Page 865

हेलो हल्द्वानी जल्द लाएगा नया ऐप

0

कम्युनिटी रेडियो, हेलो हल्द्वानी जल्द ही नया ऐप लाने जा रहा है जिससे इलाके की आम जनता आसानी से रेडियो को सुन सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सूचना तकनीक विभाग की मदद ली जाएगी। विश्वविद्यालय में हुई एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई।

विश्वविद्यालय में हुई रेडियो एक्सपर्ट्स की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए गए और फैसला किया गया कि रेडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए इससे शहर के छात्र-छात्राओं, महिलाओं, व्यवसाइयों, मजदूरों-किसानों और आम जनता को जोड़ा जाएगा।

वक्ताओं ने ये भी माना कि उत्तराखंड जैसे आपदा प्रभावित राज्यों में हेलो हल्द्वानी जैसा कम्युनिटी रेडियो सही सूचना देनें में और लोगों में अफवाह और घबराहट से बचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। साथ ही कम्युनिटी रेडियो स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच दूरी मिटाने का काम भी कर सकता है।

विशेषज्ञों की राय उभर कर आई की कम्युनिटी रेडियो हेलो हल्द्वानी को प्रभावी बनाने के लिए समुदाय के लोगों के साथ मिलकर एक सलाहकार समिति बनाई जाएगी जिससे रेडियो के कार्यक्रमों में आम जनता की भागीदारी बढ़ाई जा सके।

महंगा होगा चारधाम यात्रा का सफर

0
उत्तराखंड में शीत काल बीतने के बाद 2016 में मई माह में शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए जोर शोर से तैयारी शुरू हो गयी है।पिछले साल की तुलना में  इस बार की यात्रा में यात्रियों को थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी और महगाई का सामना करना पड़ेगा।पहाड़ो की लाइफ लाइन कहे जाने वाली सयुक्त रोटेशन ने यात्री किराये में बढ़ोतरी के संकेत  दिए है। 06 मई  ब्रह्म मुहर्त  से शुरू होने जाने वाली चार धाम यात्रा की तैयारी में यात्रा प्रसाशन ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है।चार धाम यात्रा का प्रमुख साधन 9 परिवहन कंपनियों का सयुक्त रोटेशन यात्री किराये में बढ़ोतरी का मन बना चूका है। लगातार बड़ते टायर डीजल के दाम इस की मुख्य वजह माने जा रहे है सयुक्त रोटेशन के अधिकारियो का कहना है कि इस बार बढ़ती महगाई को देखते हुए यात्री किराये में 20 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है।इसके लिए संयुक्त रोटेशन ने अपनी किराया लिस्ट में बढ़ोतरी का मन बना लिया इस बार की चार धाम यात्रा में यात्रियों को पिछले साल की तुलना में कुछ इस तरह पैसा खर्च करना पड़ेगा।
  • ऋषिकेश -बद्रीनाथ ऋषिकेश -1130,[ डीलक्स बस -1720 ] पुराना किराया -985
  • ऋषिकेश-केदारनाथ-बद्रीनाथ -यमनोत्री-1530  [डीलक्स बस-2330 ]पुराना किराया-1375
  • ऋषिकेश -केदारनाथ -बद्रीनाथ – गंगोत्री —  2340 [डीलक्स बस-3560 ] पुराना किराया -2010
  • ऋषिकेश- गंगोत्री -केदारनाथ -बद्रीनाथ -यमनोत्री -2690[डीलक्स बस–4080 ] पुराना किराया –2400 रुपये
वहीं सयुक्त रोटेशन अपनी यात्रा बसों को हाईटेक करने के साथ साथ आराम दायक भी बनाने जा रही है इसके लिए परिवहन व्यवसायियों ने बसों की नयी खेप को तैयार करना शुरू कर दिया है,लेकिन बढ़ती महगाई ने सभी पार्ट्स और तेल की कीमतों को आसमान पर पहुचा दिया और यात्रियों को बेहतर सुविधा का दबाव भी वाहन स्वामियों पर आ गया है। जिस के चलते इस बार यात्रियों पर कुछ बोझ पड़ना लाजमी है। टैक्सी और छोटी कार  सेवा देने वाले संचालको ने भी इस बार किराया बढाने की मज़बूरी जता दी है जिस की मार इस बार की यात्रा में यात्रियों को उठानी पड़ेगी।
उत्तराखंड में चार धाम का बड़ा ही धार्मिक महत्व है जिसके कारण हर साल यहाँ बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शनों के लिए आते है ऐसे में बढती महगाई में खाने पिने की वस्तुओ के साथ साथ यात्री किराये में बढोतरी यात्रियों को बजट को बिगाड़ सकती है।इस लिए अगर आप चार धाम यात्रा का मन बना रहे है तो महगाई के झटके को सहने के  लिए पहले से तैयार रहें।

