Page 923

नैनीताल हुआ 175 साल का

0
rain saves naini lake

18 नवंबर को विश्व विख्यात नैनीताल 175वां जन्मदिन है।नैनीताल सन् १८४१ में शाहजहांपुर के चीनी व्यापारी पी बैरन व्दारा बसाया गया था।’नैनी’ शब्द का अर्थ है आँखें और ‘ताल’ का अर्थ है झील। झीलों का शहर नैनीताल उत्तराखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल है। बर्फ़ से ढ़के पहाड़ों के बीच बसा यह स्‍थान झीलों से घिरा हुआ है। इनमें से सबसे प्रमुख झील नैनी झील है जिसके नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा है। इसलिए इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है।

पौराणिक कथा के अनुसार शिव सति के जले हुए शरीर को कन्धे पर डालकर आकाश – भ्रमण करना शुरु कर दिया। ऐसी स्थिति में जहाँ – जहाँ पर शरीर के अंग गिरे, वहाँ-वहाँ पर शक्ति पीठ हो गए। जहाँ पर सती के नयन गिरे थे, वहीं पर नैनादेवी के रुप में उमा अर्थात् नन्दा देवी का भव्य स्थान हो गया। आज का नैनीताल वही स्थान है, जहाँ पर उस देवी के नैन गिरे थे। नयनों की अश्रुधार ने यहाँ पर ताल का रुप ले लिया। तब से निरन्तर यहाँ पर शिवपत्नी नन्दा (पार्वती) की पूजा नैनादेवी के रुप में होती है।

पिछले कई दशकों से नैनीताल सैलानियों की बीच पसंदीदा पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है।  इस बार कार्यक्रम तल्लीताल जीजीआईसी के प्रांगण में रहेगा । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ नगरवासी मौजूद रहेंगे। आयोजक दीपक बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होगा। उन्होंने नगरवासियों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। जन्मदिन पर पिछले वर्षो की तरह दर्जनों केक काटे जाएंगे। इस अवसर पर सर्वधर्म सभा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

मैं 41 साल की उम्र तक खेलना चाहता हूं: रोनाल्डो

0

हाल ही में रीयल मैड्रिड के साथ धमाकेदार डील साइन करने वाले फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा है कि वह 41 साल तक फुटबॉल खेलते रहना चाहते हैं। रोनाल्डो अभी 31 साल के हैं और आने वाले 10 सालों तक मैदान में सक्रिय रहना चाहते हैं।

रोनाल्डो ने रीयल के साथ अपना करार 2021 तक करवा लिया है। 2021 में रोनाल्डो 36 साल के हो जाएंगे। रोनाल्डो ने क्लब के साथ नया करार करते हुए क्लब और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके जीवन का एक अहम दिन है।

रोनाल्डो ने कहा, ‘मैंने अपने करार का नवीनीकरण किया है, लेकिन यह अंतिम नवीनीकरण नहीं है। मैं 41 साल की उम्र तक खेलते रहना चाहता हूं। पांच साल काफी लंबा अरसा होता है और इस दौरान मैं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’

नोटबंदी: सिर्फ 2 हजार के पुराने नोट बदलेंगे; शादी के लिए निकाल सकेंगे ढाई लाख

0

इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास 3 बड़े एलान किए-

  • ‘खाद-बीज के लिए किसान हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं।
  • शादी के लिए ढाई लाख तक निकाल सकते हैं। पैसे निकालते वक्त शादी का कार्ड दिखाना होगा।
  • बैंक से अब 2 हजार रुपए के पुराने नोट ही बदले जा सकेंगे।’ बता दें कि अभी तक बैंक से 4500 रुपए पुराने नोट बदले जा रहे थे।
  • ‘ग्रुप सी तक के गवर्नमेंट इम्प्लॉइज 10 हजार तक की सैलरी एडवान्स में निकाल सकेंगे। ये उनकी नवंबर की सैलरी में एडजस्ट हो जाएगा।’
  • ‘सभी एटीएम को अपडेट करने के लिए टास्क फोर्स एक रोडमैप तैयार करेगा। उम्मीद है कि काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।’
  •  वोटिंग की तरह पैसा बदलवाने पर लगेगी इंक इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा, ”कुछ लोग एक ही ग्रुप/लोगों को पैसा जमा करने के लिए बार-बार बैंक भेज रहे हैं। इससे लंबी लाइन लग जा रही है।”
  • मंदिर से जमा होने वाले पैसे पर नजर दास ने कहा, ”देश के मंदिरों और ट्रस्टों से जमा होने वाले पैसे पर नजर रखी जा रही है।”
  • जनधन खातों पर नजर सरकार जनधन खातों पर नजर रखे हुए है, ताकि इसमें कालाधन न जमा हो जाए, दास ने कहा, ”जनधन खाताधारकों से अपील है कि वे अपने अकाउंट का गलत इस्तेमाल करने से बचें। जनधन में एक बार में डिपॉजिट लिमिट 50 हजार है। कई खातों में अभी तक 49 हजार रुपए जमा हो चुके हैं। ऐसे खातों पर हमारी नजर है।
    जब इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो वे इस सवाल का जवाब टाल गए कि आखिर क्यों कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर 500-1000 के पुराने नोट नहीं ले रहे हैं।

