आज उत्तराखंड की 69 सीटों पर मतदान हुआ। हर किसे ने अपने मत का इस्तेमाल कर अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। तो वहीँ पिछले कई सालों से विस्थापन की राह देख रहे राजाजी नेशनल पार्क में रह रहे वन गुज्जर समुदाय के लोगों ने भी अपने मत का प्रयोग कर चुनाव में अपनी भागीदारी को सुनिशिचित किया है।आपको बता दे की राजाजी नेशनल पार्क के जंगलों में स्तिथ गुज्जर बस्ती में 200 से ज्यादा परिवार है लेकिन इन्हें कोई मूल-भूत सुविधा न मिलने के कारण ये बेहद कठिन परिस्थितियों में जिंदगी जीने को मजबूर है। ऐसे में उन्हें इस चुनाव से काफी उम्मीदें है, गुर्जर समुदाय के लोगो का कहना है कि आने वाली सरकार हमे स्थायी जगह दे और हमारे परिवार के लोगों मूलभुत सुविधा मिले। शिक्षा ,रोजगार ,स्वस्थ जैसे सुविधा मुहैया कराये ,कई अरसो जंगल रहने को मजबूर गुर्जर समुदाय अब शहरों मे आना चाहते हैं और आगे आने वाली पीढ़ी के अच्छे भविष्य निर्माण की उम्मीद रख रहे हैं आने वाली सरकार से। आज 600 वन गुर्जर कुनाव गांव के प्रथमिक स्कूल में अपने जंगलो से निकल कर मतदान करने पहुंचे, इन परिवारों को नयी सरकार से काफी उम्मीद हैं। अब ये गुज्जर परिवार अपने बच्चों के भविष्य के लिए सरकार से मांग कर रहे है कि पार्क में छूटे हुए परिवारों को जल्द विस्थापित किया जाए ,हर बार चुनाव के समय नेता इन परिवारों से वोट तो मंगाते है लेकिन इन परिवारों की बाद में कोई सुध नहीं लेता। बदलते ज़माने के साथ ये वन गुज्जर भी बदलना चाहते है जंगलो का मोह , पशुओ का संसार और दो जून की रोटी इनको जंगलो तक ही सीमित कर देती है
कश्मीर में शहीद उत्तराखंड के धर्मेंद्र के घर मातम
कश्मीर के बांदीपुरा में एक आतंवादी वारदात में शहीद हुए नैनीताल जिले के कालाढूंगी स्थित पटेलिया के धर्मेन्द्र के घर में मातम का माहौल है । पैरा मिलिट्री के इस जांबाज जवान धर्मेन्द्र ने इंटर की पढ़ाई कालाढूंगी से की । जिसके बाद धर्मेन्द्र ने हल्द्वानी के एम.बी.पी.जी.कॉलेज में दाखिला लेकर बी.ए.की पढ़ाई शुरू की । द्वितीय वर्ष में ही धर्मेन्द्र भर्ती के लिए पिथौरागढ़ गए जहाँ से वो भारतीय फ़ौज का एक अभिन्न हिस्सा बन गए । दिल में देशभक्ति की अलख लेकर धर्मेन्द्र ने सन 2102 में दिवाली से पहले आगरा में ट्रेनिंग लेकर फ़ौज का पूरी तरह से हिस्सा बन गए । धर्मेन्द्र तीन भाई है जिसमें से सबसे बड़ा पवन कुमार और छोटा दीपक कुमार । पवन और दीपक अपने छोटे से खेत में अपने पिता मोहन लाल साह का कास्तकारी में हाथ बटाते है । मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले मोहन लाल साह ने बताया की कई पुस्त पहले वो कालाढूंगी के इस हिस्से में आ गए थे । शहीद धर्मेन्द्र की माँ सावित्री देवी एक गृहणी हैं । धर्मेन्द्र कुमार साह 31पैरा मिलिट्री में श्रीनगर जम्मू में बांदीपुरा में तैनात थे । धर्मेन्द्र के पिता ने बताया कि उनका खेत लगभग 3 बीगा का है जिससे बमुश्किल ही उनके घर की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि आर्मी यूनिट से कुछ लोग आए थे जिन्होंने इस घटना के बारे में उन्हें जानकारी दी और बताया कि आज धर्मेन्द्र का शव पहुंचेगा । उनके घर में श्रद्धांजलि देने वालों का तांतां लगा हुआ है । उन्होंने कहा कि शहीद धर्मेन्द्र का पार्थिव शरीर आने के बाद कालाढूंगी के सिद्ध स्थल में अंत्येष्टि दी जाएगी । शहीद धर्मेन्द्र के छोटे भाई दीपक का कहना है कि अगर उन्हें सरकार मौका देगी तो वो भी देश के लिए लड़ने को तैयार हैं ।
हरीश रावत, खण्डूरी, निशंक और अधिकारियों ने डाले वोट, सीएम बोले – हम होंगे सफल
मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून के माजरा और सांसद भुवन सिंह खण्डूरी पौड़ी तथा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और उनकी बेटी ने देहरादून में मतदान किया। हरिद्वार में शांतिकुंज के प्रमुख डा. प्रणव पण्डया ने सप्तऋषी में वोट डाला।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वोट डालने के बाद कहा कि उत्तराखण्ड में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने भाजपा सहित अन्य बागियों के चुनाव में पटखनी खाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