भूकम्प आने पर सायरन बजेगा; अर्ली वार्निंग सिस्टम का साफ्टवेयर

0
भूकम्प आने की स्थिति में सायरन बजेगा। इससे लोग अपनी जान बचा सकेंगे। इसके लिए राज्य के संवेदनशील स्थानों पर सेंसर लगाये जायेंगे। आईआईटी रूड़की ने रीजनल अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किया है। यह जानकारी गुरूवार को सचिवालय में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में आयोजित सलाहकार समूह समिति की बैठक में दी गई।
प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आईआईटी रूड़की के भूकम्प वैज्ञानिक अशोक कुमार ने बताया कि एक मोबाइल एप भी विकसित किया गया है। भूकम्प आने की स्थिति में मोबाइल से एक विशेष प्रकार की बीप के साथ एलर्ट किया जायेगा। इतना ही नहीं अर्ली वार्निंग सिस्टम को आल इंडिया रेड़ियो से भी कनेक्ट किया जायेगा। जहां पर कनेक्टिविटी नहीं है, वहां रेडियो के माध्यम से सायरन बजेगा। यदि रेडियो बंद है तब भी सायरन बजेगा।
अर्ली वार्निंग सिस्टम का साफ्टवेयर भी बनाया गया है। उन्होने बताया कि अभी तक 84 सेंसर लगाये गये हैं। 1100 सेंसर और लगाये जाने हैं। सेंसर लगाने के बाद सभी संवेदनशील स्थानों पर सायरन लगाये जायेंगे।
बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी, सचिव लोनिवि अरविंद सिंह हंयाकी, अपर सचिव स्वास्थ्य नीरज खैरवाल, अपर सचिव आपदा प्रबंधन सी0 रविशंकर, निदेशक मौसम विभाग विक्रम सिंह, आईआईटी रूड़की के वैज्ञानिक प्रो0 अजय गैरोला, निदेशक जीएसआई बीएम गैरोला, वैज्ञानिक वाडिया इंस्टीटयूट से  डा0 सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड शासन ने की नये मुंख्यमत्री की ताजपोशी की तैयारी

0

जहां एक तरफ राज्य में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं की सांसे रुकी हुई हैं वहीं राज्य प्रशासन ने नये हुक्मरानों की अगुवाी की तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। मुख्य सचिव एस रामास्वामी की अध्यक्षता में गुरूवार को देहरादून में नई सरकार के गठन के सम्बंध में की जाने वाली कार्यवाही के लिये बैठक हुई। तैयारी बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय, राजभवन सचिवालय, गोपन विभाग, निर्वाचन आयोग, विधायी विभाग, विधान सभा, सचिवालय प्रशासन, राज्य सम्पत्ति, प्रोटोकाल और अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा की गई।

जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये कि नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए संभावित सभा स्थल की तैयारी अभी से कर लें। बाहर से आने वाले अतिथि के लिए होटलों में कक्ष आरक्षित कर लें। राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा राज्य अतिथि गृहों को आरक्षित कर लिया गया है। कानून व्यवस्था को फूल प्रूफ बनाने के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आनंद बर्धन, सचिव गोपन अरविन्द सिंह हंयाकी, राज्य सम्पत्ति अधिकारी विनय शंकर पांडेय, एडीजी राम सिंह मीना, डीआईजी पुष्पक ज्योति, सचिव विधान सभा जगदीश चंद्र, सचिव विधायी आलोक कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

