Page 290

ठिठुरन और गलन ने अभी अपना विकराल रुप लिया भी नहीं और एक की मौत 

0

रुद्रपुर। बीती रात ठंड ने एक अज्ञात व्यक्ति को अपनी आगोश में ले लिया। इस व्यक्ति का शव काशीपुर हाइवे वाले ओवरब्रिज के किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जिला प्रशासन ठंड को लेकर जनपद में कोई खास प्रबंध नहीं कर सका है। ठंड में रैन बसेरों और अलाव के क्या प्रबंध है, इसकी अभी तक कहीं भी मीडिया या अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार भी सुलभ नहीं हो सका है। प्रशासन इस तरफ बिल्कुल निश्चिंत नजर आ रहा है जबकि ठंड और गलन में लगातार इजाफा होता जा रहा है। काशीपुर रोड पर स्थित ओवरब्रिज पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से प्रशासन में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का भरसक प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने इस अज्ञात व्यक्ति का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक व्यक्ति की उम्र तकरीबन 35 से 40 वर्ष के बीच अनुमान लगया जा रहा है। मृतक अद्र्धनग्र था। उसकी कूले से पैंट काफी खिसकी हुई थी। शरीर पर कच्छा बनियान नहीं था। उसके शरीर पर एक काले रंग का लोअर, धानी और ग्रे रंग की शर्ट और काले रंग की जैकेट थी। तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हो सका है। पंचनामा भर रहे एसआई बसंत कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के फोटोग्राफ भी ले लिए गए हैं। उसकी जेब से कुछ भूसी के अंश मिले हैं। जिससे यह महसूस किया जा रहा है कि मृतक कहीं किसी राईस मिल में मजदूरी करता होगा। हालांकि पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के सभी प्रयास तेज कर दिए हैं। मृतक के हाथ पैर जकड़े हुए थे। जिससे प्रथम दृष्टया ठंड लगने से ही इस अज्ञात व्यक्ति की मौत होना बताया जा रहा है। ठंड से घटी यह घटना इस ठंड की सूबे में पहली मौत होगी।

रैन बसेरों के किए गए हैं प्रबंध

रुद्रपुर के एसडीएम रोहित मीणा ने बताया कि ठंड के प्रकोप से बचने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त प्रबंध कर रखे हैं। रैन बसेरों का पर्याप्त प्रबंध है। अन्य प्रयास भी किए जा रहे हैं ताकि ठंड से कोई मौत या अन्य दुर्घटना न हो सके। उन्होंने बताया कि अलाव की अभी कोई जरूरत महसूस नहीं हुई है अगर जरूरत पड़ेगी तो अलाव के प्रबंध भी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी तहसीलदारों और अन्य अधिनस्थों को ठंड से बचाव को लेकर पर्याप्त दिशा निर्देश दिए हैं।

चिकित्सक ने क्लीनिक में ही फांसी लगा ली,शव का कराया गया पोस्टमार्टम

0

रुद्रपुर। शहर के आजाद नगर में स्थित क्लीनिक के चिकित्सक ने क्लीनिक में ही फांसी लगा ली। चिकित्सक की मौत के पीछे तमाम तर्क वितर्क किए जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शहर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड संख्या दो स्थित आजाद नगर निवासी अभिजीत (36) पुत्र जगन मंडल मूल रूप से कलकत्ता का निवासी है। वो काफी समय से यहीं रहकर क्लीनिक खोलकर चिकित्सीय कार्य कर रहा था। पुलिस के मुताबिक अभिजीत छोटेलाल गंगवार के यहां काफी समय से किराए पर रहता चला आ रहा है। यह शादीशुदा भी है। इस चिकित्सक का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था। इसी अफेयर को लेकर पिछले दिवस दोनों में ही कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद अभिजीत ने शुक्रवार की रात्रि में ही अपनी क्लीनिक में फांसी लगा ली। जिससे अभिजीत की मौत हो गई। अभिजीत के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने एक सवाल के जवाब में बताया कि चिकित्सक की मौत के कारणों का तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन इस मौत केलिए कौन जिम्मेदार है, कौन नहीं, इस बावत पुलिस ने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी तरफ से कोई भी पुलिस को देर नहीं दी गई है।

स्वदेशी जागरण का सात दिवसीय मेला 10 से

0

देहरादून। स्वदेशी जागरण का सात दिवसीय मेला 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह जानकारी शनिवार को प्रेस क्लब में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि मेले का उद्धघाट्न भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट करेंगे। यह मेला लोकल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय उत्पाद और लघु कुटीर उद्योग के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके अलावा मेले में स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही 11 दिसम्बर को केंद्रीय राज्य कपड़ा मंत्री अजय टमटा, मोहन सिंह गांववासी, दिव्य सेवा मिशन के संस्थापक आशीष, सुबोध उनियाल और प्रेम चंद्र अग्रवाल भाग लेंगे।

