Page 899

शराब माफिया और भ्रष्टाचार पर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने

0

शनिवार को सीएम के प्रवक्ता सुरेंद्र अग्रवाल ने भाजपा को शराब तस्करी व शराब सिंडिकेट के मुद्दे पर जोरदार तरीके से घेरा।उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट से पत्र के माध्यम से विजय बहुगुणा के उपर चल रहे शराब तस्करी के मुकदमें पर व्यंग करते हुए पूछा की क्या वो जानते भी है कि विजय बहुगुणा कौन हैं।

इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि भाजपा जैसी पार्टी में लोग शराब सिंडिकेट से जुड़े हुए है और काले धन से चुनाव लड़ने व जीतने का सपना देख रहें।उन्होंने कहा कि भाजपा का शराब माफियां से रिश्ता जगजाहिर है,2008 में चुनाव जीतने के बाद पहला काम भाजपा ने शराब को सरकारी ऐजेंसियों से छीनकर सिंडिकेट के हाथों में दे दिया।उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं 2016 में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद फिर बीजेपी ने यही किया।उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं से भी भाजपा के गहरे संबंध है और इसको छुपाने के लिए वो दूसरो पर आरोप लगाते हैं।शराब सिंडिकेट के दौर में चले हत्याओं के दौर में नमित नामधारी का नाम आया था जो राज्य मंत्री भी रहे हैं।उन्होंने कहा कि अब जब सारी स्थिति सामान्य है तो भाजपा के नेता आकर राज्य में चारधाम की योजनाएं बना रहे और बता रहें।

वहीं  बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पललटवार किया। पार्दे्वेटी प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने शराब सिंडिकेट के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस सामने से अपनी हार देख कर बौखला गई है और फिजूल की बयानवाजी कर रही है। चारधाम यात्रा के मुद्दे पर सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा लगाए गए आरोप पर देवेद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस को “आल वेदर” की परिभाषा ही नहीं पता पहले वो अपनी नालेज को अपडेट करें।इस बयानबाजी के माध्यम से कांग्रेस अपनी नाकामयाबी को छिपा रही। उन्होंने कहा कि चार धाम के लिए आए केंद्र सरकार से आए 1500 करोड़ के बड़े बजट का उपयोग कांग्रेस ने गलत जगह किया और अब वो अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए भाजपा की छवि पर चोट कर रहें।

बहरहलाल राज्य में मौसम तो ठंडा है लेकिन वहीं इन दोनों ही पार्टियों के बयानों से राज्य का राजनीतिक मौसम जरूर गर्मा गया है।

देवभूमि उत्तराखंड की मकरसंक्रांति है खास

0

मकरसंक्रांति त्यौहार साल के पहले त्योहार के रुप में दस्तक दे चुका है।देश के हर कोनों मे लोग हर्षों उल्लास से मेलों और त्यौहारों का आनंद उठा रहें हैं और देवोंभूमि उत्तराखंड में तो इसका अलग ही महत्व है।आजकल के आधुनिक समय में हर कोई इन त्यौहारों की अहमियत भूलता जा रहा लेकिन उत्तराखंड के मेलों और त्यौहारों जैसे कि गेंडी की कौथिकलोगों को फिर से जगाने और उनकी आत्मा को तरोताजा करने का काम करते रहती है।  

IMG_1929

दिन उगने के साथ ही बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ को पहाड़ों की राह पर चलतो देखा जा सकता है, जो एकसाथ पौड़ी गढ़वाल के दिल में बसी थाल नदी पर जाते हैं। मंकरसंक्रांति मनाने के लिए यह एक पारंपरिक स्थल है जो पिछले चार दशक से दो दिन के इस उत्सव के लिए मान्यता प्राप्त है। लगभग 40-45 गांव से 10किमी के आसपास के गांवों के करीब 2000 निवासी हर साल इस स्थल पर मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर एकत्रित होते हैं।खासकर के इन क्षेत्रों कि लड़कियां और बहुऐं जो लंबे समय से घर नहीं आती इस दिन को मनाने के लिए खासकर यहां आती हैं।

