Page 917

चुनावी माहौल में कैबिनेट ने लिये चुनावी फैसले: घोषणाओं की लगी झड़ी

0

राज्य में चुनावों ने दस्तक दे दी है। इसका अंदाजा अब सरकार के फैसलों से भी लगाया जा सकता है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रीमंडल ने कई लोकलुभावन फैसलों को हरी झंडी दिखाई।

उत्तराखण्ड कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसलों में

  • विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ियों को प्रत्साहन राशि बढ़ने का फैसला लिया गया फैसला।
  • होमगार्ड परिवारों के आश्रितों को भी दी जायेगी होमगार्ड विभाग में नौकरी।
  • बिना ब्रैंड वाले शहद को किया गया कर मुक्त।
  • श्रीनगर चौरास एवं टिहरी गढ़वाल में चल रही बिजली बनाने की समस्यों के चलते जो कमेटी की रिपोर्ट है जिसमे जीवीके कम्पनी की शर्तों पर जताई अप्रसन्ता, आवश्यक कार्रवई करने के लिए मुख्यमंत्री पर छोड़ा फैसला।
  • महात्मा गांधी रोजगार योजना में काम करने वाले कर्मचारियों के मानदेय में 5 प्रतिशत की वृध्दि पर लगी मूहर।
  • उधोग विभाग के निदेशालय और लघु एवं छोटे उद्योग के ढांचे को मंजूरी।
  • सरकारी गन्ना मिलों मे सुधार का काम किया जायेगा शुरू।
  • उत्तराखण्ड बद्रीनाथ मंदिर अधिनियम शनशोधन को मंजूरी,10 सदस्यों को और मिलेगी समिति में जगह।
  • उत्तराखण्ड नागरिक सुरक्षा अधीनस्थ नियमावली 2016 को मंजूरी साथ ही उत्तराखण्ड अग्निशमन अधीनस्थ नियमावली को भी दी गयी मंजूरी।
  • गन्ना का समर्थन मूल्य किया गया घोषित, अग्रिम प्रजाति के गन्ने का मूल्य रु317 प्रति कुंटल निर्धारित,सामान्य प्रजाति के गन्ने के लिए रु307 किया गया घोषित।
  • जानवरों की बीमारी की रोकथाम के लिए नियमावली को मंजूरी।
  • 6 नवम्बर को भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर शिक्षा विभाग को अम्बेडकर की जीवन पर प्रकाश डालने के लिए किया गया निर्देशित
  • वन दरोगा और डिप्टि रेंजर सेवा वाली नियमावली में शनशोधन, प्रमोशन में होगी आसानी।
  • भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव, हुडा के तहत किया जायेगा पुनर्वास का काम।

उत्तराखंड में 5.2 तीव्रता के भूकंप के बाद मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायज़ा

0

गुरूवार रात 10:28 बजे भारत नेपाल सीमा के करीब उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये।भूकंप का केंद्र धारचूला से करीब 26 किमी दूर था। ये झटके पिथौरागड़ के अलावा राज्य के कई इलाकों में जैसे कि चमोली, श्रीनगर इलाकों में महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 रही और जमीन से इसकी गहराई कम रही।

इस भूकम्प की पृष्ठभूमि में जनपदों में ऐसी स्थिति में तैयारियों के मद्देनज़र सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव अध्यक्षता में बैठक हुई। 

मुख्य सचिव  ने सभी जिलाधिकारियों को कहा कि भूकम्प की दृष्टि से उत्तराखण्ड संवेदनशील है। जिला प्रशासन को संभावित आपदा को देखते हुए

टावरों हेतु डीजल उपलब्धता, मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक सम्पर्क मार्ग, पैदल जंगल रास्तों, संवेदनशील स्कूलों, पुलो का चिन्हित कर सूची हर समय तैयार रखनी चाहिए, ताकि सम्भावित भूकम्प में सभी सहयोगी विभाग, एसडीआरएफ, स्वयं सेवकों, एनडीआरएफ, एन.जी.ओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयं सेवक आदि को सक्रिय किया जा सकें। तथा प्रभावितों को तुरन्त राहत दिलाई जा सकें। उन्होंने अस्पतालों में अतिरिक्त बैड, दवाईयों की उपलब्धता पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक जनपद आपदा रणनीति तैयार कर ले। उन्होंने आपदा से निपटने हेतु जनपदों में उपलब्ध उपकरणों, संचार माध्यमों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा सम्भावित आपदा में संचार माध्यमो में एक्टिवेशन के लिए कार्ययोजना, यातायात व्यवस्था, आई.आर.एस. सिस्टम की स्थिति, नोडल अधिकारियों के नामित की प्रगति पर जानकारी प्राप्त की। 