देहरादून का मामा बना कंस, भांजे की बेरहमी से हत्या

0

देहरादून में मामा ने भांजे की बेरहमी से हत्या कर दी है। मामला कैंट थाना क्षेत्र के अनार वाला का बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है।

राजधानी देहरादून में एक मामा के भांजे की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक जब खुकरी से कईं वार करके हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, उस वक़्त आरोपी का बेटा भी घर में ही था। जांच में कईं चौकाने वाले खुलासे बताए गए हैं। सवाल उठ रहा है की बेटे ने क्यों आवाज़ नहीं सुनी और बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया।

घर में चारों तरफ खून ही खून पड़ा है। इसको देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की कितनी बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस ने सेना से रिटायर्ड आरोपी मामा मोहन को हिरासत में ले लिया है। मामला अवैध सम्बन्ध से जुड़ा बताया जा रहा है। एसपी सिटी अजय सिंह का कहना है कि जल्दी ही जांच पूर कर हत्या की वजह का पता लगाया जा सकेगा.

डेस्टिनेशन वेडिंग है आजकल युवाओं की पसंद, देखे भारत के कुछ बेहतरीन वेडिंग डेस्टिनेशन

0

अब शादी के लिए डेस्टिनेशन महत्वपूर्ण हो गया है। खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन पर शादी करने का शौक आम से लेकर खास परिवारों में बढ़ रहा है। खास बात यह है डेस्टिनेशन वेडिंग थीम के अंतर्गत होती है।

शहर उदयपुर वैसे तो हमेशा से ही अपने आकर्षण और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। लेकिन अब यह शहर शाही शादियों के लिए भी पसंदीदा बन गया है। ऐतिहासिक शहर की खूबसूरती की महसूस करने साथ आप यहाँ के शाही शादी को भी एन्जॉय कर हैं।

केरल हाउसबोट पर वेडिंग हरियाली, नारियल के पेड़, तटों पर दूर तक फैले पाम, पानी पर तैरती हाउसबोट, मंदिर, आयुर्वेद, झील, नहर, द्वीप यहां की पहचान है। दक्षिण भारत का यह राज्य आधुनिक होते हुए भी प्राचीन है। ये शहर जितना खूबसूरत है, यहां के लोग भी उतने सौम्य शालीन और मेहमान नवाजी पसंद करने वाले हैं। यहां की खास बात यह है की आप हाउस बोट पर शादी कर सकते हैं। चारों तरफ पानी ही पानी हो और धीमी गति से तैरती नाव और नाव में शादी। केरल हाउसबोट में शादी के लिए लोग देश विदेश से खूब आते हैं।

गोवा हर तरह की पार्टी और घूमने फिरने के लिए खास जगह है। आप भी अपनी शादी को खास बनाना चाहते तो गोवा के समुद्र तट पर अपनी शादी का आयोजन कर सकते हैं। गोवा अपने खूबसूरत समुंदर के किनारों और मशहूर स्थापत्य के लिए जाना जाता है। समुंद्र के किनारे बसे गोवा में कई ऐसे बीच हैं, जिनकी सुन्दरता किसी भी पर्यटक का मन मोह सकती है। आप प्रकृतिक नज़रों के बीच अपने जीवन के खूबसूरत पलों को यादगार बनाना चाहते हैं तो गोवा की तरफ रुख कर सकते हैं।