जो नई नवेली दुल्हन होती है जैसे कि निशा कहती है कि “वो पिछले एक साल से इस त्यौहार और इस मेले के आने का इंतजार कर रही थी ताकि वो अपने घर आ सके। आज जब वो अपने घर हैं वो बताती हैं कि हमारे लिए यह इसलिए भी खास है क्योंकि इसकी वजह से हम अपनी विवाहित बहनों और दोस्तों से मिल पाते हैं,यह त्यौहार हमारे लिए मिटिंग प्वाइंट का काम करता है।”

आंखो में चमक लिए भूमरी देवी गरम गरम जलेबी खाते हुए बताती हैं कि “यह मेला साल में एक बार आता है, और मैं इस मेले में अपनी बेटियों और बहूओं से मिलने आती हूं इसके बाद फिर वापस अपने घर चली जाती हूं जहां मैं अपने पालतू जानवरों और भेड़ो के साथ अकेले रहती हूं।”  

यहां के आम लोगों के लिए,इस तरह के मेले और त्यौहार रोज की दिनचर्या से हटकर कुछ अलग करने और उत्सव मनाने का जरिया होता है।यह दो दिन ऐसे होते है जब घर की औरतें और बच्चे तैयार होकर मेले का आनंद लेते है और खरीदारी करते हैं।इसके साथ ही वे मेलों में मौजूद अलग अलग तरह के पारंपरिक खाने का लुत्फ उठाते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मिलते हैं जिनसे शायद वो एक साल पहले इसी जगह और इसी समय पर मिले थे।

 

सोशल मीडिया पर प्रचार के चलते कांग्रेस-बीजेपी को कारण बताओ नोटिस

0

राज्य चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे राजनैतिक दलो के सदस्यों के अकाउंट्स और अन्य भी कई एकाउण्ट्स जांच के दौरान बिना प्रमाणीकरण के पाये हैं। इसे संज्ञान में लेते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने दोनों ही दलों के प्रदेश अध्यक्षों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि ‘‘प्रत्यक्ष रूप से यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है। कृृपया उक्त सन्दर्भ में अपना स्पष्टीकरण तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का कष्ट करें कि क्यों न आपके दल को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना जाय‘‘। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रमाणन के लिये गठित एडिशनल सी.ई.ओ. कमेटी द्वारा यह पाया गया कि विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया पर बिना किसी प्रमाणीकरण के प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसमें भारतीय जनता पार्टी से

  • अजय भट्ट,
  • सतपाल महाराज,
  • दिनेश सिंह पंवार,
  • अजय भण्डारी,
  • उमेश अग्रवाल,
  • भूपेश उपाध्याय,
  • प्रदीप बत्रा एवं
  • गणेश जोशी आदि शामिल हैं।

इसी प्रकार इंडियन नेशनल कांग्रेस से

  • हरीश रावत,
  • डाॅ. इंदिरा हृद्येश,
  • किशोर उपाध्याय,
  • सरिता आर्या,
  • तिलकराज बेहड़ आदि के सोशल मीडिया अकाउंट्स बिना किसी पूर्व प्रमाणीकरण के चलाए जा रहे हैं।

इसके अलावा जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमेटियों ने भी जनपदों में संचालित सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जा रही है और सम्बन्धित को नोटिस भी जारी किये गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक बार फिर सभी राजनैतिक दलो के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रचार-प्रसार से पूर्व अपने द्वारा संचालित एकाउण्ट्स का निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के पालन में पूरा विवरण देते हुए एम.सी.एम.सी. कमेटी से प्रमाणीकरण अवश्य करा लें, अन्यथा इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जा सकता है। 

विधान सभा चुनाव 2017 में फिल्म स्टार करेंगे प्रदेश में शिव सेना का प्रचार-प्रसार-गौरव कुमार

प्रेस वार्ता शिव सेना

13 जनवरी को शिवसेना उत्तराखण्ड द्वारा दर्शनी गेट स्थित होटल सिद्धार्थ पैलेस में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गयी थी जिसमे शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने बताया कि आने वाले 15 फरवरी, 2017 के विधान सभा चुनाव में पार्टी अपने पूरे दमखम से उतरने जा रही है। शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा की राज्य की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण मातृशक्ति एवं प्रदेश के युवाओं द्वारा आन्दोलनों एवं बलिदानों के माध्यम से हुआ, परन्तु राज्य प्राप्ति के बाद दोनों राष्ट्रीय दलों चाहे वह भाजपा हो या वह कांग्रेस हो गठजोड़ बनाकर राज्य को दोनों हाथों से लूटा गया, आज प्रदेश की क्या स्थिति है यह किसी से छिपी नहीं है।

उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने केवल उत्तराखंड को लूटने का काम किया हैं। दोनो ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। चाहे भाजपा हो या फिर कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने इस प्रदेश को देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश की लाईन में खड़ा कर दिया है ये किसी से छिपा नहीं है कि घोटालों की लिस्ट इतनी लम्बी है जैसे कि स्वास्थ्य का घोटाला, भर्ती में घोटाला, बीज घोटाला, स्टूजिया घोटाला, सिडकुल घोटाला, कुंभ घोटाला, स्टेडियम के निर्माण घोटाला, साड़ियों का घोटाला, दवाईयों का घोटाला,आपदा घोटाला, फ्लाईओवर निर्माण का घोटाला जैसे घोटालों की लाईन इतनी लम्बी है इन 16 सालों में दोनों दलों ने ये सब उपल्बधियां प्रदेश की जनता को दी हैं।

उन्होंने कहा कि शिव सेना 80 प्रतिशत समाज सेवा एवं 20 प्रतिशत राजनीति की दृष्टि से कार्य करती है और अब वह इस राजनीतिक गन्दगी (कांग्रेस व भाजपा) को साफ करने के लिए खुद चुनावी मैदान में कूदने को तैयार है। उन्होंने कहा कि शिव सेना भष्ट्राचार, पलायन, बेरोजगारी एवं राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को चुनावी मुद्दा बनायेगी।उन्होमने कहा कि नशे पर पाबंदी लगाने में दोनों ही सरकारें कमजोर साबित हुई हैं। सरकारों की नाकामी का ही नतीजा है कि आज पूरे प्रदेश में नश का कारोबार अपनी जगह बना चुका है।शिवसेना शीघ्र ही प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। साफ छवी वाले लोगों को ही पार्टी टिकट देगी तथा अगामी विधान सभा चुनाव में शिव सेना के वरष्ठि केन्द्रीय नेतागण तथा कई फिल्म स्टार प्रदेश में शिव सेना का प्रचार-प्रसार करेंगे।

पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश उप प्रमुख चैतन्य अनिल गोड, कुमाऊँ प्रमुख रूपेन्द्र नागर, प्रदेश महासचिव सतेन्द्र यादव,हल्द्वानी नगर प्रमुख सुनील गुप्ता, हरिद्वार जिला प्रमुख अशोक शर्मा, देहरादून जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, देहरादून महानगर अध्यक्ष आशीष सिंघल, नैनीताल से गोपाल सिंह कार्की, बद्रीनाथ से कुलदीप राणा, काशीपुर से महेन्द्र कश्यप, जसपुर से विनोद जैन, युवा सेना अध्यक्ष राहुल चैहान, मनमोहन साहनी, संजीव मैठाणी, मनोज वोहरा, रोहित बेदी, शिवम गोयल, अमन आहूजा, विजय गुलाटी, अरविन्द शर्मा, नितिन शर्मा, विशाल बेदी, राज नेगी समेत आदि शिव सैनिक मौजूद थे।

बीजोपी ने कांग्रेस के कालेधन के प्रचार पर ईसी से कि शिकायत

0

बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कांग्रेस के आचार संहिता के उल्लंघन के साथ दूसरे कई मुद्दों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कुछ इलाको में अभी तक कांग्रेस के बैनर लगे होने की शिकायत करते हुए बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की साथ ही प्रदेश में कई इलाकों में मौसम खराब होने के चलते नामांकन में आने वाली दिक्कतों को बताते देते हुए यह सुझाव दिया कि नामांकन तहसील स्तर पर किया जाना चाहिए।