कमिश्नर गढ़वाल विनोद शर्मा ने कहा कि समस्त जिलाधिकारी सैद्धान्तिक एक्सरसाईज पूर्व से कर लें ताकि सम्भावित आपदा में मशीनरी को तुरन्त सक्रिय किया जा सकें। 

इस बैठक में अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह, सचिव आनन्द वर्द्धन, अमित नेगी, भूपिन्दर कौर औलख, आर.मीनाक्षी सुन्दरम, डी.एस.गब्र्याल, अपर सचिव सी.रविशंकर, नीरज खैरवाल आदि उपस्थित थे। 

एक बार फिर भाजपा नेताओं ने हरीश रावत सरकार पर साधा निशाना

0

भाजपा की परिवर्तन यात्रा अल्मोड़ा के सोमेश्वर पहुंची जहां पर कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य किया। यात्रा का नेतृत्व खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी और सतपाल महाराज कर रहें हैं।

केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मीडिया से बात करते हुऐ सभी राज्यों से अधिक बजट उत्तराखण्ड को दिया हैं, लेकिन राज्य सरकार उपभोग नहीं कर रही हैं। सोमेश्वर में भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि अब तक सबसे भ्रष्ट सरकार हरीश रावत की हैं,जिसने भ्रष्टाचार, माफियाओं को संरक्षण सहित राज्य का खजाना खाली कर दिया हैँ। अब जनता ने मन बना लिया हैं कि वह राज्य में परिवर्तन चाहती हैं।

वहीं सोमेश्वर से पूर्व विधायक रेखा आर्या ने भी राज्य की रावत सरकार पर हमला बोला और कहा कि हरीश रावत ने सोमेश्वर की जनता के साथ धोखा किया हैं, कभी भी रावत ने महिलाओं का सम्मान नही किया है।

इसके साथ ही पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि भष्ट्राचार और फीजूलखर्ची के चलते राज्य का खजाना खाली कर दिया गया है। पिछले महिने ही राज्य सरकार ने कर्जा लिया हैं, अब भाजपा आकर राज्य के हालातों को ठीक करेंगी।

बलूनी ने मुख्यमंत्री को दी चुनौती,कहा सार्वजनिक करें खातों का ब्योरा

0

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने मांग की है कि प्रधानमंत्री की तरह मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी अपना, अपने मंत्रियों, विधायकों, ओएसडी, पीआरओ और सलाहकारों के बैंक खातों का ब्योरा जनता के सामने रखना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड वर्तमान में देश का सर्वाधिक भ्रष्ट तंत्र से जूझ रहा राज्य है। कांग्रेस अपने बचे-खुचे शासित राज्यों से अपनी भ्रष्ट आवश्यकताएं पूरी कर रही है।

एक बयान में बलूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस राष्ट्रवादी अभियान का हिस्सा बनें और अपनी छवि को लेकर उठ रहे सवालों का सामना करें। मोदी सरकार ने काले धन के खिलाफ लड़ाई छेड़कर सभी को अवसर दिया है कि अपनी शुचिता व पारदर्शिता साबित करें। सीबीआइ का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत स्टिंग, विधायकों की खरीद फरोख्त, खनन आदि को लेकर आरोपों से घिरे हैं और जनता के कठघरे में हैं।

पंजाब जेल हमले का गहरा होता उत्तराखंड कनेक्शन

0

पंजाब के नाभा में दिनदिहाड़े जेल पर हुए हमले और कैदियों को फरार कराने की साजिश के तार उत्तराखंड से जुड़ते ही जा रहे हैं।दो दिन पहले ही देहरादून पुलिस ने राजधानी के एक घर  में छापेमारी कर के दो लोगों को गिरफ्तारकिया था। इस छापेमारी से ये बात सामने आई थी नाभा जेल में हुए हमले की साजिश देहरादून में रचि हो सकती है। वहीं इस मामले में एक और मोड़ बुधवारको उस समय आया जब पुलिस को रुड़की के पास एक थैले में से पंजाब पुलिस की वर्दी और अन्य सामान मिला। नारसन के मोहम्मदपुर के पास नारसन पिलिस कोएक बैग मिला। इस बैग की तलाशी लेने पर इसमें से पंजाब पुलिस की दो वर्दियां जिसमें से एक पर एच.सी.पी बलवंत और दूसरी पर हरजीत सिंह का नेम प्लेट लगा हुआ था। साथ ही पुलिस की दो बैल्ट, चार साफे भी बरामद हुए।

