Page 880

बीजेपी के 19  तो कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों  पर दर्ज है आपराधिक मामले  

0

उत्तराखण्ड 2017 विधानसभा में 637 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिन में से 34 राजनीतिक दलों का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। इस में  6 राष्ट्रीय दल, 4 क्षेत्रीय दल, 24 गैर मान्यता प्राप्त और  261 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है। इनमें  से कई  उम्मीदवार ऐसे जिन  पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। असोसियेशन फाॅर डेमोक्रेटिक रिफाॅर्म (ऐ डी आर) से मिले आंकड़ो में 91 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें से 54 पर गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं हत्या से सम्बंधित व हत्या का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 10 है। इन में बीजेपी के सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी है जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं

  • कांग्रेस 17 उम्मीदवार
  • बी एस पी के 7,
  • यू के डी के 4,
  • एस पी के 2 और
  • निर्दलीय 32 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज हैं।

ये आंकड़े साप करते हैं कि राजनीती को स्वछ करने के दावे ठोकने वाली दोनों प्रमुख पार्टियों ने सबसे ज्यादा अपराधियो को टिकट दिया है। 

आपराधियों के साथ करोड़पति उम्मीदवारों की भी संख्या कम नहीं है। 637 उम्मीदवारों मे से 200 यानी 31% उम्मीदवार करोड़पति है। करोड़पति फेरिस्त में कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी है । कांग्रेस ने  सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी घोषित करे हैं। 

  • कांग्रेस ने 70 मे से 52,
  • बीजेपी ने 70 मे से 48,
  • बीएसपी ने 69 में से 19 ,
  • यू के डी 55 में से 13,
  • एस पी के 20 में से 4 और
  • करीब निर्दलीय 261 मे से 53 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

इन उम्मीदवारों की औसत सम्पति 1.57 करोड़ के हिसाब से आंकी गयी है। तमाम दलों के उम्मीदवारों की पहली सूची में बीजेपी के सतपाल महाराज सबसे आगे हैं जिनकी सम्पति 80 करोड़ से अधिक बतायी गयी है। उसके बाद मोहन प्रसाद काला निर्दलीय उम्मीदवार पौड़ी गढ़वाल की सम्पति 75 करोड़ और  बीजेपी के शैलेंद्र मोहन सिंघल 35 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

इसके अलावा ऐसे भी उम्मीदवार हैं जिनके सम्पति निर्वाचन आयोग के दिए गए ब्यूरो में  सबसे कम बतायी गयी है सुनील कुमार मंगलोर ने अपनी सम्पति ₹ 500/- दिखाई है जब की लाहो घाट से राजेंद्र सिंह और बद्रीनाथ से अरुणा ने अपनी कुल सम्पति 500-1000/- बतायी है।

अगर शिक्षक योग्यता की बात करे तो करीब 256 उम्मीदवारों की शिक्षा 5वी से 12 वी कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने वाले 256 उम्मीदवार हैं जब की 340 उम्मीदवार है जो स्नातक हैं। और अगर महिला उम्मीदवार की संख्य की बात करे तो सिर्फ 56 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।

419 लोग हुए बाध और हाथी का शिकार

0

लोकसभा में बताया गया कि अभी तक देशभर में लगभग 419 लोग हाथी और बाघ के प्रकोप से मारे गए हैं। प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्री किरन रिजीजू ने कहा कि केंद्र से 2 लाख रुपये उन लोगों के परिवार को दिये जाऐंगे जो इन जानवरों का शिकार हुए हैं और अगर राज्य सरकार चाहें तो वह भी इनको कुछ मुआवजा दे सकती हैं।

रिजीजू ने यह जवाब मैन एनिमल क्नफिल्क्ट पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में दिया,क्योंकि पर्यावरण मंत्री अनिल दावे वहां मौजूद नहीं थे।पर्यावरण में संतुलन बनाएं रखने के लिए यह जरुरी है कि ना तो इंसान ना ही जानवर मारें जाए और ऐसे कन्फिल्क्ट को रोका जा सकें।रिजीजू ने कहा कि कुछ फिजिकल बैरियर के इस्तेमाल जैसे कि कांटेदार तार के बाड़ी,सौर ऊर्जा बिजली की बाड़,बाड़ में कैक्टस के प्रयोग से जानवरों को फसली खेतों में जाने से रोका जा सकता है।