बातचीत में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस द्वारा चुनाव में आईटी के प्रोफेशनल युवाओं को रोजगार देने की बात पर भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आपत्ति जतायी। बीजेपी का कहना है कि एक निजी चैनल में डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता हिम्मत सिंह बिष्ट ने कहा कि चुनाव में मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश के हर बूथ पर आईटी के 10 प्रोफेशनल वहीं, आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता के ऐसे बयान पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं और इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। साथ ही बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में 10854 बूथ हैं और इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने में जो खर्चा आएगा वो करोड़ों का होगा। ऐसे में कांग्रेस इतना धन कहां से लाएगी और क्या इसका हिसाब-किताब निर्वाचन आयोग को दिया जाएगा। साथ ही बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस अपने काले धन को चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल कर रही है। युवाओं को रोजगार देगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।

राधा रतूड़ी ने कहा कि जिन जिलों में अधिक बर्फबारी होती है उन जिलों में इस विषय में एक बार फिर विचार किया जाएगा और पूरा परीक्षण कर निर्णय लिया जाएगा।इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बीजेपी को मामले की जांच करने का भरोसा दिया है।

16 जनवरी को लेंगे राहुल कांग्रेसियों की क्लास

0

चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 16 जनवरी को उत्तराखंड पहुँचेंगे। वो ऋषिकेश पहुँचेंगे और यहाँ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। राहुल के यहाँ आकर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देने की भी उम्मीद है।

ग़ौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनावों में टिकटों के बँटवारे को लेकर काफ़ी हलचल मची हुई है। वैसे तो मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के भीतर एकजुटता की बात लगातार कह रहे हैं लेकिन शुक्रवार को  हल्द्वानी  में मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेसी नेताओं के विद्रोह ने कुछ अलग ही कहनी बयान की।गुरुवार को लालकुआं कांग्रेस के पूर्व प्रतयाशी हरेन्द्र बोरा ने कांग्रेस बूथ सम्मलेन का विरोध किया और पीडीऍफ़ के मंत्री हरीश दुर्गापाल को टिकट न दिए जाने की मांग भी की।दूसरी ओर सम्मलेन का बायकॉट किया और  मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के सामने लगाए गए मंत्री के खिलाफ नारे।

ऐसे में ये दिलच्सप होगा कि राहुल पार्टी में एकजुटता रखने के कितने गुर कांग्रेसी नेताओं को सिखा पाते हैं।

जीत गया तो नहीं थामूँगा किसी दल का हाथ: अनूप नौटियाल

प्नेस वार्ता अनूप नौटियाल

आम आदमी पार्टी के पूर्व राज्य संयोजक अनूप नौटियाल ने शुक्रवार को ये ऐलान किया कि अगर वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतते हैं तो वो कांग्रेस या बीजेपी किसी भी पार्टी का हाथ नहीं थामेंगे। नौटियाल ने बक़ायदा एक शपथ पत्र जारी कर के इसका ऐलान किया।

निर्दलीय पार्टी के उम्मीदवार अनूप नौटियाल ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बातचीत में अपना शपथ पत्र जारी किया जिसमें उन्होंनें यह दावा किया है कि वे चुनाव जीतने के बाद किसी बड़ी पार्टी जैसे भाजपा या कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाऐंगें।उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को और आगे बढ़ाऐंगे और जनता की परेशानियों का समाधान करेंगे।

अनूप नौटियाल ने कहा कि यह हलफनामा इस बात का प्रतीक है कि जनता मुझ पर भरोसा कर सकती है।

उत्तराखंड चुनाव के लिए हर कोई कमर कस रहा है और ऐसे में प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए आए दिन कोई ना कोई नया एलान हो रहा है। अनूप नौटियाल देहरादून कैंट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी मे हैं। नौटियाल इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्य संयोजक भी रह चुके हैं। लेकिन पार्टी के शीर्ष नेताओं से मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ी दी थी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

प्लास्टिक व प्लास्टिक से बनीं सामाग्री पर रोक, उल्लंघन करने वाले को देना होगा जुर्माना  

0
प्लास्टिक बैग पर रोक

 