महिला वॉलीबॉल का खिताब रहा दशोली के नाम

0

गोपेश्वर। चमोली जिले के पीपलकोटी के खेल मैदान में छह दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ शनिवार को संपन्न हो गया। खेल महाकुंभ के अंतिम दिन हुई महिला वॉलीबॉल की स्पर्धा में दशोली विकास खंड विजेता रहा।
शनिवार को ओपन महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दशोली विजेता, घाट उपविजेता व नारायणबगड़ की टीम तृतीय स्थान पर रही, बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दशोली की रोशनी बिष्ट प्रथम, नारायणबगड़ की बसंती द्वितीय व दशोली की गुड्डी तृतीय स्थान पर रही। दूसरी तरफ ओपन गोला फेंक में दशोली गडोरा के नवीन मटियाल प्रथम, दशोली के अजीत द्वितीय स्थान पर रहे।
समापन अवसर के मुख्य अतिथि जिपंस बाटुल देवेंद्र नेगी खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होेंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को इस तरह के खेलों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और आज हमें खुशी है कि खेल मैदान सेमलडाला पीपलकोटी इस तरह के जनपदीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। हमारा प्रयास रहेगा कि इस मैदान में राज्यस्तरीय खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी जीपी थपलियान ने कहा कि जो प्रतिभागी इस खेल महाकुंभ में चयनित हुए है वे राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने खेल महाकुंभ में सहयोग देने वाले सभी विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया।

सफेदपोश अपराधियों पर की जाए सख्त कार्रवाई: एसएसपी

0

रुद्रपुर। एसएसपी डा. सदानंद एस दाते ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि जिले में हो रही नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। रात को पिकेट व मोबाइल गश्त में तैनात पुलिस कर्मी सतर्कता बरते और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जाए। उन्होंने कहा कि जमीन संबंधी धोखाधड़ी व ठगी के मामलों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाए।

एसएसपी ने पुलिस लाइन में मासिक अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ठंड के कारण नकबजनी व चोरी की घटनाएं हो रही हैं, इन पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जाए। पुलिस की पिकेट एवं मोबाइल गश्त में तेजी लाई जाए। पुलिस अफसर लगातार सक्रिय रह कर पिकेट व गश्त पर तैनात पुलिस कर्मियों की चेकिंग करते रहे। कहा कि रात में यदि संदिग्ध लोग घूमते मिले तो उनसे पूछताछ जरूर की जाए। जरूरी होने पर उनकी तलाशी भी ली जाए। उन्होंने झपट्टामारी की घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान देने को कहा। एसएसपी ने कहा कि रात को नियमित बैंक व एटीएम की चेकिंग की जाए। और  जिले में जमीन संबंधी धोखाधड़ी व साइबर क्राइम को गंभीरता लेते हुए ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने इस तरह के अपराधों पर पुलिस की ढिलाई पर नाराजगी जताई। कहा कि सफेदपोश अपराधियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।

एसएसपी श्री दाते ने कोहरे एवं अन्य कारणों से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए बनाई गई कार्य योजना पर अमल करने की जरूरत पर बल दिया। कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेल्मेट अनिवार्य कर दिया गया है। पुलिस चेकिंग के दौरान बगैर हेल्मेट वाले वाहन चालकों का चालान करे। इसके साथ ही टै्रक्टर ट्रालियों पर रिफलेक्टर पट्टी जरूर अंकित कराई जाए। हादसे रोकने के लिए अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने थाना वार अपराधों की समीक्षा की तथा लंबित विवेचनाओं को तेजी से निस्तारित करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। मासिक क्राइम बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर जगदीश चंद्र, सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।

दो बच्चों की मां प्रेमी के संग रफूचक्कर

0

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से एक सिडकुल कर्मी की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रफूचक्कर हो गई। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। भगाने वाला उत्तरप्रदेश का पुराना क्रिमिनल बताया जा रहा है। पुलिस ने  जोरो से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मूल रूप से फतेहगंज (रामपुर) के गांव थानपुर निवासी सोहनलाल पुत्र रामचंद्र का विवाह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित गांव औंद निवासी अर्चना के साथ वर्ष 2005 में हुआ था। बताया गया कि शादी के बाद अर्चना ने दो बच्चों को जन्म दिया। बड़ा बेटा प्रशांत 10 साल और वंश तीन वर्ष के हैं। वो यहां पिछले करीब छह माह से सिडकुल स्थित सेक्टर एक में स्थित डुक्स कंपनी में कार्य कर रहा है। सोहनलाल का आरोप है कि उसकी पत्नी का फतेहगंज क्षेत्र के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग है। काफी बार समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उसका प्रेमी किसी भी दशा में उसकी पत्नी को छोडऩे को तैयार नहीं है। बताया गया कि कल जब वो ड्यूटी पर गया था और ड्यूटी पर नहीं लिए जाने से जब वो वापस घर लौटा तो देखा कि उसके घर में पत्नी का प्रेमी मौजूद है। जब उसने उसके आने का कारण पूछा तो वो उससे झगडऩे को तैयार हो गए। जब वो अपने साथी को बुलाने गया तो रात्रि में ही करीब साढ़े दस बजे आरोपी युवक उसकी पत्नी और दोनों बच्चों को अपने साथ भगा ले गया। यह भी बताया गया कि पत्नी को भगा ले जाने वाला आरोपी युवक क्रिमिनल है। उस पर यूपी में कई मुकदमें चल रहे हैं। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपी युवक की भी तलाश की जा रही है।