अंडमान और निकोबार द्वीप अगर आप शांति और एकांत में शादी करना चाहते हैं तो अंडमान-निकोबार द्वीप आपके लिए बेहतरीन है। यह भारत की सब से बड़ी अप तटीय यूनियन टेरेटरी है, जो भारत के दक्षिण में और बंगाल की खाड़ी के बीच है। 8000 वर्ग कि.मी में फैला यह द्वीप अपनी प्राकृतिक सौन्दर्य के यहां भारी मात्रा में सैलानी छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं। अंडमान और निकोबार नीला पानी, चांदी जैसे चमकदार सफ़ेद रेत और दूर दूर तक फैला पानी पानी के चारों और ऊंचे ऊंचे वृक्ष। इस खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन में शादी करने लिए काफी लोग आते हैं। यह शादी करना किसी सपने से कम नहीं है।

जोधपुर में रॉयल वेडिंग जोधपुर राजस्थान का गौरवमयी शहर है, जो खुद में इतिहास समेटे है। यहां एक से बढ़कर एक शाही महल हैं। जिनमें कुछ 5 स्टार होटल में तब्दील हो चुके हैं। यहां उम्मेद भवन, मेहरानगढ़ आदि विशाल महल हैं। अगर आप भी अपनी शादी को कुछ शाही अंदाज में यादगार बनाना चाहते हैं तो यह है बेस्ट डेस्टिनेशन, यहां आप शादी रचा सकते हैं। यहां के व्यंजन भी दुनिया में मशहूर हैं। यहां हर साल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हजारों लोग आते हैं। इस शहर को ‘सन सिटी’ और ‘ब्लू सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है। चमकीले धूप के मौसम के कारण इसे ‘सन सिटी’ कहा जाता है। ‘ब्लू सिटी’ नाम शहर के मेहरानगढ़ किले आसपास स्थित नीले रंग के घरों के कारण दिया गया है।

विधानसभा सत्र रहा हंगामे भरा

0

गैरसैण विधानसभा सत्र को लेकर आज विपक्ष ने गैरसैण में राजधानी बनाये जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया गैरसैण में सत्र सुरु होने के बाद राजधानी के मुद्दे को लेकर भाजपा के कुछ विधायको ने हंगामा शुरु किया लेकिन विधानसभा अध्य्क्ष ने उनकी बात को प्रश्न काल के बाद सुने जाने की बात कही जिस के बाद गैरसैण में प्रश्न काल शुरु हुआ जहां शिक्षा,परिवहन,सहित कई दूसरे विभाग के सवालो का जवाब सरकार के मंत्री देते नज़र आये।

सदन में प्रश्न काल के बाद विपक्ष ने ज़िलों की माग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया, विपक्ष के विधायक हंगामा करते हुए वेळ में आ गए और काफी देर तक विधानसभा अध्यक्ष विपक्षी विधयाको को अपनी जगह पर बैठने का अनुरोध करते रहे लेकिन विपक्ष के विधायकों ने उनकी बात को नहीं सुना हंगामे के बीच ही सरकार ने कई विधयेक सदन के पटल पर रख कर पास करवा लिए। नेता सदन ने विधानसभा में बोलते हुए कहा की सरकार विकास कार्यो के साथ साथ जनहित के मामलो पर अपना काम कर रही है लेकिन विपक्ष गैरसैण में अपनी राजनैतिक बयान बाज़ी को जिस तरह अंजाम दे रहा है वो कही भी जनहित नज़र नहीं आता 

उधर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा सदन में सरकार के समक्ष राजधानी के मसले पर अपनी बात स्पष्ट कर चुकी है और विपक्ष सरकार के राजधानी के हर फैसले का समर्थन करेगी, हालाकिं भट्ट ने सरकार पर गैरसैण के नाम से राजनीति करने की बात कही।

प्रश्नकाल के बाद सदन की कार्यवाही 03 बजे तक के लिए स्थगित की गयी, इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा ने नियम 310 के तहत राजधानी गैरसैण को लेकर चर्चा कराने की मांग की। जिसको विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से नामंजूर कर दिया गया। इससे नाराज विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन का बहिष्कार कर 18 नवम्बर की सदन की कार्यवाही में भी हिस्सा नहीं लेने की बात कही।

सदन से विपक्ष के वाक् आउट के बाद सरकार ने  सदन में सरकारी काम निपटाये और कई विधेयक को सदन के पटल पर रखा। इसके बाद सदन 04 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन जब 04 बजे शुरू हुआ तो वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने 1507 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। इसके बाद सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया

36 वें भारत-अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार व्यापार मेले में उत्तराखण्ड पैवेलियन का उद्घाटन

0

प्रगति मैदान नई दिल्ली में चल रहे 36 वें भारतअन्तर्राष्ट्रीय व्यापार व्यापार मेले में लगे उत्तराखण्ड पैवेलियन का उद्घाटन श्री नरेन्द्र बिंद्रा, अध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्प संख्यक कल्याण आयोग, श्री प्रदीप टम्टा, सांसद राज्यसभा, श्री महेन्द्र सिंह माहरा, सांसद राज्यसभा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस वर्ष व्यापार मेले की थीमडिजिटल इंडियारखी गयी है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से Ease of doing Business के अन्तर्गत की गयी रैकिंग में राज्य 96.13 प्रतिशत उपलब्धि के साथ ’’लीडर’’ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।  राज्य की ओर से मेले में 100 स्टाॅल स्थापित किए गए हंै, जिनमें उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सिडकुल, कौशल विकास मिशन, पर्यटन, उद्यान, विद्युत, सूचना प्रौद्यागिकी, वन आदि विभागों द्वारा आकर्षक स्टाॅल स्थापित किए गए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से टिहरी झील में निवेश के अवसर तथा ऊर्जा विभाग द्वारा Clean Energy- Green Energy पर विशेष बल दिया जा रहा है। सरकारी विभागों के साथ ही राज्य से परम्परागत खाद्य सामग्री जैसेअरसा, रोटना, बड़ी, बुरांश का जूस तथा पहाड़ी दाल आदि के स्टाॅल आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। राज्य के हथकरघा एवं हस्त शिल्प उत्पादों के बारे में भी लोगों में काफी उत्सुकता है।

इस वर्ष उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्त शिल्प विकास परिषद द्वारा हस्त शिल्प के समन्वित विकास एवं प्रोत्साहन के लिए संचालित कार्यक्रम के अन्तर्गत विकसित किए गए हस्त शिल्प उत्पादहिमाद्रिस्टाॅल पर लोगों के विशेष आकर्षण केन्द्र बने हुए हैं। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के 15 विकास खण्डों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के शिल्पियों द्वारा उच्च कुशल डिजायनरों के सहयोग से विकसित किए गए परम्परागत शिल्पों के आधुनिक डिजायन विकसित किए गए हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर क्षेत्र में लाग्रेन्डी, हरिद्वार, सी.जे.फूड, वैडिंग कम्पनी एवं नेस्ले, ऊधमसिंह नगर, आदि कम्पनियों द्वारा अपने उत्पाद प्रदर्शित किये गये हैं।

 

बैंकों में नई व्‍यवस्‍था लागू, अब बार-बार नहीं निकाल पाएंगे पैसा

0

नोटबंदी को लेकर लोगों में हो रही मारा-मारी अब शायद कुछ कम हो जाए। इसकी वजह बुधवार से नोट बदलने या कैश निकालने वालों की अंगुलियों में स्याही लगाई जाएगी, जिससे वह दोबारा बैंकों की लाइनों में लगकर भीड़ न बढ़ा सकें। यह निशान दाहिने हाथ की अंगुली पर लगाया जाएगा। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को ही इसका फैसला लिया है।

बैंकों के बाहर भीड़ कम करने को लिया फैसला
दरअसल, कई लोग लगातार रोजाना ही बैंकों की लाइन में लगकर भीड़ बढ़ाने का काम कर रहे हैं जिससे दूसरे जरूरतमंद लोगोंं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे बचने के लिए ही अब आरबीआई ने बैंकों में आने वालों की अंगुली में स्याही लगाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि आरबीआई ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि वह बार-बार पैसे निकासी के लिए बैंक न आएं। पैसा निकासी में आ रही दिक्कत पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का कहना है कि यह परेशानी 3 से 4 दिनों में दूर हो जाएगी।

लोगों को अफरा-तफरी न मचाने की सलाह
सरकार ने एक बार फिर से लोगों को अफरा-तफरी न मचाने की सलाह दी है। सरकार का कहना है कि बैंकों में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है, लिहाजा लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं जन-धन खातों में नकद जमा करने की सीमा 50 हजार रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही अब ऐसे खातों में 50 हजार से ज्यादा रुपये जमा नहीं कराए जा सकेंगे।