उत्तराखंड में पॉलीथीन(डिस्पोजेबल प्लास्टिक) बन्दी के उच्च न्यायालय के 20 दिसम्बर 2016  के आदेश के सिलसिले में राज्य सरकार ने पॉलीथीन बैग, कप, ग्लास और पैकिंग सामग्री (मैटीरियल) की बिक्री, इस्तेमाल और भण्डारण पर पूर्णतया रोक लगा दिया है। सरकार ने न्यायालय को दिए शासनादेश में कहा है कि 11 जनवरी2017 से राज्य में पॉलीथीन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और उल्लंघन करने वाले को 5000/= रूपये का दण्ड भुगतना पड़ेगा। ग़ौरतलब है कि वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति अलोक सिंह ने गंगा की अविरलता और स्वच्छता बरकरार रखने संबंधी जनहित याचिका में पॉलिथीन पर रोक का आदेश दिया था।

इससे पहले फूड सेफ्टी और स्टैन्डर्ड आथोरिटी आफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने खाने की सामाग्री को अखबार में देने या पैक करने पर बैन लगाया था। एफएसएसएआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा थी कि अखबार में खाद्य पदार्थों को परोसने से या उसको स्टोर करने से अखबार की स्याही भोजन को दूषित कर सकती है, जिससे गंभीर रुप से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।उच्च न्यायालय के इस फैसले से पालीथिन व अखबार से होने वाली स्वास्थ्य सम्स्याओं के साथ पर्यावरण में इनके इस्तेमाल से हो रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

सरकार ने इस नियम की अनुपालन की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को सौंपी है।हाईकोर्ट को मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र में नगर आयुक्त और ईओ इसके लिए जिम्मेदार होंगे।ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत के एएमए और वन क्षेत्र में डीएफओ को इस नियम के अनुपालन का जिम्मा सौंपा गया है।

27वें कयाकिंग व कैनोइंग नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड के नाम और मैडल्स

0

इंदौर में चल रहे 27वे कयाकिंग व कैनोइंग नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।आज इस चैंपियनशिप का आखिरी दिन है और यू.के.सी.आर.के को आज भी खिलाड़ियों से पहले जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।अब तक इस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने तीनों कैटेगरी गोल्ड,सिल्वर और ब्राउंज में कई मैडल जीते हैं।

खिलाड़ियों के छठे दिन के मैडल इस प्रकार हैः

सब जूनियर लड़कों 500मीः

  • C1- गोल्ड – पीएच.रविकान्ता सिंह,
  • C2 सब जूनियर लड़कों – गोल्ड – एन.रिबास्न सिंह व सचिन कुमार।
  • c4 सब जूनियर लड़कों -गोल्ड – एन रिबास्न सिंह, सचिन कुमार, सचिन, रविकान्ता सिंह।
  • K1 सब जूनियर लड़कों – रजत – डबास को जमा करें।
  • K2 सब जूनियर लड़कों – रजत – वाई रमादा सिंह व सुमित डबास।
  • K4 सब जूनियर लड़कों – गोल्ड – वाई रमादा सिंह, मनदीप, अंकित कुमार व सौरभ कुमार।

जूनियर पुरुष 500मी. ः

  • C1 500 मीटर – रजत – -मनोज
  • C2 जूनियर पुरुष 500मी. – रजत – बादल कुमार एंड आर। दिनेश सिंह।
  • C4 जूनियर पुरुष 500मी. चांदी – -मनोज, आर्यन चौधरी, अमृत ज्याल्जों और धीरज कुमार।
  • K1 जूनियर पुरुष 500मी. – ब्राउंन्ज- सोनू कुमार।
  • K2 जूनियर पुरुष 500मी. – चांदी नितिन कुमार व शीनू कुमार।
  • K4 जूनियर पुरुष 500मी. – चांदी नितिन कुमार, शीनू कुमार, वाई रामांदा सिंह व सोनू कुमार।

सीनियर पुरुष 500मी. ः

  • C1 – ब्रांउन्ज- आरके.दिनेश सिंह।
  • C2 पुरुषों के 500मी. – ब्रांउन्ज- अमृत ज्याल्जों व आर्य चौधरी।