नाभा जेल ब्रेक कांड: दून में बेचा गया था 32 लाख का सोना

0

दून पुलिस की चैकसी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। वह इसलिए कि देश को हिला कर रख देेने वाले पंजाब के नाभा जेल ब्रेक कांड के आरोपी सुनील कालरा ने एक नया खुलासा किया है कि उसने नाभा जेल ब्रेक की साजिश को अंजाम देने के लिए पंजाब से लूटा गया 32 लाख का सोना देहरादून के एक ज्वैलर्स को बेचा था।

इस मामले का खुलासा पंजाब पुलिस की सुनील से पूछताछ के दौरान हुआ और पंजाब पुलिस सुनील को लेकर देहरादून पहुंची और आरोपी ज्वैलर को गिरफ्तार कर लिया। दून पुलिस की बदनामी इसलिए हो रही है कि पंजाब में मोगा के मॉडल टाउन की डकैती का माल बेचने की जानकारी दून पुलिस सुनील कालरा की पत्नी गीता को गिरफ्तार करने के बाद भी नहीं उगलवा सकी। यदि दून पुलिस गंभीर होती तो यह भेद पहले ही खुल चुका होता, लेकिन पुलिस सुनील को वारंट पर लाने की तैयारी ही करती रह गई।
पंजाब पुलिस ने देहरादून पहुंच कर यह खुलासा किया है कि नाभा जेल ब्रेक कांड को अंजाम देने वाले आतंकियों ने इस कांड के लिए रकम जुटाने को डाली गई डकैती का माल देहरादून में बेचा था। इसमें अहम भूमिका निभाने वाले सुनील कालरा को लेकर पंजाब पुलिस देहरादून पहुंची और पलटन बाजार में एक ज्वेलर के यहां छापा मारा। पंजाब पुलिस ज्वेलर को गिरफ्तार कर पंजाब के लिए रवाना हो गई।
बताते चले कि बीते 27 नवंबर को अंजाम दिए गए नाभा जेल ब्रेक कांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। जेल ब्रेक के आरोपियों ने इस वारदात से तकरीबन तीन माह पहले एक अगस्त 2016 को पंजाब के मोगा जनपद के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में डकैती डाली थी। यह डकैती जेल ब्रेक कांड के लिए रुपयों का इंतजाम करने को डाली गई थी। इसमें आरोपियों ने नकदी के साथ ही करीब ढाई किलोग्राम सोना लूटा था।
इस सोने को लेकर सुनील कालरा देहरादून आ गया। सुनील ने लूट का यह सोना धीरे-धीरे कर 27 लाख में पलटन बाजार स्थित सिमरन ज्वेलर्स के यहां बेच दिया। इन्हीं रुपयों से जेल ब्रेक में शामिल सुनील कालरा, पेमा व अन्य के लिए हथियारों से लेकर वर्दी तक का इंतजाम किया गया। इसका पर्दाफाश जनवरी में इंदौर से सुनील कालरा की गिरफ्तारी होने के बाद हुआ था।
पंजाब पुलिस सुनील को लेकर देहरादून पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस के साथ पलटन बाजार में सिमरन ज्वेलर्स पर छापा मारा और उसके मालिक रणजीत सिंह निवासी पलटन बाजार को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी की कार्रवाई को कोतवाली की जीडी में दर्ज कराने के बाद पंजाब पुलिस देर रात सुनील व रणजीत को लेकर पंजाब रवाना हो गई।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश के शामली में पेमा की गिरफ्तारी के बाद सुनील कालरा का नाम भी जेल ब्रेक कांड में सामने आया। दून पुलिस ने उसके अमन विहार स्थित घर पर छापा मारकर उसकी पत्नी गीता और नौकर बिन्नी को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों के पास से नकली पहचान पत्र बनाने के उपकरण और वर्दी में प्रयुक्त होने वाले सामान बरामद हुए थे।
सुनील कालरा के इंदौर में गिरफ्तार होने के बाद से ही दून पुलिस उसे वारंट बी पर लाने की तैयारी कर रही है। रायपुर थाने में उसके खिलाफ दर्ज मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक पंजाब जाकर सुनील का बयान भी दर्ज कर चुके हैं, लेकिन अभी तक दून पुलिस को सुनील का वारंट बी नहीं मिल सका है।
28 नवंबर को सुनील कालरा के अमन विहार स्थित घर पर छापेमारी में दून पुलिस को बम बनाने का सामान मिला था। इसमें 7.62 एमएम की 10 गोलियां, ड्राई सेल, लोहे की गोलियां, कई मोबाइल फोन, लोहे की रॉड, शस्त्रों की सफाई करने का सामान, पेचकस, प्लास, इलेक्ट्रॉनिक कांम्पैक्ट स्केल (वजन मापने के लिए) व ग्रीस आदि शामिल थे। इसके अलावा गाडियों की नंबर प्लेट, भारत निर्वाचन आयोग का बिना प्रिंट किया हुआ सादा वोटर आइडी कार्ड और 123 बिना प्रिंट आधार कार्ड भी मिले थे। जिसे सभी ने पहचान छिपाने में उपयोग किया था।
जेल ब्रेक का एक और आरोपी परमिंदर उर्फ पैंदा और सुनील कालरा मार्च 2014 तक पंजाब की नाभा जेल में बंद थे। सुनील लुधियाना के चर्चित शिवानी मर्डर केस में नाभा जेल में बंद था। खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर उर्फ मिंटू भी इस समय नाभा जेल में ही था। इसी दौरान पैंदा, सुनील और हरमिंदर में दोस्ती हुई। जेल ब्रेक से तकरीबन छह माह पहले देहरादून पहुंचे परमिंदर उर्फ पैंदा ने सुनील के ही घर पर शरण ली थी।
पलटन बाजार के सिमरन ज्वेलर्स के मालिक रणजीत सिंह की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में कोतवाली परिसर में सैकड़ों की संख्या में सर्राफा कारोबारी जुट गए। इस दौरान कुछ लोगों ने रणजीत सिंह से मिलने की कोशिश करनी चाही तो पंजाब पुलिस ने उन्हें सख्ती से रोक दिया।