उधर, देहरादून के लवडेल में ईवीएम खराब होने के वजह से मंत्री दिनेश अग्रवाल बिना वोट दिए वापस लौटे। हल्द्वानी में वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने किया मतदान। हल्द्वानी में भाजपा नेता विशन सिंह चुफाल, हरिद्वार में बाबा रामदेव, नई टिहरी में विधायक और मंत्री दिनेश धनै ने मताधिकार का प्रयोग किया। कई इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई|
- निर्वाचन आधिकारी राधा रतूड़ी ने अपने परिवार के साथ किशन नगर,जीजीआईसी,राजपुर में वोट डाला
- डीएम दीपक रावत,नैनीताल में वोट डाला
- गणेश जोशी,डोभालवाला में वोट डाला
- डा.रमेश पोखरियाल निशंक,केवी,हाथीबड़कला में वोट डाला
- सरिता आर्या,भूमियाधार,नैनीताल
- स्वीटी अग्रवाल,एसएसपी देहरादून,गुरुकल कन्या महाविद्धालय,राजपुर रोड
- हल्द्वानी मेयर,जोगिंदर रौतेला अपने परिवार के साथ
- हरीश चंद दुर्गापाल,लालकुआं
- विधायक वंशीधर भगत,कालाढ़ूंगी
- कैबिनेट मिनिस्टर इंदिरा हृदयेश,तेग बहादुर कालेज,हल्द्वानी क्षेत्र में डाला वोट
उत्तराखण्ड में छिटपुट घटना को छोड़ शांतिपूर्ण हुआ मतदान
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान हल्द्वानी और हरिद्वार में छिटपुट घटना को छोड़ दिया जाये तो प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
देहरादून के सीएनआई ब्वाइज कालेज में वोटिंग खत्म होने के बाद राजपुर रोड के कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के सर्मथकों के बूथ नंबर 48 से 52 में घुसने को लेकर बीजेपी प्रत्याशी खजानदास के सर्मथकों ने किया बवाल।हालांकि दोनो प्रत्याशी जब एक दूसरे के सामने हुए तो गले मिलकर एक दूसरे को जीत मिलने के लिए बधाइयां दी।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा जीजीआइसी में बने बूथ पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के चुनाव चिह्न वाली टोपी पहनकर पोलिंग बूथ तक पहुंचने पर विवाद हो गया। इस दौरान समर्थक की पुलिस के साथ मामूली झड़प हुई।
आईटीआई में बने बूथ नंबर चार में मतदान करने आए लोगों को वोटर पर्ची पर मतदान न करने देने पर आपस में बहस हो गयी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने हस्तक्षेप कर पर्ची से वोट डलवाने की इजाजत दी।
एसपी सिटी यशवंत सिंह ने गांधी प्राइमरी स्कूल के बूथ पर हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर बूथ के आसपास लगी भीड़ को हटवाया।
हरिद्वार के लक्सर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सुभाष चौधरी की गाड़ी से एक लाख की नगदी पकड़ी गई है। भीकमपुर क्षेत्र से पकड़ी बसपा प्रत्याशी सुभाष चौधरी की गाड़ी से लिफाफो में रखे मिले दो-दो हजार रुपये के नोट मिले हैं। उम्मीदवार के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हरिद्वार ग्रामीण में बूथ न0 122 में चुनाव डयूटी में तैनात कर्मचारी योगेश शर्मा भाजपा को वोट डालते रंगे हाथ पकड़ा गया।
यमकेश्वर क्षेत्र में 87 मतदान केंद्रों पर 71 हजार मतदाता कर रहे 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
उत्तराखंड में आज चुनावी दंगल है जिसके लिए हर वर्ग के लोग उत्साहित है। बात करे यमकेश्वर विधान सभा की तो वहां भी सुबह 8 बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी, और मतदान के लिए सारी व्यवस्थाएं भी चाका-चौबंद है। यमकेश्वर विधान सभा में 87 मतदान केंद्रों पर 71 हजार के मतदाता ,7 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह से ही अलग-अलग बूथों पर लोगों की भीड़ लगनी शरू हो गयी और हर कोई चुनावी माहौल से उत्साहित नजर आया। तो वहीँ संत समाज ने भी इस मतदान में बढ़- चड़कर हिस्सा लिया। आपको बता दे की यमकेश्वर छेत्र में बड़ी संख्या में आश्रम, मठ और मंदिर है जिसमे बड़ी संख्या में संत समाज रहता है, वीआईपी वोटर्स स्वामी चिदानंद मुनि ने मतदान करके सबसे अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।