कलियर दरगाह में चढ़ी महंगी चादरें, उठा ले गए ठेकेदार के कारिंदे

0

रुड़की। दरगाह साबिर पाक और अन्य दरगाहों पर चढ़ने वाली कीमती व महंगी चादरें ठेकेदारों की भेंट चढ़ने का सिलसिला उर्स के दौरान भी बदस्तूर जारी रहा। सूत्रों की माने तो पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की ओर से चढ़ाई गई बेशकीमती चादरों सहित अन्य कीमती चादरें ठेकेदार के कारिन्दे उठा ले गए। जब एक अकीदतमंद ने उन्हें रोका तो वह नहीं रुके और चादरें लेकर चलते बने।
अकीदतमंद अमजद साबरी ने चादर चोरी के मामले की जानकारी डीएम और एसडीएम को देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सचिवालय तक जाएंगे और ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे। गौरतलब हो कि कलियर में सालाना उर्स के दौरान मन्नतें मुरादें पूरी होने पर अकीदतमंद कीमती चादरें चढ़ाते हैं, जिनको बाकायदा नीलाम किया जाता है, लेकिन दरगाह प्रशासन से सांठगांठ के चलते कुछ ठेकेदार चढ़ाई गई कीमती चादरों को उठा ले जाते हैं। पाकिस्तान से आए प्रतिनिधिमंडल ने भी बेशकीमती चादर चढ़ायी।
इसके अलावा अन्य कीमती चादरें भी चढ़ी लेकिन ठेकेदार के आदमियों ने वह चादरें उठा ली। जब एक अकीदतमंद ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह नहीं रुके और चादरें लेकर चलते बने। अमजद साबरी ने कहा कि उन्होंने लिखित में डीएम और एसडीएम को अवगत करा दिया और अगर कार्रवाई न हुई तो वह राजधानी देहरादून सचिवालय जाने से भी परहेज नहीं करेगे। उल्लेखनीय है कि उर्स के अलावा भी सामान्य दिनों में अकीदतमंद चादरे चढ़ाते हैं जिन्हें दरगाह में डयूटी देने वाले ठेकेदार या दरगाह प्रशासन के कर्मचारी उठा लेते हैं। कुछ महीनों पूर्व भी रात में दरगाह से चादर उठाने के मामले का पर्दाफाश हुआ था, जिसे लेकर दो ठेकेदार भिड़ गए थे।

सड़क निर्माण में देरी पर कंपनी को करें ब्लैक लिस्ट: कोश्यारी

0

रुद्रपुर। सांसद व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कम्पनी समय सीमा के भीतर कार्य करने में असमर्थ है तो उसको ब्लैक लिस्ट करने के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं जल्दी पूरी कर ली जाएं ताकि सड़क निर्माण कार्य के लिए अन्य विकल्पों पर विचार किया जा सकें।
शुक्रवार को बैठक में नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने सड़क निर्माण एजेंसियों की समीक्षा के दौरान एनएच तथा एनएचआई के अधिकारियों को सड़क निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता, प्रोजेक्ट मेनेजर को खटीमा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, गदरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी आवश्यक स्थानों के गड्डे भरने के लिए डीबीएम, पेंच वर्क कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को फाॅर लेन निर्माण के लिए मिट्टी की आवश्यकता के अनुसार मिट्टी उठान के लिए पट्टों का चयन करने के निर्देश दिए।
सांसद ने जाम की स्थिति वाले क्षेत्रों में कार्यदायी संस्थाएं को अधिक मजदूर लगाकर रात्रि में निर्माण कार्य, सड़क निर्माण व डामरीकरण का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिजिटल इण्डिया पब्लिक इण्टरनेट एक्सेस कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवसृजित ग्राम सभाओं में भी यथा शीघ्र इण्टरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने काॅमन सर्विस सेन्टर के अन्तर्गत स्थापित सेन्टरों को भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में सभी पेयजल योजनओं को ड्यूल सोलर एनर्जी सिस्टम से जोड़ा जाए ताकि लोगों को हर समय आसानी से पानी उपलब्ध हो सके।
सासंद ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अगले तीन माह में जनपद के सभी विकासखण्डों में विकलांग्ता कैम्प आयोजित कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान स्वीकृत आवासों के लिए विभिन्न किश्तों की धनराशि शीघ्र आंटित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों को योजना की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट लाभार्थी किसानों की सूचित सहित उपलब्ध कराने, बीमा कम्पनी के अधिकारियों को दिशा, जिला पंचायत व कृषक बन्धुओं की बैठक में अवश्य प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला आदि योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने कहा कि समाज कल्याण से प्राप्त होने वाली योजनाओं से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जिन पात्र लोगों को अभी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है, जन प्रतिनिधि उनके आवेदन अथवा नाम व पता उपलब्ध करा सकते हैं ताकि उन्हें योजनाओं से लाभांवित किया जा सके। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अपील की कि यदि कोई अपात्र व्यक्ति किसी भी योजना का लाभ उठा रहा है, तो उसकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि उसकी जांच कराई जा सके। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर काशीपुर ऊषा चौधरी, नगर पालिकाध्यक्ष अंजु भुड्डी, ब्लाॅक प्रमुख दलजीत सिंह खुराना, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शर्मिला टैगोर का जन्मदिन