एसएसबी को जल्द मिलेगा अपना ख़ुफ़िया विभाग

0

सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल(एस.एस.बी.) की महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम ने कहा कि एस.एस.बी.के लिए फुल फ्लेज्डज इंटेलिजेंस(पूर्णकालिक) विंग जल्द बनाई जाएगी । उन्होंने ये बयान काठगोदाम स्थित एस.एस.बी.सेण्टर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दिया । कुमाऊ भ्रमण पर आई देश की पहली एस.एस.बी. महानिदेशक वरिष्ठ आई.पी.एस.अर्चना ने काठगोदाम में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की मदद से परिगमन अधिकारी आवास भवन का शिलान्यास किया और केंद्रीय पुलिस मास्टर कैंटीन का भी उद्घाटन किया । एस.एस.बी.ने स्केल व् आई.डी.आर.एफ. संस्था की मदद से खटीमा निवासी दिव्यांग प्रकाश सिंह को ट्राइसाइकिल दी है । इसके अलावा भी एस.एस.बी.ने कुमाऊँ के दस गांव के 250 परिवारों सोलर लालटेन दिए । उन्होंने कहा कि भारत के मित्र देश नैपाल और भुटान की सीमाओं पर चौकसी एक बड़ी चुनौती है जिसको काउंटर करने के लिए पूर्णकालिक गोपनीय सूचना तंत्र का गठन किया जाएगा । उन्होंने माना की इन रास्तों से नशीले पदार्थ, मानव तस्करी और नकली नोटों का भी अवैध कारोबार होता है जिसे रोकना जरुरी है । इस मौके पर महानिरीक्षक श्याम सिंह, जी.एस. अरुण सिन्हा, और स्केल संस्था के अरुण सिन्हा समेत कई और लोग मौजूद थे ।