ऋषिकेश विधान सभा छेत्र में सुबह ८ बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक शुरू हो गया है , सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद है ऋषिकेश विधान सभा में 180 मतदान केंद्रों पर 1,51,051 के मतदाता आज करेगे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिसमे से 19 बूथ सवेदनशील है जिस पर सुरक्षा की दृस्टि से अर्ध सैनिक बलो की टुकड़िया तैनात कर दी गयी है , इस बार युवायों का वोट प्रतिशत 57 फीसदी है, मतदान में युवा वोटर बड़ी संख्या में पहुँच रहे है । युवाओ में इस बार के इलेक्शन को लेकर काफी उत्सुकता देखिजा रही है और युवाओ है की ऋषिकेश के छेत्र का विकास अच्छी शिक्षा और रोजगार के साधन बने हम ऐसे सरकार चुनेंगे क्यंकि एक राज्य का निर्मण उसके युवाओ से होता है ,जिससे युवाओ को सपने साकार हो और ऐसी सरकार के बनाये जो कानून व्यवस्थाओ पर भरोसा कर सके ,युवाओ में सुबह से ही जोश बना हुआ जिसके चलते बड़ी संख्या में वोटर मतदान केंद्रों तक पहुच रहे है पहली बार वोट कास्ट करने आये शुभम का कहना कि चाहता हु की राज्य से पलायन रुके युवाओ को शिक्षा मिले। युवा वोटर सृष्टि बी पहली बार वोट कर रही है वो भी चाहती है की युवाओ को उनके राज्य में ही शिक्षा और रोज़गार मिले जिस से वो राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभा सके।
13 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल मतदान प्रक्रिया को देखने पहुंचा देहरादून
भारत में मतदान प्रक्रिया की अवलोकन करने के लिए बगलादेश सहित 13 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल मंगलवार देहरादून पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल मतदान दिवस के दिन देहरादून के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करेंगे।
मंगलवार को सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में विदेशी प्रतिनिधिमण्डल के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिये की गई तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
प्रतिनिधिमण्डल में बांग्लादेश से तारीक अहमद एवं साईद गोलम राशेद, इजिप्ट से मो. आदेल रमजी एल शाॅरबगी, किरगीज रिपब्लिक से उल मूर्जेव, नामिबिया से श्रीमती नोतेम्बा तिपूएजा, उलरिच फ्रेयर, निकोडिमस मिंग्लियस, सुश्री हेण्डरिना फ्रेंसिना एवं सुश्री जीनिया क्लेजन सहित रूस से निकोले वी. लेवीचिव एवं विस्वोलोड एन. पर्वाेचिकोव शामिल हैं।
रतूड़ी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान कराये जाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। राज्य से सम्बन्धित ऐसे लोग जो राज्य से बाहर सेवाएं दे रहे हैं जैसे सैनिक आदि पोस्टल बैलेट के द्वारा अपना मतदान कर सकते हैं। प्रदेश के तीन विधान सभा क्षेत्रों में वीवीपेट मशीन का उपयोग किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. वी. षणमुगम तथा डाॅ नीरज खैरवाल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
युवा वोटर के हाथों में चुनाव जीतने का ब्रह्मास्त