मामले की नजाकत को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस की हरिद्वार एसओजी की एक टीम को पंजाब रवाना कर दिया गया ताकि मामले की जल्द तह तक पहुंचा जा सके। पुलिस इस बरामदगी को पंजाब जेल हमलों से जोड़ कर छानबीन कर रही है। इसके चलते रुड़की और हरिद्वार में नाकेबंदी कर के तलाशी अभियान चल रहा है।

गौरतलब है कि सोमवार को देहरादून में हुई छापेमारी में पुलिस टीम को घर के अन्दर हथियार बनाने की सामाग्री मिली जिसमें  एक प्लास्टिक के डब्बे में 10 राउण्ड 7.62 एम0एम0 मिले, सैल, लौहे की गोलियां, मोबाईल फोन, इयर फोन और चार्जर, लौहे की रॉड, हथियारों को साफ करने के लिए फुलतुरू व ब्रुश, पेचकस, पलास, चिंदी, इलैक्टरौनिक कोम्पेक्ट स्केल (वजन मापने के लिए), ग्रिरिस आदि सामाग्री बरामद की गई, गुरविंदर के कमरे से सामान प्राप्त होने से ये साफ हो गया है कि वहां किसी बड़ी साजिश की तैयारी की गई है और आगे भी किसी बड़ी साजिश की तैयारी हो रही थी। इसके अलावा गुरविन्दर के कमरे से एक गत्ते के डब्बे में भारतीय निर्वाचन आयोग के प्लेन प्लास्टी आई0डी0 कार्ड-03 तथा, बिना प्रिंट हुए आधार कार्ड-123 मिले।इस मामले में पुलिस ने आदित्य  और गीता नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में फरार हुए गीता के पति सुनील की तलाश जारी है।

मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने थामा भाजपा का दामन

0

प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में हिमानी शिवपुरी को प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला, महामंत्री श्री नरेश बंसल, मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन आदि की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता दी गई।

 इस मौके पर हिमानी शिवपुरी ने कहा कि उत्तराखंड की होने के कारण हमेशा उनके मन में इस राज्य के लिए कुछ करने की इच्छा रही है। उन्होंने कहा कि मुम्बई में रहने के बावजूद उनका उत्तराखण्ड से सम्बंध बना रहा और कला के माध्यम से वे उत्तराखंड में भी सक्रिय रहीं।उन्होंने भाजपा में आने का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा की नीतियों को बताया। उन्होंने कहा कि राजनीति के माध्यम से सेवा करने के अधिक अवसर मिलते हैं क्योकि राजनीति का आयाम बड़ा है। उनका यह भी कहना था कि उत्तराखंड राज्य बने हुए 16 वर्ष हो गए लेकिन राज्य का जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हुआ।

 उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी  देगी वे उसे पूरा करेंगी। इस अवसर पर महामंत्री श्री नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीतियों से प्रभावित हो कर आज पूरे देश में लोग भाजपा की ओर आकृष्ट हो रहे हैं।  हिमानी शिवपुरी का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाजपा में आने से पार्टी को लाभ होगा। हिमानी ने साल 1984 में अब आयेगा मजा नाम की फिल्म से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होने पीछे मुड़ के नही देखा। वो परदेस, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, अंजाम जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

 चुनावी माहौल में नेताओं और कलाकारों का पार्टियों में आना जाना कोई नई बात नही है। हिमानी के आने से लंबे समय से भाजपा में महिला नेत्तृत्व की कमी के पूरा होने की उम्मीद पार्टी कर रही है। इसमें कोई संदेह नही है कि हिमानी ने फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है लेकिन राजनीति के मैदान में हिमानी और भाजपा का ये दाँव कितना सफल होता है इन सवालों के जवाब आने वाले चुनाव में ही मिल सकेंगे। 

कीर्तिनगर तहसील का उद्घधाटन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाऐं

0

मुख्यमत्री हरीष रावत ने 11वीं नवसृजित कीर्तिनगर तहसील का उद्घधाटन करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत 10 करोड 76 लाख 16 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया। जिसमें