पीएम मोदी की रैली पर बीजेपी ने दी सफाई

0

प्रदेश में पीएम मोदी की हरिद्वार में हुई रैली पर सियासत गरमाई हुई है। इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही आमने सामने है। कांग्रेस एक ओर हरिद्वार में पीएम मोदी रैली को अचार संहिता का उल्लंघन बता रही है तो वहीं दूसरी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रैली पर सफाई के साथ ही कांग्रेस पर असंवैधानिक कार्यों का आरोप लगा रहे हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय भटृट ने पार्टी का बचाव करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हरीश रावत का रोड शो देर रात 12:30 तक चला। जिस पर अचार संहिता के मामले पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई। इससे चिढ़ कर कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारियों पर दबाव बनाकर पीएम मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद अधिकारियों ने दबाव में आकार बुधवार को हरिद्वार में भाजपा के जिलाध्यक्ष और चुनाव संयोजक पर मुकदमा भी दर्ज किया है।

गुरूवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय भटृट ने पीएम मोदी की रैली पर अपनी सफाई पेश की। उन्होंने बताया कि पार्टी ने रैली के लिए सभी अनुमतियां ले थी। जिसमें तीन फरवरी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अनुमति के सबंध में पत्र भेजा गया था। जिसमें निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए हरिद्वार नगर और रानीपुर के रिर्टनिंग अधिकारी से जबाव मांगा। साथ ही बीएचईएल को हेलीकाप्टर की लैंडिंग में भी अनापत्ति मांगी गई।  जिसके बाद जिलाधिकारी ने बैठकों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी का प्रोटोकाल जारी किया। वहीं अधिकारियों ने रैली स्थल का कई बार दौरा किया। तो ऐसे में यह कैसे अचार संहिता का उल्लंघन हो सकता है।उन्होंने बताया की सभी साक्ष्य मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतूडी को दिए जा चुके हैं जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। वहीं भट्ट ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की सोची समझी साजिश है जिसका वह मुकाबला करेंगे। अगर जरूरत पडी तो वह भारत निर्वाचन आयोग को इसकी लिखित शिकायत करेंगे।

गौरतलब है कि 10 फरवरी को पीएम मोदी की हरिद्वार के ऋषिकुल में रैली हुई थी। जिसमें कांग्रेस ने रैली की अनुमति ना होने का आरोप लगाया और मुख्य चुनाव अधिकारी से प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष डा जयपाल सिंह और चुनाव संयोजक विकास तिवारी पर हरिद्वार कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

अब आएगी सुष्मिता सेन की ऑटोबायोग्राफी

0

करण जौहर और ऋषि कपूर के बाद बॉलीवुड सितारों की बायोग्राफी में एक और नया नाम जुड़ने जा रहा है। खबर मिली है कि अब सुष्मिता सेन भी अपनी जिंदगी को बायोग्राफी में ढ़ालने को लेकर विचार कर रही हैं। एक बड़ा अंतर ये होगा कि करण जौहर और ऋषि कपूर की बायोग्राफी में उनके साथ दूसरे लेखकों का योगदान भी रहा, जबकि सुष्मिता सेन को लेकर चर्चा है कि वे इसे ऑटोबायोग्राफी के तौर पर खुद लिखने जा रही हैं। संकेत मिले हैं कि इस लेखन में सुष्मिता को चार से छह महीनों का वक्त लगेगा और माना जा रहा है कि अगले साल तक उनकी आटोबायोग्राफी तैयार हो जाएगी।