आगामी विधान सभा चुनाव मे अपने मत का प्रयोग करने मे अगर सबसे ज्यादा जोश जिनमे देखा जाता है वो है युवा वोटर, हमेश से चुनाव में युवाओ की बड़ी संख्या मे भागीदारी रही है। साफ़ और ईमानदार छवि के नेता को चुनने के लिए अपने मत का प्रयोग करने का ब्रह्मास्त अब युवाओ को समझ मे आ गया है । इसी के चलते राष्ट्रीय दल के साथ-साथ छेत्रिय दलों ने भी युवाओ को तरहीज दी है। मिशन 2017 के लिए उत्तराखंड मे नयी बयार बहने लगी है जहा युवा वोटर का आकड़ा नयी उचाई छू रहा है, वही सभी राजनैतिक दल युवा उम्मीदवारों पर दाव लगा रहे है। यही हाल ऋषीकेश विधान सभा छेत्र का है जहाँ युवा आगामी चुनाव के लिए तैयार लग रहे है, युवा बताते है कि वो ऐसे उम्मीदवार का साथ देना चाहते है जो प्रदेश में युवायों के लिए बेहतर कल लेकर आये। हमेशा से ही राजनैतिक दलों के लिए मैन-पावर के रूप मे रहा है, युवा वर्ग अब अपने मताधिकार को लेकर भी जागरूक है। उत्तराखंड मे होने जा रहे आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए 18-22 साल के युवाओ ने बड़ी संख्या मे अपने नाम वोटरलिस्ट मे दर्ज करवाने शुरु कर दिये है, उत्तराखंड के 13 जिलो मे सबसे आगे उधम सिंह नगर जिले के युवा है , दूसरे नबर पर देहरादून और तीसरे नंबर पर टिहरी के युवा नए वोटरों के रूप मे अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके है।19 -22 साल के इन युवाओ की संख्या 80 हजार से अधिक का अकड़ा पार कर गयी है।आलम ये है निर्वाचन आयोग की फ़ाइनल वोटर लिस्ट के अनुसार राज्य में मतदाताओ की संख्या बढ़ कर 74 लाख 95 हजार 688 हो गयी है और सर्विस वोट जोड़ने के बाद ये संख्या 75,99,688 हो गयी है ।राज्य में युवा वोटर की संख्या 42. 85 लाख है 18 से 39 वर्ष की आयु सीमा वाले युवा वोटर सर्वाधिक है। देश मे उठी परिवर्तन कि आंधी और युवा नेताओ के इफेक्ट ने युवाओं पर अपना असर डालना शुरु कर दिया है जिसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है।
उत्तराखंड में 69 सीटों के लिए मतदान हुआ पूरा, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के 69 सीटों पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग और पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद इंतजाम करते हुए राज्य से सटे अंतर्राष्टीय और राज्य की सीमा को सील कर दिया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि बुधवार को होने वाले मतदान के लिए
- प्रदेशभर में 10,685 बूथ बनाए गए हैं।
- इन बूथों पर 7,513,547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
वहीं अगर वीआईपी सीटों की बात करे तो
- हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से मुख्यमंत्री हरीश रीवत
- विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल जागेशवर
- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रानीखेत
- कांग्रेस के बागी हरक सिंह रावत कोटद्वार
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहसपुर
- पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल
- बीजेपी के टिकट पर सितारगंज से पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे
- मुख्यमंत्री के खास सिपेसलार रंजीत रावत रामनगर से चुनाव मैदान में अपना राजनीतिक भाग्य अाज़मा रहे हैं।
प्रदेश की कुल 70 सीटों में एक कर्णप्रयाग सीट पर बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है।कुल 69 सीटों के लिए 628 प्रत्याशियों में
- कांग्रेस और भाजपा के 69-69,
- बसपा के 68,
- उक्रांद के 52,
- सपा के 21,
- सीपीआइ-एम के 06,
- सीपीआइ के चार,और
- आरएलडी के छह हैं। अधिकतर प्रत्याशी निर्दल या अन्य दलों से हैं।
- राज्य भर में अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील 1,283 मतदान केन्द्र को चिन्हित किया गया है।
- कुल 221 मतदेय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे एवं 202 मतदेय स्थलों पर फोटोग्राफी की जायेगी।
- कुल 1,173 मतदेय स्थलों पर माइक्रो आॅबजर्वर नियुक्त किए गए हैं तथा
- 1,282 मतदेय स्थलों पर सीएपीएफ नियुक्त की जायेगी।
- 181 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग की जाएगी।
- राज्य में कुल 479 स्थल हिमाच्छादित है तथा 287 स्थल शेडो एरिया है।
- इस बार मतदान में उपस्थित सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ियां जीपीएस से लैस रहेंगी। सुरक्षा को ध्यान में राखते हुए मतदान के दिन
- 219 जोनल तथा 1309 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