  • उपजिलाधिकारी कार्यालय कीर्तिनगर के नव निर्मित भवन का लोकार्पण,
  • पौडीखाल से धौड़ियालधार मोटर मार्ग का नव निर्माण 6.00 किमी का लोकार्पण,
  • पौडीखाल से पाटावालागाॅंव मोटर मार्ग का पुर्न निर्माण सुधार
  • चुन्नीखाल-खागंचा का पुर्ननिर्माण एवं सुधार व डामरीकरण के द्वितीय चरण लम्बाई 6.00 किमी0 कार्य का षिलान्यास किया।  

इस अवसर पर उन्होने पांच हाई स्कूलों का इण्टर में उच्चीकरण की तथा दो जुनियर हाई स्कूलों का हाई स्कूल में उच्चीकरण की घोशणा की जिनमें कन्या हाई स्कूल मलेथा, राजकीय हाई स्कूल खोला-कडाकोट, हाई स्कूल डाॅंग तथा चैकी हाई स्कूल का इण्टर कालेज में उच्चीकरण तथा जूनियर हाई स्कूल, डडुवा, हिन्सरियाखाल व जूनियर हाई स्कूल उन्नाडा का हाई स्कूल में उच्चीकरण शामिल थे, मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक षिक्षको एवं सामाजिक कार्यकार्ताओं को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास के लिये  खेती, शिक्षा, शिल्पकारी व स्थनीय संस्कृति व पर्यटन ये चार क्षेत्र हैं जिनके विकास से प्रदेष का विकास होगा। 

इस अवसर पर क्षेत्र के विद्यायक व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवप्रयाग को जिला बनाने की माॅंग मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी साथ ही उनके विधान सभा क्षेत्र में की गई घोशणाओ पर धनराषि उपलब्ध कराने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्शण किया। 

सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम लगाने के लिये सिंगल विंडो सिस्टम जल्द एवं सख्ती से लागू हो : मुख्य सचिव

0

मुख्य सचिव रामास्वामी ने सचिव, राजस्व डी.एस.गब्र्याल को निर्देश दिए कि सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम स्तर के उद्योगों लगाने के लिये जमीन खरीदने की अनुमति जारी करने का अधिकार जिला स्तर पर दिये जाने के आदेश जल्द जारी करें। इसे जिला स्तर में लघु उद्योग लगाने के कार्य में तेजी आयेगी। मुख्य सचिव ने भूमि खरीदने की अनुमति की प्रक्रिया को टाइम बाऊंड करने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि सिंगल विंडो एक्ट के अन्तर्गत 15 दिन में भूमि खरीदने की सैद्धांतिक अनुमति का प्राविधान है, तथा एक माह में व्यवहारिक रूप से अनुमति दिये जाने के निर्देश दिये।

बुधवार को देहरादून में उत्तराखण्ड उद्यम एकल खिड़की सुगमता अधिनियम-2012 के अन्तर्गत गठित राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने ये बातों कहीं। 103 करोड़ की लागत की घरेलू गैस आपूर्ति परियोजना के प्रकरण पर मुख्य सचिव ने परियोजना को महत्वपूर्ण बताते हुए सचिव राजस्व को भगवानपुर, हरिद्वार में प्रस्तावित घरेलू कुकिंग गैस बाटलिंग प्लांट की इकाई स्थापना हेतु भूमि खरीदने की परमिशन जल्दी जारी करने के निर्देश दिये, तथा इन्डस्ट्री के सी.ई.ओ. को प्रोजेक्ट का विवरण उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्योग अनुमति से संबंधित बिजली, पानी, लो.नि.वि. आदि विभागों को निर्देश दिये कि नये उद्यमियों के प्रस्तावों को एकल खिड़की के माध्यम से स्वीकृत कर लिया जाए। 

इस बैठक में प्रमुख सचिव एम.एस.एम.ई. मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, आर.मीनाक्षी सुन्दरम, एम.डी.सिडकुल आर.राजेश कुमार, अपर निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल उपस्थित थे

अपनी ही बंदूक से चली गोली लगने से सिपाही की मौत

0

देहरादुन पुलिस लाइन में आज शाम एक सिपाही की गोली लगने से मौत हो गयी । हुकुम सिंह नाम के सिपाही की मौत अपनी ही राफाइल्स से चली गोली से हुई है