बैंकों के बाहर आज कुछ राहत
हालांकि बुधवार को बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन पहले की अपेक्षा कुछ कम लंबी दिखाई दे रही हैं। इसकी वजह एटीएम में पांच सौ के नोटों की निकासी को माना जा रहा है। वहीं जैसे-जैसे सरकार और आरबीआई इसको लेकर लगातार फैसले ले रही है और स्थिति पर निगाह रखे हुए है, उससे भी स्थिति कुछ सामान्य होने की दिशा में अग्रसर है। हालांकि कुछ राज्यों में बैंकों और एटीएम के बाहर पहले की ही तरह लाइनें देखी जा रही हैं।

चुनाव आयोग ने लिखा वित्त मंत्रालय को पत्र
बैंक में पैसा निकासी करवाने वाले लोगों की अंगुली में स्याही लगाने के सरकार के फैसले पर चुनाव आयोग का कहना है कि ऐसा करते समय आयोग के नियमों की अनदेखी न की जाए। आयोग ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि 19 नवंबर को पांच राज्यों में उपचुनाव होने हैं और सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बैंकों में नकदी जमा करने वाले लोगों को अमिट स्याही लगाने से इन राज्यों में मतदाताओं को समस्या न आए।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल, एम्स में चल रहा इलाज

0

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी किडनी फेल है और एम्स में डायलिसिस चल रहा है. सुषमा स्वराज ने कहा कि एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट चल रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण उनकी रक्षा करेंगे.

विदेश मंत्री को सात नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था और वहां डॉक्टरों की एक टीम उनका ख्याल रख रही है. कार्डियो थोरैकिक सेन्टर के प्रमुख बलराम एरान की निगरानी में सुषमा को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले एम्स के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि, ‘उनकी हालत स्थिर है. डायबिटीज की पुरानी बीमारी के कारण उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं. उनका डायलिसिस किया जा रहा है.’ माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन तक वह अस्पताल में ही रहेंगी. बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है.

सुषमा स्वराज पिछले 20 सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं. बीजेपी की 64 वर्षीय नेता को अप्रैल में भी एम्स में भर्ती किया गया था. तब उन्हें न्यूमोनिया और अन्य दिक्कतें थीं.

लग्जरी स्कूटर ‘वेस्पा 946’ भारत में लॉन्च, कीमत 12.04 लाख रुपये

0

इटली की टू-व्हीलर ब्रांड पियाजियो ने भारत में अपने दो नए स्कूटर ‘वेस्पा 946 इंपोरियो अरमानी’ और ‘वेस्पा 70वीं एनिवर्सरी स्पेशल एडिशन’ लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने वेस्पा 946 इंपोरियो अरमानी की कीमत 12.04 लाख रूपये (एक्स शो रुम, पुणे) रखी है। यह भारत में मौजूद सबसे महंगे स्कूटर में से एक है। वहीं वेस्पा 70वीं एनिवर्सरी स्पेशल एडीशन की कीमत 96,500 रुपये है।

बता दें कि इन स्‍कूटर्स को जि‍ओर्जि‍ओ अरमानी की 40वीं वर्षगांठ और पियाजियो ग्रुप की 130वीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च कि‍या गया है। कंपनी ने इसके लुक पर विशेष ध्यान दिया है। माना जा रहा है कि इसके डिजाइन को फैशन डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया है। सीट को लैदर फिनिशिंग दी गई है। साथ ही इसमें एल्यूमिनियम सिलिंडर ब्लॉक्स, लग्जरी एक्सेसरीज, इलैक्ट्रोनिक राइडिंग कंट्रोल्स दिए गए हैं।

पियाजियो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ स्टेफानो पिल्लई ने बताया कि “हमने भारत के लोगों के लिए अपने इस लग्जरी स्कूटर को पेश किया है। इसकी सबसे खास बात इसका क्लासिक और लग्जरी लुक है।”

वेस्पा 946 में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर यूनिट इंजन लगा है, जो 11.7 बीएचपी और 10.3 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 200 एमएम का डबल डिस्क ब्रेक दिया गया है। टू-चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम और 12 इंच के टायर भी स्कूटर में लगाए गए हैं।

ग्राहक इन स्कूटर्स को वेस्पा डीलर और पियाजियो के मोटोप्लेक्स पर खरीद सकेंगे।