- इसके लिए 12,878 पुलिसकर्मी, 25 कम्पनी पी.ए.सी. एवं 105 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
- उत्तराखण्ड होमगार्ड्स सहित अन्य राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश से कुल 16930 होमगार्ड्स की व्यवस्था की गयी है। राजस्थान से 8000, उत्तर प्रदेश से 2000 एवं हिमाचल प्रदेश से 2500 होमगार्ड्स तैनात किये गए हैं।
- संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात फोर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अराजक तत्वों देखते ही गोली मार दी जाये।
- सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी, संबंधित थाने के इंस्पेक्टर या एसओ व चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। सभी को अतिरिक्त तौर पर पैरामिलिट्री फोर्स दिया गया है।
आयोग की सख्ती के चलते अब तक राज्यभर में तकरीबन एक लाख लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है, जबकि करीब 2.50 करोड़ नकदी को भी पकड़ा गया है। तकरीबन 80 किलो मादक द्रव्य भी जब्त किए गए हैं। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सोमवार को 16 लोगों को नोटिस दिया गया। अब तक 383 लोगों को नोटिस थमाया जा चुका है।
फ्लोटिंग मतदाता पार्टी और प्रत्याशियों की बिगाड़ सकते हैं खेल
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा कांग्रेस सहित 34 अन्य दलों के प्रत्याशी मतदान से पूर्व फ्लोटिंग मतदताओं पर विशेष नजर बनाये हुये थे, इसिलिये प्रत्याशी स्वयं घर—घर जाकर मतदताओं से अपील करते नजर आये। मतदाता ठीक मतदान से पूर्व अपने मत का कहा और किसे देना है उसका फैलसा करते है। ऐसे तीन से पांच प्रतिशत मतदाता हर वर्ग से होते है जो प्रत्याश्यिों के हार जीत में अहम भूमिका निभाते है जिन्हें फ्लोटिंग मतदाता कहते है। पिछले चुनाव के आंकड़ों पर ध्यान दे तो कई सीटों पर एक से पांच फीसद वोटों के अंतर से ही हार-जीत का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इन सीटों पर फ्लोटिंग मतदाता प्रत्याशियों की भविष्य तय करते हैं।
विधानसभा चुनाव-2012 में राज्य की 70 सीटों में से 17 फीसद सीटों पर हार-जीत का अंतर एक हजार मतों से कम था। जबकि 55 प्रतिशत विधानसभा में पांच हजार से कम के अंतर से जीत हुई। 90 फीसद सीटों पर हार-जीत का अंतर 10 हजार मतों से कम था। प्रदेश में पिछले चुनाव में 66.17 फीसद मतदान हुआ था।
बीते दो-तीन दिन में जिस तरह से राज्य में भाजपा-कांग्रेस समेत तमाम दलों के स्टार प्रचारक मैदान में उतरे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि 50 फीसद सीटों पर अंतिम समय में परिणाम बदलने की स्थिति बन गई है। स्टार प्रचारकों के अलावा फ्लोटिंग वोटर अपने मत के सदुपयोग प्रत्याशी की पकड़ को देखते हुए वोट करते है। भाजपा कांग्रेस सहित तमाम दलों ऐसे प्रत्याशियों को अपने पक्ष में लाने की भरपुर कोशिश किये है।
उत्तराखण्ड के 2012 विधानसभा में हार का अंतर
- सौ से कम मतों से-01,
- 500 से कम मतों से-05,
- एक हजार से कम मतों से-06,
- दो हजार से कम मतों से 10,
- पांच हजार से कम मतों से-17,
- दस हजार से कम मतों से-24,
- पच्चीस हजार से कम मतों से-06,
- चालीस हजार से कम मतों से-01 सीटों परों हार जीत का अंतर इस प्रकार रहा।
निर्वाचन अधिकारी ने टॉफ़ी देकर किया पहले मतदाता का स्वागत
उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू । नैनीताल में हल्के बादलों और मीठी ठण्ड के बीच मतदाता निकले अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए । प्रशासन और पुलिस के पुख्ता इंतजाम । निर्वाचन के अधिकारी ने टॉफ़ी देकर पहले मतदाता का स्वागत किया ।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अपनी निश्चित तारीख पर शुरु हो चुका है।लोग उत्तसाहित होकर अपने घरों से निकलकर वोट दे रहें है।आज नेताओं की किस्मत का फैसला इन वोटरों पर ही निर्भर करेगा।