कर्मचारियों और एसडीएम का निकला खून

0
708
काशीपुर की आईजीएल फैक्ट्री में कर्मचारियों और प्रबन्धन के अधिकारियों का खूब खून निकला, यही नहीं मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने भी खून निकला, जी हां काशीपुर की आईजीएल फैक्ट्री में बडे स्तर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जहां तीन सौ के करीब कर्मचारियों ने रक्तदान किया, यही नहीं इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी विनीत तोमर ने भी रक्त दान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

हर वर्ष कमपनी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें सैंकडों कर्मचारियों द्वारा सरकारी अस्पताल की मदद लेकर ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को पुरा जाता है। एम के राव ने बताया कि कम्पनी द्वारा हर साल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता है और हर कर्मचारी को स्वेच्छा से रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है, यही नहीं कर्मचारियों के परिजनों द्वारा भी रक्तदान शिविर में बडचढ कर भाग लिया जाता है।