2016-17 के एक लिखित जवाब में,11 लोग बाघ के हमले में मारे गए जिसमें 4 उत्तर प्रदेश के मामले हैं। जबकि हाथी के प्रहार से मरने वालों की संख्या 419 है जिसमें से 108 जानें पश्चिम बंगाल में गई है।

गौरतलब है कि मैन एनिमल काॅनफ्लिकट पिछले कुछ सालों से एक बढ़ा मुद्दा बन गया है। हांलाकि इससे रोकने के लिये कुछ कारगर कदम उठाये गये हों ैसा लगता नही है। पर्यावरण से जुड़े लोग लगातार इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि जिस तरह से इंनसानी आबादी जंगलों में बढ़ रही है इससे जानवरों के प्राकृतिक रिहाईश का दायरा सिकुड़ता जा रहा हैऔर वो इंसानी बस्तियों की तरफ रुख कर रहे हैं। वहीं इसके रोकने के लिये बातें और सुझाव तो बड़े बड़े दिये जाते रहे हैं लेकिन ज़मीन पर कुछ ठोस हुआ हो ऐसा कहा नहीं जा सकता।

 

बहरहाल उम्मीद ये की जानी चाहिये कि सरकार इन मौतों को केवल मुआवज़े के दायरे तक सीमित न रखे और इंसान और जानवरों के बीच हो रहे इस टकराव को रोकने के लिये कुछ ठोस कदम उठाये।

वोटरों, उम्मीदवारों और कर्मचारियों की मदद के लिये लांच मोबाइल एप

0

चुनाव आयोग ने आने वाले विधानसभा चुनावों में वोटरों, उम्मीदवारों और चुनाव में कामकर रह कर्मचारियों की सुविधा के लिये ‘‘वोटर मित्र’’, ‘‘कैण्डिडेट मित्र’’ ‘‘ई-डयूटी मित्र’’, नाम के मोबाइल एप लांच किये हैं। ये सभी गूगल प्ले स्टोर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड की वेबसाइट http://ceo.uk.gov.in पर डाउनलोड किये जा सकते हैं। 

वोटर मित्र मोबाईल एप पर मतदाताओं के लिये

  • मतदान स्थल, उसकी गूगल मानचित्र पर मार्ग एवं स्थिति,
  • उसमें उपलब्ध आश्वासित सुविधाएं जिनमें शौचालय, पेयजल, पहिया कुर्सी रैम्प, विद्युत, प्रतीक्षा कक्ष, शेड, फर्नीचर इत्यादि सम्मिलित की जानकारी
  • मतदाता से सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में खड़े प्रत्याशियों एवं उनके द्वारा दायर शपथपत्रों की जानकारी,
  • मतदान करने का तरीका, सहायतार्थ वीडियो और 
  • मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखण्ड की विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।

कैण्डिडेट मित्र(Candidate Mitra) मोबाइल एप पर प्रत्याशियों

  • द्वारा किये जाने वाले सामान्य प्रश्न,
  • राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के मार्ग दर्शन के लिये आदर्श आचार संहिता,
  • निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग एवं व्यय दाखिल करना,
  • कैंडिडेट हैण्डबुक,
  • ई-लर्निंग सामग्री,
  • विधानसभा क्षेत्र की पूरी वोटर लिस्ट(इलेक्टोरल रोल),
  • उसके मतदान स्थलों की सूची,
  • मतदान स्थलवार पुरूष, स्त्री अन्य एवं कुल मतदाताओं की संख्या, महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर, टोलफ्री नम्बर एवं विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।