घटना स्थल पर पहुचे एसएसपी सदानंद दाते ने बताया है कि हुकुम सिंह की हालही में पुलिस लाइन में आमद हुई थी । वो आज ऋषिकेश किसी अपराधी को लेकर गए थे जिसके बाद लगभग 7 बजे वो पुलिस लाइन के क्वाटर गार्ड में बने शस्त्र गृह में अपने हथियार को जमा ही करा रहे थे की अचानक कारतूस निकलते वक्त मिस फायर हो गया और मौके पर ही 42 वर्ष के सिपाही हुकुम सिंह की मौत हो गयी

एसएसपी सदनानाद दाते का कहना है को फिर भी इस मामले की जाँच की जा रही है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है।परिवार को घटना की सूचना दे दी गयी है।और शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है।हुकुम सिंह की मौत के बाद उसके साथ ड्यूटी करने वाले तमाम सिपाहियो के साथ अधिकारियो को भी धक्का लगा है

मसूरी में चालीस दिन के अंदर 10 बार तेंदुए देखे गए, वन विभाग ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

0

बीते चालीस दिनों के अंदर मसूरी में तकरीबन 10 बार तेंदुए दिखने से यहां के स्थानीय लोग डरे हुए हैं। करीब एक हफ्ता भी नहीं हुआ है जब तेंदुए ने एक होटल के कर्मचारी पर हमला किया था, इतना ही नहीं कैम्टी टैक्सी स्टैंड के पास रहने वाले नंदलाल किशोर के घर से नजदीक आबादी वाले इलाके में दिन के उजाले में एक मादा तेंदुए को दो बच्चों के साथ देखा गया।

नंद लाल बताते हैं कि कल जब वह अपने घर दिन का खाना खाने जा रहे थे- “मै उनसे दो फीट दूर था जब मैंने तेंदुए और उसके दो बच्चों को देखा। मै अपनी जान बचाकर वहां से भागा इससे पहले की वह तेंदुआ मुझे देखता। सबसे डरावनी और सच्चाई वाली बात तो यह हैं कि मैं मसूरी में पला-बड़ा हुआ हूँ और आज तक मैंने ना तेंदुआ देखा था ना सुना था वो भी इंसानों के इतने पास और इतना निडर।”

इतनी जल्दी-जल्दी तेंदुए का इंसानों की बस्ती में दिखने के रिर्पोट ने फारेस्ट डिर्पाटमेंट के कान खड़े कर दिए हैं और वे जी जान लगा कर इस चार-पांच साल के तेंदुए और उसके बच्चों को ढूंढ़ने में लग गए है, इससे पहले की ये किसी के खतरे का कारण बने। डी.एफ.ओ साकेत बडोला ने सबको यह सुझाव दिया है कि

  • जिसको भी ये जानवर फिर दिखें वो ज्यादा खतरा ना लेते हुए तुरंत जंगल अधिकारियों को फोन करें ताकि वो कुछ मदद कर सके।
  • क्योंकि ये दानवर अधिकतर कूड़े के ढेर के पास देखें गये हैं ऐसे में कूड़े की प्रतिदिन सफाई के लिये नगर पालिका से कहा गया है।
  • वन विभाग ने सभी होटल व लाॅज मालिकों से आने वाले पर्यटकों को सावधान रहने के लिये कहा गया है।
  • साथ ही मसूरी नगर पालिका को स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था कराने के लिये भी कहा जा रहा है।

 वन विभाग ने तेंदुए और उसके शावकों को ढूंढने के लिये दो टीम गठित की हैं, जिसमें 4-5 अधिकारी हैं जो रात दिन ऐसे इलाकों में गश्त कर रहें हैं जहां तेदुओं को देखा गया है।साथ ही वन विभाग ने लोगों की मदद और तेंदुऐ की जानकारी देने के लिये हेल्प लाइन नंबप भी जारी किया है। ये नंबर है 91- 7088460960। वहीं डरे हुए स्थानीय लोग चाहते हैं कि वो तेंदुआ और उसके बच्चे इंसानों के इलाके से जितना दूर हो सके उतना दूर चले जाएं। पिछले कुछ सालों से “मैन ऐनिमल काॅनफिल्कट” जंगल, जानरों और इंसानी रिश्तों के लिये एक बड़ा मुद्दा बन के उभरा है।पर्यावरण के जानकार हमारे पहाड़ों मेंहो रही बेतरतीब विकास को एक बड़ा कारण मानते हैं जिसके चलते जानवरों की रिहाईश कादायरा छोटा होता जा रहा है और वो इंसानी बस्तियों की तरफ ज्यादा बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस तरह के वाक्ये इस मुद्दे को और बल दे रहे हैं।