जाहिर है इसमें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से लेकर बॉलीवुड के करिअर को लेकर तमाम किस्से रहेंगे। साथ ही देखना दिलचस्प होगा कि एेश्वर्या राय के साथ कोल्ड वॉर से लेकर अपने तमाम अफेयर और बॉलीवुड में करिअर की असफलता को लेकर सुष्मिता सेन अपनी आटोबायोग्राफी में क्या लिखेंगी। सुष्मिता सेन का फिल्मी करिअर काफी दिनों से एक तरह से ठप्प पड़ा है। 2010 में अनिल कपूर के साथ नो प्रॉब्लम के बाद उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। बीच में उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई पर फिल्म बनाने के लिए दो साल तक प्रोजेक्ट पर काम किया। ये फिल्म वह खुद बनाना चाहती थीं, लेकिन ये प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा और सुष्मिता सेन ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी बंद कर दिया। बाद में उन्होंने टीवी का रुख किया और एक कॉमेडी शो से जज के तौर पर जुड़ीं, लेकिन टीवी की दुनिया में भी उनका करिअर आगे नहीं बढ़ा।

स्पीकआउट अब बोलों दिल खोल के

0

देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिर्वसिटी में ”स्पीकआउट दि अनटोल्ड स्टोरी” के संयोजक ज़िया कुरैशी ने एक वर्कशाप का आयोजन किया। स्पीकआउट सोशल मीडिया का एक पेज है जो हर किसी के लिए एक प्लेटफार्म की तरह सामने आया है।अगर आपके अंदर भी कुछ लिखने की चाह है तो आप इस पेज पर अपनी लघु कहानियां,अपनी कविता,अपने विचार को मैसेज कर सकते हैं और स्पीकआउट आपके नाम के साथ आपके काम को अपने पेज पर पब्लिश करता है।

आजकल सभी के मन में कुछ विचार है जो वह हर किसी के सामने नहीं बोल सकता,इस लिहाज से यह सोशल मीडिया प्लेटर्फाम आपके लिए, या आपके जानने वाले जिन्हें लिखने का शौक है उनके लिए एक बेहतरीन माध्यम है। जिया कुरैशी वैसे तो एक आई टी कंपनी में काम करते हैं,लेकिन लिखना उन्हें हमेशा से पसंद रहा और शुरु में अपने मन की बात कहने में वह हमेशा हिचकते थे और इसी हिचक ने उन्हें स्पीकआउट पेज शुरु करने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया।आज सोशल मीडिया साईट पर स्पीकआउट के साथ काफी लोग जुड़ चुके हैं और अपने मन की बात कह रहे हैं।वर्कशाप में जिया ने छात्र और छात्राओं को लिखने के गुण सिखाए और लिखने के अलग अलग तरीकों पर बात की। वर्कशाप में ज़िया ने लिखने के तीन मुख्य बिंदुओं आबर्जवेशन, रिलेटीबिलीटी और आबर्जवेशन-रिलेजीबिलीटी के बारे में छात्रों को अवगत कराया।

वैसे तो ज़िया बैंगलोर में रहते है लेकिन उनका पैतृक स्थान नैनीतील है और उन्होंने अपनी पढ़ाई देहरादून से की है।देहरादून से जुड़ाव होने की वजह से जिया ने अपनी वर्कशाप देहरादून में करने का निर्णय लिया।ज़िया बताते हैं कि स्पीकआउट के माध्यम से वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के अंदर से लिखने के डर को निकालना चाहते हैं।

जॉली एलएलबी-2 के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई 3 अप्रैल के लिए टली

0

दिल्ली के साकेत कोर्ट ने बाटा इंडिया कम्पनी द्वारा फिल्म जॉली एलएलबी-2 को लेकर दायर मानहानि केस की सुनवाई 3 अप्रैल के लिए टाल दी है । जब कोर्ट को ये सूचित किया गया कि फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार पर नोटिस तामिल नहीं हो सकी है तब कोर्ट ने अक्षय कुमार के व्यक्तिगत पते मांगे । हालांकि कोर्ट ने फिल्म के कलाकार अनु कपूर, निदेशक सुभाष कपूर और प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियो को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी है ।
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बाटा इंडिया की अर्ज़ी पर सुनवाई करते हुए फिल्म के अभिनेता और जॉली एलएलबी-2 के प्रोड्यूसर को समन भेजा था । बाटा इंडिया ने अक्षय कुमार के एक डायलॉग के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है । कल दिल्ली हाईकोर्ट ने साकेत कोर्ट द्वारा जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था लेकिन बांटा इंडिया को समन भेजा था।