ई-ड्यूटी मित्र मोबाइल एप पर मतदान पदाधिकारी

  • मतदान सम्पन्न करवाने हेतु प्रशिक्षणार्थ वीडियो एवं सामग्री,
  • अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रट एवं उपयोगी दूरभाष नम्बर,
  • जिस मतदान केन्द्र में उनकी ड्यूटी लगी है उसकी गूगल मैप पर मार्ग एवं स्थिति,
  • उसमे उपलब्ध आश्वासित सुविधाएं एवं उसकी मुख्यालय से दूरी इत्यादि सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।

ये एप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र(NIC) सचिवालय, देहरादून द्वारा बनाये गये हैं। 

सत्ता के अहंकार में चूर मोदी ने उड़ाया उत्तराखंड का मजाक: रणदीप

0

सत्ता के अहंकार में चूर मोदी उत्तराखंड की त्रासदी का मजाक उड़ा रहे है। यह सरकार जुमले की सरकार है और यह देश पर टैक्स का डाक डाल रही है। यह कहना है कांग्रेस के अखिल भारतीय मीडिया प्रभारी,रणदीप सिंह सुरजेवाला का। वह बुधवार को यहां राजीव भवन में प्रेस से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास का नारा उत्तराखंड हमारा। यह कांग्रेस और हरीश रावत का विजन है। इसमें शिक्षा, रोजगार, महिला शसक्तीकरण, युवा विकास सब कुछ शामिल हैं।
उन्होंने कहा यह कांग्रेस की सोच है जबकि दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी संसद में उत्तराखंड की आपदा का मजाक उड़ाया। यह भाजपा और मोदी के अहंकार की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि मोदी उत्तराखंड के चारों धामो की पवित्रता का भी मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राजनितिक भूकंप की बात की थी लेकिन पीएम ने उसे उत्तराखंड की त्रासदी से जोड़ कर उत्तराखंड की त्रासदी और यहां की जनता का मजाक उड़ाया। इसलिए मोदी और भाजपा को उत्तराखंड की जनता से मेफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी का स्वभाव उत्तराखंड के साथ सौतेले व्यवहार की है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल के लिए जो आर्थिक पैकेज दिया था उसे 31 मार्च 17 से बंद कर रही है ऐसा क्यों उन्हें बताना चाहिए। बॉर्डर एरिया डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम में कटौती करके देश को नुकसान पहुंचाया है। यह बीजेपी लीडर खंडूड़ी के सांसद में पूछे सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने बताया कि इस प्रोग्राम की राशि को 120 फीसदी कम कर दी है। उन्होंने कहा कि कुम्भ के समः बीजेपी की उत्तराखंड में सरकार थी लेकिन फिर भी सरकार ने 565 करोड़ की सहायता दी थी। जबकि केंद्र सरकार ने हरीश रावत सरकार को जरा भी मदद नहीं की।
उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के तहत ये सरकार गंगा की कोई सफाई नहीं कर पाई जिसके चलते एनजीटी ने सरकार को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार की उपेक्षा करती है। केंद्रीय सहायताओं में पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार के मामले में भी सरकार पास नहीं हुई। मोदी जी ने दो करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा करके सत्ता में आई और अब तक मात्रा एक लाख 35 हजार ही रोजगार दे सकी है। जबकि नोटबंदी के कारण 50 लाख रोजगार छिना है। पेट्रोल के क्षेत्र में भी सरकार ने जनता को लूटा है। तरह-तरह के टैक्स लगा कर मोदी सरकार बस पैसा कमाने में लगी है। अब तक मोदी सरकार ने जनता के पांच लाख करोड़ रुपये उनकी जेब से निकाल ली है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रांतीय नेताओं में यह साहस है कि वह मोदी से कहे की उत्तराखंड की त्रासदी का मजाक उड़ाने के लिए देश से माफी मांगे। खंडूड़ी कमेटी की वन रैंक वन पेंशन की उस सिफारिश को मानेगी जिसे कांग्रेस सरकार ने मान लिया था लेकिन मोदी सरकार ने आते ही हटा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जुमले की सरकार है। सुरजेवाला के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी, प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, आरपी रतूड़ी, प्रमोद जाट, निशांत चतुर्वेदी, लालचंद आदि नेता भी उपस्थित रहे।

