॉर 15 फीसद तक कमी भी हो सकती है गौरतलब है कि सीमा विस्तार के बाद अब निकाय की कुल जनसंख्या करीब 1 लाख 15 हजार पहुंच गई है. निकाय के सीमा विस्तार के बाद मर्ज होने वाली ग्राम सभाओं ऋषिकेश व वीरपुर खुदा समेत शहर में 40 वोट को गठित किया जाना है जिसके साथ पुराने वार्डो में भी फेरबदल होने की संभावना है निकाय सूत्रों के मुताबिक इस से शहर के कई वार्डों के क्षेत्रों आबादियों में परिवर्तन हो सकता है हालांकि अभी वार्डों के सीमांकन और उनकी संख्या की फाइनल लिस्ट जारी नहीं हुई है। शहरी शहरी विकास सचिव ने नगर निगम की अधिसूचना जारी करने का चार्ज जिला अधिकारी को सौंपा है. तो वहीँ ऋषिकेश को नगर निगम बनाने की बात से स्थानीय लोग काफी खुश नजर आ रहे है, उनका कहना है कि नगर निगम बनने के बाद शहर में अतिक्रमण पर रोक लगेगी और शहर विकास की और बढ़ेगा और साथ ही नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी नगर निकाय चुनाव से पहले ऋषिकेश नगर पालिका को भंग कर दिया गया और नगर निगम में कैबिनेट ने मंजूरी दे दी जिससे देखना यह होगा कि ऋषिकेश की रूपरेखा में कितना बदलाव आएगा।