मसूरी में आयोजित ”ब्लड डोनेशन कैंप” में उमड़ी भीड़

0
806

पहाड़ो की रानी मसूरी के होटल व्यवसाय के प्रेसिडेंट संदीप साहनी ने अपने पिताजी कुलदीप साहनी की याद में पिछले 6 साल से 31 मई को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया हैं। रोटरी क्लब मसूरी और आर.एन भार्गव इंटर कालेज के ओल्ड ब्यावज़ एसोसिएशन की मदद से हर साल साहनी परिवार इस कैंप का आयोजन करता है।

महंत इंद्रेश अस्पताल,देहरादून के डाक्टरों की टीम सुबह 9:30 से शाम तक सभी डोनर के लिए बेसिक सुविधाएं चाहें खून की जांच चाहें वह लिपिड प्रोफाइल या कोई और जांच हो, डाक्टर सुबह से शाम दिनभर तत्पर रहते हैं।

c5f1b3aa-0821-47d9-85ca-075dc5979b75

न्यूज़पोस्ट से खास बातचीत में संदीप ने बताया, ‘कि बीतते हुए हर साल के साथ ब्लड डोनरस की संख्या भी बढ़ रही है। साल 2011 में हमने 80 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया था जो पिछले साल यानि 2016 में 188 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया’। प्रांजुल अग्रवाल जो हर साल इस कैंप में ब्लड डोनेट करते अाये हैं कहते हैं, ‘यह एक बहुत नेक काम है, इसको करने से आप किसी और का भला तो करते ही है साथ-साथ अपना स्वास्थ भी ठीक रखते हो’।

शायद यह कम लोग जानते होंगे कि ब्लड डोनेट करने के कुछ फायदे भी होते हैं। ब्लड डोनेशन आपके शरीर के कोलेस्ट्राल को कम करता है, ब्लड सरकूलेशन को ठीक कर शरीर में आयरन के संचय को रोकता है।