देहरादून से लखनऊ का सफर हुआ छोटा

0
उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के लिए एक और खुशखबरी क्योंकि राज्य की हवाई सेवाओं में एक और इजाफा हुआ है। इंडिगो एयरलाइंस देहरादून से लखनऊ के बीच आने वाले 12 फरवरी से नियमित उड़ान शुरू करने जा रही है। देहरादून से लखनऊ के बीच यह पहली सीधी हवाई सेवा होगी। जिसका यात्रियों को तो लाभ होगा ही साथ ही पर्यटन विकास में यह अहम साबित होगी।
जहां पहले यात्रियों को लखनऊ जाने के लिए महीनों पहले से रेल टिकट बुक करवाने पड़ते थे अब उनको यात्रा करने के लिए ट्रेन की लंबी लाईनों और बसों के धक्के नहीं खाने पड़ेगें।गौरतलब है कि देहरादून से लखनऊ जाने के लिए 3-4 ट्रेन है जिसमें पहले से टिकट बुकिंग होने की वजह से,तत्काल में यात्रा करने वालों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।उत्तराखंड राज्य परिवहन सेवा में भी लखनऊ के लिए केवल एक वाल्वों बस चलती है जो लगभग सफर में 15-18 घंटे समय लगाती है।
उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का विस्तार विशेष रूप से उद्योग, पर्यटन, तीर्थाटन के लिए शुभ संकेत है। जौलीग्रांट से मुम्बई, चैन्नई, हैदराबाद व बंगलुरू के साथ दिल्ली की हवाई उड़ान नियमित जारी है। इन हवाई सेवाओं के विस्तार से यात्रियों को आवागमन में तो सुविधा हो रही है साथ ही राज्य में विकास की गति भी तेज हो रही है। उत्तराखंड के चारधाम यात्रा और हिल स्टेशनों में आने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए यह हवाई सेवा काफी मददगार साबित हो रही है।
देहरादून से दिल्ली की सीधी उड़ान व रात्रि हवाई सेवाओं के बढऩे से भी पर्यटन विकास को गति मिली है। इंडिगो एयरलाइंस की तीन फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हैदराबाद, मुम्बई व दिल्ली के लिए नियमित उड़ान भर रही हैं। अब इंडिगो एयरलाइंस लखनऊ से देहरादून के बीच चौथी फ्लाइट 12 फरवरी से शुरू हो जाएगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक बी कृष्ण कुमार ने बताया कि 12 फरवरी से इंडिगो एयरलाइंस लखनऊ से देहरादून व देहरादून से लखनऊ के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू कर रहा है। इससे राज्य में पर्यटन व उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।
छोटा हुआ सफरः
इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ से देहरादून की उड़ान दोपहर में 12 बजकर 30 मिनट पर देहरादून के लिए रवाना होगी जो 1 बजकर 30 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेगी। जौलीग्रांट से फ्लाइट दोपहर दो बजे उड़ान भरकर तीन बजकर पांच मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

एसटीएफ़ ने दबोचे जानवरों के तस्कर

0

स्पेशल टास्क फोर्स ने गोपनीय सूचना के आधार पर वन्य जीव जन्तुओं के अंगों की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों को घर दबोचा। एस0टी0एफ0 की कुमायूं युनिट की गठित टीम द्वारा ख़बर की जाँच करने के बाद वन विभाग के साथ साझा कार्रवाई करते हुये मंगलवार रात हल्द्वानी नगर के गोलापार क्षेत्र से दो अभियुक्तों चिन्ता सिंह निवासी जिला चम्पावत और कल्याण सिंह पुत्र निवासी जिला चम्पावत को तीन गुलदार की खालों के साथ गिरफ्तार किया गया। ये खाल लगभग 4-5 माह पुरानी है और सात फ़ीट लंबी हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इन तेंदुओं की बरामद खालों की कीमत लगभग 30 लाख रूपये है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि वे गुलदार को जहर आदि देकर मारकर खाल, हड्डी आदि का व्यापार करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है।

2017-02-08-PHOTO-00002001

DID फेम राघव जुयाल कर रहे है,कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत का चुनाव प्रचार