अब तक उत्तराखंड की टीम ने छठे दिन कुल 4 गोल्ड,7 सिल्वर और 3 ब्राउंज मेडल अपनी झोली में डाल लिये है।अभी और भी मुकाबले होने बाकी है और टीम का प्रदर्शन निरंतर अच्छा होने की वजह से ज्यादा से ज्यादा मैडल आने की उम्मीद है।यू.के.सी.आर.के की अध्यक्ष डा.अलकनंदा अशोक व सचिव मनोज रावत ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन और पदक जीतने पर बधाईयां दी और सभी खिलाड़ीयों को अच्छा खेलने के लिए शुभकामनाएं भी दी है।

सैनिक समाज दल को मिला एसी,सात उम्मीदवार उतारेगी 

सैनिक समाज पार्टी अध्यक्ष बलबीर सिंह परमार

उत्तराखंड में दूसरा विधानसभा चुनाव लड़ रही सैनिक समाज पार्टी ने सात सीटों पर उम्मीदवार उतारने कि घोषणा की है।सैनिक परिवारों के सहारे चुनाव में अपनी नैया खेने के फेर में लग रही यह पार्टी राज्य में और भी उम्मीदवार लड़ाना चाहती है।हालांकि भारतीय सेना से रिटायर अफसर और पार्टी अध्यक्ष बलबीर सिंह परमार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का दावा कर रहे हैं।उनके अनुसार समाज के हर क्षेत्र में काम कर रहे लोग सैनिक ही हैं फिर भी अपनी पार्टी का नाम उन्होंनें सैनिक समाज ही रखा है।इससे साफ है कि खुद पूर्व सैनिक होने के नाते वे सैन्य परिवारों में अपना आधार तलाश रहे हैं।

सैनिक समाज पार्टी साल 2012 में भी राज्य में पांच सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है।पार्टी ने 12 जनवरी को खासकर उत्तराखंड के गढ़वाल और मैदानी क्षेत्र की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बताएं हैं।इसकी घोषणा पार्टी अध्यक्ष ने प्रेस क्लब देहरादून में की। पार्टी का चुनाव चिन्ह्र एयर कंडीशनर यानि एसी है।

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार देश की सबसे बड़ी समस्या संसदीय लोकतंत्र है और जब तक इसमें परिवर्तन नहीं होगा अच्छे दिन की कामना करना गलत है।उन्होंने कहा कि राज्य में खामियों के लिए लोग अक्सर कांग्रेस और भाजपा को कोसते है लेकिन असली कुशासन के लिए दो और एजेंसियां जिम्मेदार है।पहला नौकरशाही और दूसरा राज्य में सिर उठा रहे छोटे छोट दल।हालांकि सैनिक समाज दल का भी कोई राज्य भर में आधार नज़र नही आ रहा।इसके बावजूद उन्होंने  दिशाहीन छोटी पार्टिंयों को कतई वोट नहीं डालने की जनता से अपील की। उनके अनुसार यह पार्टियां अपने फायदे के लिए जनता को गुमराह करती हैं और यह छोटी पार्टियां इक्का-दुक्का सीटें जीतनें पर सत्तारुढ़ दल से फायदे का सौदा कर लेती ।

पार्टी ने आज सात विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशीयों के नाम इस प्रकार हैः

  • यमनोत्री- शिव कुमार
  • देवप्रयाग- सीता राम रणाकोटी
  • नरेद्र नगर – उषा नेगी
  • सहसपुर- कर्नल नारायण थापा
  • डोईवाला- सूर्य प्रकाश लोधी
  • खानपुर- पल्लवी कुकरेती
  • लक्सर- ओम सिंह पंवार

पार्टी का दावा है कि वह निम्नलिखित मुद्दो पर काम करेगीः

  • स्थाई राजधानी का समाधान
  • सड़क,बिजली,पानी,स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार
  • परिवार कल्याण और सशक्तिकरण
  • पंचायती राज अथवा ग्रामीण सरकार एक्ट
  • समाजिक समारोहो मे शराब पर प्रतिबंध
  • स्वछत्ता और पर्यावरण के प्रति जागरुकता
  • भ्रष्टाचार पर लगाम
  • जन लोकतंत्र के लिए लोगों को जागरुक करना

प्रेस कांफ्रेन्स में पार्टी अध्यक्ष बलबीर सिंह परमार और कार्यकर्ता शूरवीर सिंह बिष्ठ,दौलत सिंह,विकास चौहान,सुरेंद्र सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।