0

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का 73वां जन्मदिन कल था। शर्मिला का जन्म हैदराबाद में सन 8 दिसम्बर 1944 को हुआ था। शर्मिला के पिता गितेन्द्रनाथ टैगोर ब्रिटिश इंडिया कार्पोरेशन में जनरल मैनेजर थे। शर्मिला के पिता बंगाली थे, जबकि मां इरा टैगोर असम की थीं।

अपने समय की ग्लैमरस हिरोइन रह चुकी शर्मिला हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ बंगाली फिल्मों में भी सक्रिय रही। शर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म अपुर संसार से की थी। इस फिल्म का निर्देशन सत्यजीत रे ने किया था। हिन्दी सिनेमा में शर्मिला टैगोर को पहला ब्रेक शक्ति सामंत ने ‘कश्मीर की कली’ फिल्म से दिया था। शाक्ति सामंत ने शर्मिला को ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ के अलावा कई फिल्मों में कास्ट किया। ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ से वह पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई जिसने बिकनी पहनी। कहीं न कहीं इस फिल्म ने शर्मिला को हिन्दी सिनेमा में सेक्स सिंबल की तरह स्थापित कर दिया। साथ ही 1968 में शर्मिला ने फिल्मफेयर मैग्जीन के लिए बिकनी में फोटो शूट भी करवाए, लेकिन 2004-2011 तक सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष रहने के दौरान उन्होंने फिल्मों में बिकनी पहनने के बढ़ते हुए चलन पर चिंता व्यक्त की थी। शर्मिला को दिसम्बर 2005 में यूनेस्को का गुडविल एमबेसडर के रूप में भी चयन किया गया।

शर्मिला टैगोर को 1975 में फिल्म ‘मौसम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री व 2003 में बंगाली फिल्म ‘अबर अरनए’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। 1970 में फिल्म ‘अराधना’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री व 1998 में लाइफ टाइम अचीवमेंट फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2013 में भारत के तीसरे सबसे उच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

शर्मिला ने 1969 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की। शर्मिला के दोनों बच्चे सोहा अली खान और सैफ अली खान बालीवुड में सक्रिय हैं। 

उत्तराखंड में पांच लाख लोग ही देते हैं आयकर

0

ऋषिकेश,  मुख्य आयकर आयुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार एक करोड़ पच्चीस हजार की आबादी में अभी मात्र पांच लाख बीस हजार ही करदाता हैं। वहीं इस वर्ष आयकर का लक्ष्य उत्तराखंड में 11000 लोगों को जोड़ना है।

आईडीपीएल स्थित आयकर विभाग कार्यालय में आयकर सेवा केंद्र का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त प्रमोद कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बाहय संपर्क कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराना हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक जो टैक्स से संबंधित कड़े कानूनों के कारण लोगों को असुविधा हो रही थी। उनका सरलीकरण कर सभी लोगों को टैक्स के दायरे लाना है। अब इस सिंगल विंडो केंद्र के खुलने के बाद लोगों को काफी सुविधाएं हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तराखंड में यह तीसरा सेवा केंद्र खोला गया है।

इससे पहले हल्द्वानी हरिद्वार में भी इस प्रकार का केंद्र खुला है। इस मौके पर सहायक आयकर आयुक्त सुनीता श्रीवास्तव, संयुक्त आयकर आयुक्त सुभाना सेन, दर्शन लाल, आरसी नैनवाल, आर एस भंडारी, प्रवीण गोयल, एस एस सिकोटी ऋषिकेश उपाध्याय महेंद्र पाल अरुण गुप्ता आर एस भंडारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।