बीजेपी के टिकट बंटवारे के बाद टिकट नही मिलने के कारण यमकेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के बागी नेता शेलेन्द्र रावत ने कांगेस का दमन थामा है। भेदभाव और परिवारवाद के खिलाफ  बीजेपी पर  जमकर निशाना साध रहे,शेलेन्द्र रावत का खंडूरी फेक्टर पीछा नही छोड़ रहा है। पहले कोटद्वार से भुवनचन्द्र खंडूरी तो अब यहाँ यमकेश्वर से उनकी बेटी ऋतू खंडूरी उनके लिए बड़ी चुनौती है। शैलेन्द्र रावत ने कहा की छेत्र की जनता से उनको बड़ा ही प्यार मिल रहा है अब छेत्र में धुंवाधार प्रचार शुरू कर दिया है।

इस प्रचार में उत्तराखंड के चमकते सितारे राघव जुयाल भी उनके समर्थन में यमकेश्वर से चुनाव प्रचार में लगे है,जिस से युवा वोटर बडी  संख्या में प्रचार अभियान से जुड़ रहे , इस बार क्षेत्र की जनता बीजेपी से 15 सालों का हिसाब किताब करेगी और क्षेत्र से इस वनवास को दूर करेगी गौरतलब है इस छेत्र में कांग्रेस की बागी उम्मीदवार रेनू बिष्ठ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है और कड़ा मुकाबला रितु खंडूरी से होना है।

RAGHAV-2

चुनावी प्रचार में कांग्रेस को पछाड़ती बीजेपी?

उत्तराखंड में चुनावी माहौल चरम पर है, मतदान में करीब एक हफ्ते का समय रह गया है। लेकिन इस बार चुनावों का रंग कुछ फीका सा लग रहा है। खासतोर पर सत्तारूढ़ कांग्रेस प्रचार में बीजेपी से कुछ पिछड़ती दिख रही है। राज्यभर में बीजेपी के कई होर्डिंग बैनर दिख रहे हैं, साथ ही पार्टी ने राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनावी रथ के ज़रिये लोगों तक पहुंचने का काम किया है। ऐसे में कांग्रेस के तेवर कुछ नर्म दिख रहे हैं।

हांलाकि कांग्रेसी  नेता जे. एस. बाली ऐसा नहीं मानते। उनके मुताबिक “हम चुनावी प्रचार में पीछे नहीं है, हम ग्रास रुट लेवल पर काम कर रहे हैं लोगो से मिलकर उनकी परेशानी भी जान रहे हैं। हमारा मकसद लोगो की समस्याओं का निवारण करना है ना की पैसे का दुरूपयोग करना है। जितने भी पार्टी के बैनर व होर्डिंग लगाए गए है वह सीमित संख्या में है । जबकि बीजेपी की खोखली उपलब्धियों और आरोपों से शहर के तमाम होर्डिंगस पटे पड़े है जिससे से साफ़ जाहिर होता है कि बीजेपी विकास की नहीं दिखावे की राजनीति करती है।” कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया बीजेपी ने सभी 70 विधानसभाओ में डिजिटल वैन दौड़ाकर यह जग जाहिर कर दिया है की उनके पास जनता से सीधे संवाद करने का बिल्कुल भी समय नहीं है जबकि कांग्रेस छोटी छोटी सभाएं कर जनता से सीधी जुड़ रही है। 

उधर बीजेपी ने कांग्रेस पे निशाना साधते हुए बोला की कांग्रेस चुनावी कैंपेन मे पीछे होती जा रही है इसलिए हम पर झूठे आरोप लगा रही है। बीजेपी अपने विशन और उपलब्धियों से लोगों को रू ब रू करने के साथ कांग्रेस की विफलताएं भी गिना रही है।बीजेपी ने कुछ नए अंदाज में चुनावी प्रचार में जुटी है बीजेपी ने इस बार सांस्कृतिक चुनावी रथ का भी प्रयोग कर रही है। इन रथों मे डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से कांग्रेस की विफलताओ को दिखाने के साथ साथ नुकड़ नाटक के माध्यम से कांग्रेस सरकार की खामियां व मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं जा रही है। बीजेपी के प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि “हमारे पास लोगों तक सच को दिखाने के लिए कई माध्यम हैं और उन्हीं के प्रयोग से कांग्रेस के पिछले 5 सालों में उत्तराखंड में भ्र्ष्टाचार को लोगो तक पहुचाया जा रहा है। कांग्रेस के पास ऐसी कुछ उपलब्धियां नही है जो वह लोगो को दिखाएे इसीलिए वह किसी तरह की होर्डिंग व बैनर लगाने में असमर्थ है”  

राजपुर के कांग्रेसी प्रत्याशी राजकुमार ने कहा की ” फिलहाल प्रचार सामग्री काफी कम मिली है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जरूरत का सामान मिल जायेगा। पार्टी सभी का ख्याल रख रही है लेकिन सामग्री कम होने के कारण काफी परेशानी हो रही है।” बहरहाल 2014 के लोकसभा चुनावों में ये बात साफ हो गई थी कि लोगों तक पहुंचने के लिये तमाम तरह के नये पुराने माध्यमों का इस्तेमाल बढ़ गया है। खासतौर पर उस समय नरेंद्र मोदी के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने ही इन नये तरीको की कमान संभाल रखी थी। अब किशोर कांग्रेस का प्रचार देख रहे हैं लेकिन फिलहाल प्रचार में वो धार नहीं दिख रही है जिसके लिये वो मशहूर हैं।

तीन विधानसभा क्षेत्रों में वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल सिस्टम का होगा प्रयोग

0

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया है कि उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में राज्य के तीन विधानसभा क्षेत्रों 18-धरमपुर, 26-बी.एच.ई.एल. रानीपुर एवं 66-रूद्रपुर में वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड के 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (18-धरमपुर, 26-बी.एच.ई.एल. रानीपुर, 66-रूद्रपुर) को ऐसे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रूप में विनिर्दिष्ट किया गया है जहां वोट के पेपर टेªल के मुद्रण के लिए उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में प्रयोग की जाने वाली सभी मतदान मशीनों के ड्रॉप बॉक्स के साथ प्रिंटर संलग्न किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके अनुपालन में आगे की कार्रवाई हेतु सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में वीवीपीएटी के प्रयोग के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए एवं निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को इस के बारे में सूचित किया जाए।

हरीश रावत ने लोगों को मजबूर किया पार्टी छोड़ने के लिए अब जनता चुनाव में जवाब देगी – सुबोध उनियाल

0

प्रदेश में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे है ऐसे में चुनावी माहौल अपने चरम पर है , आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है, सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी विधानसभाओं में जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे है। बात करे नरेंद्रनगर विधानसभा की तो यहाँ पर भी सीट के लिए माहौल भी पूरा गरमा रखा है,अपनी पार्टी के बागी ओम गोपाल रावत से सुबोध उनियाल को कड़ी टक्कर मिल रही है। इस विधानसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर जबकि असली मुकाबला सुबोध उनियाल और ओम गोपाल के बीच है। नरेंद्र नगर से बीजेपी प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने प्रेस वार्ता कर हरीश सरकार पर जमकर आरोप लगाया, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश रावत ने उत्तराखंड से कांग्रेस का नमोनिशान मिटा दिया है। नरेन्द्र नगर के सभी कार्यो को हरीश रावत ने रोका है। उनियाल ने कहा कि राज्य में ऐसा अकेला विधायक हूं जिसने हमेशा विकास को तरहीज दी है और आगे भी नरेन्द्र नगर को लेकर अर्बन डेवलेपमेंट की सोच के साथ कई योजनाए है।

गौरतलब है कि सुबोध उनियाल पिछले साल कांग्रेस का हाथ छोड़ अन्य बाघी विधायकों के साथ बीजेपी में सामिल हो गये थे। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का करीब माना जाता है। देखना होगा कि उनियाल बीजेपी के बागी ओम गोपाल की चुनौती को कितना टक्प्कर दे पाते हैं।